CRYPTOCURRENCY IN HINDI .
CRYPTOCURRENCY IN INDIA
VALUE OF CRYPTO CURRENCY
CRYPTO CURRENCY-
कैसे काम करती हुई?
आसान भाषा में कहें तो एक्सपर्टस के अनुसार CRYPTO CURRENCY डिजिटल कैश (DIGITAL MONEY ) है, जो कम्प्यूटर एल्गोरिदम पर बनी है यह सिर्फ DIGIT के रूप में कंप्यूटर पर या ऑनलाइन दिखती है , इस पर किसी भी देश या सरकार का कोईलिस नियंत्रण नहीं है।”
क्रिप्टो करेंसी दरअसल, वित्तीय लेनदेन का एक जरिया हूँ। यह पूर बिल्कुल हमोर देश की भारतीय रुपया और अमेरिकी डालर के समान, फर्क सिर्फ इतना है कि CRYPTO CURRENCY दिखाई नहीं देता, इसे आप TOUCH नहीं कर सकते हैं। इसलिए इसे डिजीटल करेंसी कहा जाता हैi
मेरी राय –
क्रिप्टो करेंसी एक भूत की तरह हैं, जिसे “देखा किसी ने नहीं है, बस सुना सबने है। जिस प्रकार भूत के होने की गारंटी कोई नहीं दे सकता, उसी प्रकार क्रिप्टो करेंसी के होने की गारंटी कोई नहीं दे सकता i
1.क्रिप्टो करेंसी वह करेंसी है जो दीखता किसी को नही है ,पर देखना हर कोई चाहता है I
2 .जो मिलती किसी को नही है पर पाना हर कोई चाहता है I
3.दोस्तों क्रिप्टो करेंसी वह करेंसी है, जिसके बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा इसके चक्कर में मत पड़ना
नही ये आपको कंगाल बना देगी।
Cryptocurrency Value
Value – अगर बात करे Crepto की तो इस Value Physical Currenies से कहीं ज्यादा है | और कुछ TOP क्रिप्टोकरेंसी की Value तो डॉलर से भी हजारों गुना ज्यादा है । लेकिन एक सच यह भी है कि यह इसकी Value स्थिर नहीं रहती।
यानि की Cnepto turrency Manket में बहुत ही तेजी से उतार-चढ़ाव होता है। जिससे इसकी कीमतें दिन में कई बार बदलती है। Cingpe Corneney कैसे काम करती है. क्रिप्टोकरेंसी असल में Block Chain के माध्यम से काम करती है, यानि की इसके लेनदेन की रिकॉर्ड रखी जाती है। साथ ही पावरफुल कम्प्यूटर्स द्वारा इसकी निगरानी की जाती है जिसे Crypto Currenoy Minivg कहा जाता हूँ। और जिनके द्वारा यह Mining की जाती है, उन्हें Miners (माइनर्स) कहा जाता ह जब Crypto Currency में कोई Transaction होता है। तो उसकी जानकारी Biockchain में दर्ज की जाती है। यानि की उसे एक Blodk में रखा जाता है। का काम Miness का होता है। इसके लिए वे एक Crepto Cumsnneygraphic पहेली को हल कर Block कि लिए उचित hash Code & ढूँढते हैं।
Cryptocurrency में Invest कैसे करें?-
Cryptocurrency में आप आज के समय में बहुत आसानी के साथ Invest कर सकते है। हालाकिं आज से कुछ समय पहले Cryptocurrency में इन्वेस्ट करना बहुत मुश्किल होता था। लेकिन आज के समय में Internet पर कई ऐसी वेबसाइट और App मौजूद है, जहाँ पर आप Cryptocurrency में Invest कर सकते है। लेकिन इनमे से भी आपको एक सही प्लेटफार्म को चुनना बहुत ज्यादा जरुरी है। अगर हम Best Cryptocurrency Investment App in India की बात करें, तो
COINDCX
WAZIRX
ऐसे ही बहुत सारे APP है
TOP CRYPTOCURRENCY –
हम Top Cryptocurrency की बात करते है, तो हमारे मन में सबसे पहले एक ही बात आती है, Bitcoin इसके बारे में लगभग हर वो व्यक्ति जानता है, जिसे Cryptocurrency के बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी है। लेकिन आपको बता दें, की Bitcoin के अलावा भी पूरी दुनिया में बहुत सारी Top Cryptocurrency है। इन Cryptocurrency के बारे में आपको शायद पता ना हो। तो आइये जानते है Top Cryptocurrency List के बारे में पूरी जानकारी –
- Bitcoin (BTC)
CRYPTOCURRENCY में सबसे ज्यादा प्रचलित Bitcoin की शुरुआत सन 2009 में Satoshi Nakamoto के द्वारा की गयी थी। यह दुनिया की सबसे पहले Cryptocurrency थी, जिसने सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त की थी। Bitcoin से पहले भी कई Digital Currency को बनाया गया था, लेकिन उनमे से कोई भी Bitcoin की तरह Popular नहीं हुई। 1 BITCOIN की कीमत अभी 15,36,740 .37 भारतीय रुपया है
2.ETHEREUM –
ETHEREUM यह दूसरी सबसे ज्यादा प्रचलित CRYPTOCURRENCY है ,जिसे ETHER के नाम से भी जनि जाती है .इसकी शुरुवात सन 2015 में हुई थी तथा अब तक इसकी वैल्यू 7000 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ चुकी है i
3 . Tether (USDT)
Tether Cryptocurrency की शुरुआत सन 2014 जुलाई में की गयी थी। शुरूआती में इस Cryptocurrency का नाम Realcoin था। लेकिन बाद में इसका नाम Tether रख दिया गया था। Tether एक स्थिर Cryptocurrency है, इसका मूल्य हमेशा एक डॉलर के बराबर होता है। इस Currency को एथेरियम और बिटकॉइन ब्लॉकचैन पर होस्ट किया जाता है। इस क्रिप्टोकरेंसी का टोकन टीथर लिमिटेड द्वारा जारी किये जाते है, यह एक हांगकांग की कंपनी है।
4 . Polygon (MATIC)
Polygon Cryptocurrency को 2017 में बनाया गया था। यह Protocol and Framework के साथ Blockchain Network को कनेक्ट करने के लिए एक ढांचा है। इस कंपनी की स्थापना संदीप नेलवाल, अनुराग अर्जुन, जयंती कनानी, और मिहेलो बजेलिक द्वारा की गयी थी।
CRYPTOCURRENCY PROFIT –
क्रिप्टोक्यूरेंसी के फ़ायदे: क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जिसे आप किसी भी देश में इस्तेमाल कर सकते हैं। क्रिप्टो करेंसी की कीमत सभी देशों में एक बराबर होती है क्योंकि इस पर किसी भी देश का नियंत्रकं नही है
CRYPTOCURRENCY LOSS –
बिट कॉइन एक डिजिटल करेंसी है और इस पर किसी भी देश की सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है इसलिए इसके भाव में ज्यादा उछाल्या ज्यादा गिराव आ सकता है और यह ऐसा कारण है जिस कारण से अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते हैं तो आपको फायदा जितना हो सकता है उससे ज्यादा नुकसान भी हो सकता है।
क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी करेंसी है जो कि 2 लोगों के बीच में उपयोग की जाती है इस कारण से इस करेंसी के उपयोग से किसी भी गलत प्रकार के कार्य भी किए जा सकते हैं जैसे कि हथियार खरीदने में क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल किया जाना या ड्रग खरीदने में क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल किया जाना और यही एक कारण है जिस कारण से सभी देशों की सरकार क्रिप्टो करेंसी खरीदने से हर एक नागरिक को मना करती है।
क्रिप्टो करेंसी की सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर आपका क्रिप्टो करेंसी अकाउंट एक बार हैक हो जाता है तो आप अपनी क्रिप्टो करेंसी को वापस नहीं पा सकते क्योंकि अगर किसी व्यक्ति ने एक बार आपके क्रिप्टो करेंसी अकाउंट को हैक कर कर उसका ट्रांजैक्शन कर लिया तो ट्रांजैक्शन किए हुए कॉइन कभी वापस नहीं आते।
दोस्तों मेरे तमाम जाँच व् सभी जानकरी को जुटाने के बाद एक ही निष्कर्ष निकलता है बो ये है की आपके पैसे का उपयोग आपको पता ही नही चलता की कान्हा हो रहा है ,कौन क्र रहा है ,हमारा पैसा किस चीज में उपयोग हो रहा है i
कई मामलों में तो यंहा तक खुलाशा हुआ है की क्रिप्टो का उपयोग MONEYLONDRING ,व् DRUGS SUPPLY जैसे ILIGLE कामों में उपयोग किया जाता है ,तो मेरा आपसे सवाल है की क्या हम क्रिप्टो में अपना पैसा लगाकर इलिग्ल्र कामों को बढ़ा रहे है ?
इसकी प्राइस में अचंभित कर देने वाली ग्रोथ हुई है पिच्च्ले कुछ सालों में परन्तु हमने लोगों को इससे लोस होते हुए ही देखा है .
FINALLY निष्कर्ष यही है की में अपना पैसा क्रिप्टो में कभी भी नही लगाया न ही लगाऊंगा और यह सर्कार की और से भी अवैध्य है i
दोस्तों हम आप लोगों के लिए स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTRLER