ELON MUSK
ELON MUSK NETWORTH,ELON MUSK BIOGROPHY IN HINDI,WIFE, SUCCESS,ELON MUSK NETWORTH IN 2022
TESLA
SPES -X
SOLAR -CITY
THE BORINNG
GIP -2
PAY -PAL
NURALINK
OPEN -AI
X.COM
WHO IS ELON MUSK-
सदी के सबसे महान व्यापारी ,निबेशक एवम इंजीनियर एलोन रीव मस्क एक दक्षिण-अफ्रीकी ,कनाडाई अमेरिकी है . ELON MUSK वर्तमान में सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार टेस्ला कंपनी के सहसंस्थापक ,CEO और मुख्य डिजाइनर एवम SPES-X के संस्थापक ,OPEN-AI के अध्यक्ष ,न्युरालिंक के संस्थापक और CEO और THE BORING कंपनी के संस्थापक है.
इसके अलाबा ये सोलर सिटी के सह संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ,जिप2 के सह संस्थापक X.COM के संस्थापक है,जो की बाद में कांफिनिटी के साथ विलय हो गया और उसे नया नाम PAYPAL मिला . अभी अभी 28 /10 / 2022 को एलोन मुश्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है , और खबर आ रही की बो twitter के ceo पराग अग्रवाल को टर्मिनेट करने बाले है i
ELON MUSK BIRTH & FAMILY एलोन मस्क का पारिवारिक जीवनएवम् बचपन –
ELON MUSK BIOGRAPHY IN HINDI एलोन मस्क का जन्म प्रिटोरिया त्रानस्बल दक्षिण अफ्रीका में 28 जून सन 1971 में हुआ ,इनके पिता एरोल मस्क इलेक्ट्रिक इंजिनियर और पायलट थे ,एलोन मस्क की माता एक DAYTIST थी ,जब एलोन 10 साल के हुए सन 1980 में इनके मातापिता का तलाक हो गया .एलोन अपने पिता के साथ रहने लगे .
तथ्य के अनुसार की उनके पिता जोम्बिया में एक पन्ना खदान के मालिक थे ,मस्क भव्य जीवन शेली के साथ बड़े हुए जिसके कारन उनके जीवन में कई हित हुए .इन्हें अपना पहला PC 9 साल की उम्र में मिला ,अपने बचपन के मस्क प्रोग्रामर के साथ साथ एक चावला पाठक भी थे उन्होंने खुद कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखाई और 12 साल की उम्र तक उन्होंने एक बेसिक विडियो गेम का कोड ,ब्लोस्टर टू PC को 500 डोलर में बेचा.
ELON MUSK EDUCATION एलोन मस्क का शिक्षा –
ELON MUSK BIOGRAPHY IN HINDI मस्क ने अपनी स्कूली पढाई वतार्क्लोफ हाउस प्रिप्रेट्री स्कूल और BRAYSTAN हाई स्कूल में किया,17 साल की उम्र में मस्क कनाडा चले गए ,बन्हा क्वींस उनिवेरसिटी में नामांकित किया गया और दो साल बाद पेन्सिल्वेनिया UNIVERCITY चले गए जन्हा उन्होंने इकोनॉमिक्स और फिजिक्स में ग्रेजुअसन किया फिर स्टेनफोर्ड UNIVERCITY में भाग लेने के लिए 1995 में कैलिफोर्निया चले गए .
ELON MUSK GIRLFRIEND ,WIFE ,SON –
मस्क की पहली पत्नी का नाम जेसिका है उन्होंने 2000 में विवाह किया था और 2008 में अलग हो गए .उनके पहले बच्चे बेटे नेबदा अलेक्जेंडर मस्क की 10 सप्ताह की आयु में निधन अचानक शिशु म्रत्यु सिंड्रोम से म्रत्यु हो गई उनके अपने 7 बच्चे हैं .
2008 में मस्क ने अंग्रेजी अभिनेत्री तातुलाह रिले को डेट करना प्रारंभ किया और 2010 में शादी कर लिया ,अवम 2012 में मस्क ने रिले से तलाक ले लिया ,एवम 2013 में मस्क और रिले ने दोबारा विवाह किया .2014 में मस्क ने रिले से पुनः विबाह विच्छेद के लिए याचिका दायर की ,हालाँकि करवाई बापस ले ली गई थी.2016 में एक दुसरे ने दुसरे तलाक को अंतिम रूप दिया ELON MUSK BIOGRAPHY IN HINDI
मस्क ने 2017 में एम्बर हर्ड को कई महीनों तक डेट किया .मस्क पर बाद में हर्ड के सतज सम्बन्ध को रखने का का आरोप लगाया गया ,जबकि बह अभी भी विवाहित थी .
ELON MUSK SON-
मई 2018 में मस्क और कनाडाई संगीतकार ग्रिम्स ने खुलासा किया की वे डेटिंग कर रहे थे .मई 2020 में ग्रिम्स ने अपने बेटे को जन्म दिया ,मस्क और ग्रिम्स के अनुसार ,उनका नाम ‘X A -12 था ,हालाँकि नाम ने काफी विवाद खड़ा किया कैलिफोर्निया के नियमों के खिलाफ था नाम बहुत बार फेरबदल करने के बाद फायनली X AE A -XII नाम दिया गया जिसमे X पहला नाम और AE A -XII मध्य नाम के रूप में था .ELON MUSK BIOGRAPHY IN HINDI
2020 में मस्क कैलिफोर्निया से टेकसोस यह कहते हुए चले गए की कैलिफोर्निया अपनी आर्थिक स्थिति से संतुस्ट हो गया है .
SUNDAR PICHAI मई 2021 में सैटरडे नाईट क्लब की मेजबानी करते हुए मस्क ने टिप्पणी की की उन्हें अस्पर्जर्स सिंड्रोम है.
ELON MUSK KI NETWORTH कुल संपत्ति –
दोस्तों एलोन मस्क की वर्तमान संपत्ति 27320 करोड़ US डॉलर है i
धन्यवाद मित्रों ,आप लोगों के लाइक अवम कमेंट करने से हमें लिखने में मोटिवेशन मिलता है ,हमारे द्वारा आप लोगों को फाइनेंस ,शेयर मार्किट अवम बिज़नस से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाती है ,कृपया दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें .
TEAM
MONEYCONTROLER
Pingback: PARAG AGRAWAL का जीवन परिचय I PARAG AGRAWAL ON TWITTER,AGE, WIFE,NETWORTH,SALARY
YES SIR ! ME TOO