दोस्तों करीबन 2 महीने से जबसे की ब्रिटेन से खबर आई है की एक भारतीय मूल का नागरिक ब्रिटेन का प्रधान मंत्री नियुक्त होने जा रहा है , तभी से google पर सबसे ज्यादा सर्च होने बाले लोगों में से 2 लोग है पहला बो खुद जो की ब्रिटेन का PM बन गए है , और दूसरी है उनकी पत्नी जी हा हम बात कर रहे हैं अक्षता मूर्ति [ akshata murthy ] की , जिनके बारे में जानने के लिए काफी लोग बहुत अधिक उत्साहित दिखाई दे रहे है , यदि आप भी गूगल पर देखे तो पिछले कुछ दिनों में इन दोनों को बहुत ही ज्यादा सर्च किया जा चूका है i तो आइये जानते है AKSHTA MURTI के बारे में –
BIRTH and EARLY EDUCATION –
दोस्तों इनफ़ोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी और RISHI SUNAK की WIFE AKSHTA MURTI का जन्म सन 1980 में हुबली शहर में कर्नाटक राज्य में हुई थी i उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बैंगलोर शहर के बाल्डविन गल्स हाई स्कूल से पूरी की AKSHTA शुरू से ही पढने में काफी होशियार थी i इसके बाद akshata murthy ने अपने पिता की तरह ही MBA किया i MBA करने के बाद बो अपने पिता के साथ ही उनकी बिजनेस में साथ देने लगे i इसी बिच में AKSHTA MURTI की मुलाकात RISHI SUNAK जी से होती है और यही से एक नै प्रेम कहानी की शुरुवात होती है i
AKSHATA MURTHY MARRIAGE LIFE –
दोस्तों AKSHATA MURTHY और RISHI SUNAK ने काफी समय तक एक दुसरे को समझने के बाद व माता पिता की फैसला के बाद इन्होने शादी करने का फैसला लिया और 30 अगस्त सन 2009 को शादी कर लिए i दोस्तों शादी पूरी तरह से भारतीय रीती रिवाजों के साथ भारत में ही संपन्न हुई i AKSHATA MURTHY और RISHI SUNAK के 2 बच्चे भी है जिनका नाम कृष्णा और अनुष्का है i
AKSHATA MURTHY FAMILY-
AKSHATA MURTHY के परिवार में उने पति और 2 बेटियां है , जिनके साथ बो विदेश में ही रह रही है i इसके साथ ही उनके सास ससुर व मातापिता भी है i akshata murthy ब्रिटेन में रह कर ही अपना business संभल रही है i
AKSHATA MURTHY NET WORTH –
- दोस्तों akshata murthy ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है i इनकी सम्पति की बात अगर भारतीय रुपयों में करे तो करीब 3 हजार करोड़ रूपये की इनकी नेट वर्थ है i
- akshata murthy के पिता एक बहुत बड़े व्यापारी है , अपने पिता की तरह ही AKSHATA MURTHY भी एक सफल BUSINESSWOMEN और अमीर है i
- AKSHATA MURTHY पेशे से एक वेंचार्ष केपेलिस्ट है ,जिनका बिजनेस कई देशो में फैला हुआ है i रिकॉर्ड के मुताबिक AKSHATA MURTHY के पास कुल 430 मिलियन डॉलर की संपत्ति है i
- AKSHATA MURTHY का अपने पिता की कंपनी में भी हिस्सेदारी है , is बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की उन्हें इनफ़ोसिस से तक़रीबन 12-14 करोड़ रूपये सालाना की डिविडेंड मिल जाती है i
AKSHATA MURTHY HUSBAND ( RISHI SUNAK ) –
ऋषि सुनक अभी दिवाली 2022 में ही ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बने है , जो की 2 साल से बहुत ज्यादा ही चर्चित थे PM बनने की सम्भावना को लेकर के i
ऋषि सुनक के माता -पिता भारतीय मूल के पंजाबी थे i इसके बाद बोरोजगार के सिलसिले में केन्या में जा कर के बस गए थे i इसके बाद उनका परिवार बही रहने लगा i
12 मई सन 1980 को को साऊथ हम्प्टन में ऋषि का जन्म हुआ i ऋषि शुरू से ही राजनीती में जाने के लिए उत्सुक थे i अतः उन्होंने अपनी पढाई ख़त्म करने के बाद कुछ कम्पनियाँ शुरू किये और बन्हा उनका मन नहीं लगा जिसके बाद बो राजनीती में उतर गए i
RISHI SUNAK ने ब्रिटेन के विनचेस्टर कालेज से राजनीती विज्ञानं की पढाई की इसके बाद आगे की पढाई करने के लिए वो ऑक्सफ़ोर्ड UNIVERCITY चले गए i
ऑक्सफ़ोर्ड में पढने के बाद बो स्टैनफोर्ड UNIVERCITY गए जन्हा पर उनकी दोस्ती AKSHATA MURTHY से हुई और धीरे धीरे बही हुआ जो हमारे साथ होता है यानिकी बो दोस्ती प्यार में बदल गई i
जरुर पढ़ें –
COMMODITIS AND ETF क्या है- COMMODITIES ETF-DEFFINITION, UNDERSTANDING IN INDIA
FAQ –
QUES 1. AKSHATA MURTHY कोण है ?
ANS – AKSHATA MURTHY एक भारतीय business वोमेन है जो की बहुत सफल और NR MURTHY की बेटी है जो की इनफ़ोसिस के founder है i AKSHATA MURTHY , RISHI SUNAK जो की ब्रिटेन के PM है की पत्नी है i
QUES 2. AKSHATA MURTHY की NET WORTH कितनी है ?
ANS – आंकड़ों के मुताबिक AKSHATA MURTHY की कुल NET WORTH 430 मिलियन डॉलर है जो की भारतीय रुपयों में लगभग 3 हजार करोड़ रूपये होते हैं i
QUES 3. RISHI SUNAK की WIFE कौन है ?
ANS – AKSHATA MURTHY जी RISHI SUNAK की WIFE है i
QUES 4. AKSHATA MURTHY की शादी कब हुई थी ?
ANS – अक्षता मूर्ति की शादी 30 अगस्त सन 2009 में RISHI SUNAK से हुईं जो की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री है i
QUES 5. अक्षता मूर्ति की DAUGHTER बेटी कौन है ?
ANS – अक्षता मूर्ति की 2 बेटियां है जिनका नाम कृष्णा और अनुष्का है i
दोस्तों हम आप लोगों के लिए SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTROLER