DR.VIVEK BINDRA BIOGRAPHY IN HINDI
DR VIVEK BINDRA
BINDRA SIR
BADA BUSINESS
BB JUNIOR
BOUNCE BACK
BCP
LTM
IBC
विवेक बिंद्रा ,शायद ही हमारे देश में कोई होगा जो डॉ विवेक बिंद्रा जी को नही जानता होगा .एशिया के टॉप MOTIVATIONAL SPEAKER और BUSINESS कोच के साथ साथ एक बड़े बिज़नस मैन भी है जिनके आज बहुत सारे स्टार्टअप हैं ,जो की करोंडो में प्रॉफिट जनरेट कर रहीं है .इनकी STARTUPS BADA BUSINESS ,BB JUNIOR,BOUNCE BACK,BCP ,LTM,IBC जिनके बारे में हम आज बात करेंगे .
दोस्तों आज बो भले ही करोंडो में खेल रहे है परन्तु उनकी संघर्ष की कहानी बड़ी ही दिल दहला देने वाली है ,जरा सोचिये उस 2.5 साल के बच्चे के बारे में जिसके पिता का देहांत हो जाए और माँ दूसरी शादी कर ले .
डॉ विवेक बिंद्रा जी की जीवनी ,परिवार,जन्म,शिक्षा,स्टार्टअप ,बुक्स,अवार्ड,नेटवर्थ
WHO IS DR VIVEK BINDRA विवेक बिंद्रा कौन है –
डॉ विवेक बिंद्रा एक प्रसिद्ध्य व सफल बिजनेस मेन ,YOUTUBER ,MOTIVATIONAL SPEAKER ,BUSINESS COACH और लेखक हैं .विवेक बिंद्रा जी BADA BUSINESS .COM के FOUNDER और CEO हैं.
बिंद्रा जी की खासियत है की बो किसी को भी चाँद मिनटों में अपना दीवाना बना लेते है ,अपनी जिन्दगी से निराश परेशान आदमी हो या कोई भी कंपनी उन्हें इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए उनके दिमाग में 2 मिनट में आईडिया आ जाता है की करना क्या है ,
इसी गुण के कारण YOUTUBE पर इनके लगभग 2 करोड़ SUBSCRIVER हैं व सभी सोशल मीडिया को मिलकर लगभग 7 करोड़ से भी ज्यादा फोलोवेर्स है.
VIVEK BINDRA BIRTH & FAMILY-
दोस्तों डा विवेक बिंद्रा जी का जन्म 5 अप्रेल सन 1982 को न्यू दिल्ली में हुआ था जिसकी आपको पता है इनके मातापिता बचपन से ही नही थे .इन्होने अपने चाचा के साथ रह कर स्कुल की पढाई पूरी किया.
EDUCATION –
इसके बाद इन्होने दिल्ली में ही सेंट जेवियर कॉलेज से BBA किया इसके बाद AMITY UNIVERCITY से MBA किया .
VIVEK BINDRAS WIFE & CHILDREN –
डा विवेक बिंद्रा जी ने अभी हाल ही में कुछ साल पहले शादी किया है ,उनकी पत्नी का नाम गीता सबरबाल है ,व एक बेटा है जिसका नाम माधव बिंद्रा है .
DR VIVEK BINDRA EARLY LIFE & CARRIOR-
दोस्तों ये सच है की वर्तमानPRESENT को देख कर कोई भविष्य FUTURE का अंदाजा नही लगा सकता,उसी प्रकार वर्तमानPRESENT को देखकर कोई भी आदमी किसी कभी भूतकाल PAST का अंदाजा भी नही लगा सकता ,ये कथा बिंद्रा जी के उपर बिलकुल सही जमती है .
दोस्तों एक समय था जब VIVEK BINDRA फूटपाथ पर डिक्सनरी बेचना पड़ता था ,साथ ही ये छोटे बच्चों को टयूसन पढाया करते थे .क्या किसी को अंदाजा रहा होगा की बही बालक आगे चल कर बड़े बड़े व्यापारियों को बिजनेस का कोचिंग देंगे.
TOILET CLEANER LIFE VIVEK BINDRA –
दोस्तों अपने शुरुवाती संघर्ष के दिनों में जब इनके पास ऑफिस नाम से सिर्फ एक कमरा था ,उसी में अटेच LET BATH .उस टाइम बिंद्रा जी के पास छोटे छोटे CLIENT हुआ करते थे और एक दो ही OFFICE WORKER थे ,ये ओफ्फिस में कम करने बाले लोग ऑफिस की गंदगी की वजह से छोड़ कर न चला जाएँ इसीलिए बिंद्रा जी कर्मचारियों से पहले ऑफिस आते और सामने की नल से दोनों हाथों में झुलाकर पानी लेट ऑफिस में झाड़ू पोंछा करते और लेट बात की सफाई अच्छे से करते और कर्मचारियों के आने से पहले ये सब करके फुर्सत होकर तैयार जाते ,जिससे की उन्हें पता न चले और लगे की साफ सफाई वाला अलग से आता है .परन्तु बिंद्रा जी के स्ट्रगल के समय था की पैसे ही नही रहते थे .
VIVEK BINDRA SUCCESS
जब बिंद्रा जी सफल हुए –
डॉ विवेक बिंद्रा की कंपनी का नाम bada business है. इसके साथ ही ये समय समय पर कई प्रोग्राम्स करते रहते है. ऐसा ही एक इनका प्रोग्राम bounce back ने काफी सफलता प्राप्त की. साथ ही एक प्रोग्राम लीडरशिप फनल को भी अच्छी खासी सफलता मिली. हाल ही में उन्होंने एक और प्रोग्राम (एवरीथिंग एंटरप्रेन्योर) लॉन्च किया है. इसके बाद इन्होने यूट्यूब चैनल भी शुरू किया. शुरू में उनके ज्यादातर वीडियो अंग्रेजी में थे जो भारतीय दर्शकों के लिए एक बड़ी समस्या थे.
2016 के बाद विवेक बिंद्रा समझ चुके थे कि, अगर उन्हें इंडियन ऑडियंस तक पहुंचना है तो हिंदी में वीडियो बनाने होंगे और उन्होंने ऐसा ही किया. जैसे ही उन्होंने हिंदी में वीडियो बनाना शुरू किया, दमदार कंटेंट के जरिए, उनके वीडियो यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल होने लगे. साथ ही विवेक बिंद्रा न केवल भारत बल्कि दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस ट्रेनिंग यूट्यूब चैनल के मालिक बन गए. आज उनके यूट्यूब पर मिलियन्स फोलोवर्स है. bada
डॉ विवेक बिंद्रा ने एक और नाम “पाथ फाइंडर” भी दिया है ताकि वह कई कंपनियों के सीईओ और एंटरप्रेन्योर को सही रास्ता दिखा सकें और बता सकें कि बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाया जाए. उनकी खूबी यह है कि उनकी सलाह से कभी किसी का नुकसान नहीं हुआ, बल्कि फायदा ही हुआ है. वह हमेशा व्यवसाय को उच्च स्तर पर ले जाने की सलाह देते हैं और यह भी बताते हैं कि इसे कैसे किया जा सकता है.
डॉ. विवेक बिंद्रा को उनके मोटिवेशन और दिशा-निर्देशों के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. उन्हें मार्शल गोल्डस्मिथ की वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस में एशिया में सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व प्रशिक्षक (best leadership trainer) का पुरस्कार मिला है. बिंद्रा जी ने हाल ही में बड़ा बिजनेस नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया है, जिसमें वे बिजनेस ग्रोथ और बिजनेस के बारे में सब कुछ बताते हैं. bada business app के माध्यम से बहुत कम फीस में लोगो को ट्रेनिंग दे रहे है. यह खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए किया गया. फिलहाल विवेक बिंद्रा की टीम में 500 से ज्यादा सदस्य है.
VIVEK BINDRA NETWOTH-
लगभग 50 करोड़
DR VIVEK BINDRA & बड़ा बिज़नस STARTUP –
LTM (LIFE TIME MEMBERSHIP )
BCP (BUSINESS COACHING PROGRAM )
LFP (LEADERSHIP FUNNLE PROGRAM )
BB JUNIOR
1 .IBC PRO
IBC (INDEPENDENT BUSINESS CONSULTANT )- 2.IBC PRIME
दोस्तों इनकी और भी बहुत सारी सर्विसेज हैं जिसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो कमेंट करे ,हम आपको पूरी जानकारी देंगे .
दोस्तों हम आप लोगों के लिए स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTROLER