FISH FARMING LOAN – मछली पालन में 75 % की सब्सिडी कैसे लें , पात्रता , दस्तावेज

fish farming loan yojna

प्रकृति में सभी जीव अपने आप ही समयानुसार प्राकृतिक तरीके से जन्म लेते हैं व इनकी जीवन चक्र होती है ! जिसमे मछली भी शामिल है ! मछलियाँ प्रकृति में बरसात के मौसम में अधिकांश जगह पे जाते हैं , और जैसे जैसे पानी की कमी होती जाती है इनका विनाश होते जाता है या तो लोगों को द्वारा इनको पकड़ कर आहार के रूप में ले लिया जाता है , जिस कारण मछली के बहुत से प्रजाति विनाश की और अग्रसर दिखाई देते हैं ! कहीं कहीं तो ऐसा भी हुआ है की मछली की जो प्रजाति पहले पी जाती थी आज के समय में वह पूर्णतः विलुप्त हो चुकी है ! इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए पुराने समय में किसानों के द्वारा मछली पालन ( fish farming ) शुरू किया गया था , जिसकी भविष्य  आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनियों व startup को लुभा रही है !
भारत सहित पूरी दुनिया में अधिकांश लोग मछली का सेवन करते हैं ! हम सिर्फ भारत की ही बात करें तो हमारे देश भारत में लगभग 60 % से ज्यादा लोग मछली का सेवेन करते हैं ! मछली में हाई प्रोटीन मात्र होती हैं , व इसमें कोलेस्ट्राल की मात्र बहुत कम होती है जो की ह्रदय संबंधी समस्याओं व बीमारी को होने से रोकती है ! मछली की तेल से बहुत से बिमारियों की दवाई बनाई जाती है ! इन सभी कारणों की वजह से मछली का पालन करना एक बहुत अधिक फायदे की सौदा साबित होती है !
fish farming loan yojna

fish farming loan in hindi

What is fish farming


प्राकृतिक विधि को advance तरीके से या नदी , पोखरों व आधुनिक तरीके से तालाब  बनाकर जिसमे पुरे साल तक यानि की बरसात हो या गर्मी इन जलाशयों में पानी की उचित व्यवस्था करके मछली के बच्चे डालकर उनको विभिन्न उद्देश्यों के लिए बढ़ा करना जिसमें की मछली की खानपान , बीमारी व अन्य आवश्यकताओं का पूर्णतः ध्यान रखा जाता है , व मछली पालक का अंतिम उद्देश्य फायदा कमाना होता है , मछली पालन ( fish farming या fisheries ) कहलाता है !

मछली पालन ( fish farming loan ) करने के लिए कोई विशेष प्रकार की शिक्षा की आवश्यकता नही होती है , परन्तु यदि किसी अच्छे कृषि अनुसन्धान से कुछ दिनों की training ले लिया जाए तो किसान काफी कम लागत  में बहुत अच्छी कमाई कर सकता है ! 

fish farming loan


हमारे देश के अधिकांशतः किसान साल भर में सिर्फ धान गेंहू की खेती करके संतुष्ट रहते हैं जो की इनकी गरीबी का मुख्य कारण है , आज भी किसानों को जागरूक करना बहुत ही आवश्यक हो गया है ! सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के साथ सब्सिडी के द्वारा किसानों को जागरूक करने की सम्पूर्ण कोशिश की जा रही है !
किसान खेती के साथ साथ यदि कुछ हिस्से में मछली पालन करने लगे तो किसानों को खेती से कई गुना ज्यादा लाभ मिल जाता है ! हमारे देश के किसानो को मछली पालन करने के लिए लोन के साथ ही कई योजनाओं में अच्छा खासा सब्सिडी भी दिया जाता है ! 

fish farming loan scheme के उद्देश्य –


दोस्तों सरकार द्वारा मछली पालन योजना शुरू करने के मुख्य उद्देश्य निम्न हैं –
देश में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधार करना है !
हमारे देश में निरंतर बढती बेरोजगारी को कम करना है !
मछली निर्यात की अच्छी स्थिति में योगदान हेतु !
ऐसे बेरोजगार नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान करना है जो मछली पालन में इक्षुक हैं !

Who can take loan for fisheries


Eligibility for fisheries loan मछली पालन के लिए पात्रता –
मछली पालन के लिए कोई विशेष पात्रता की आवश्यकता नही होती है !
मछली पालन योजना का लाभ लेने के लिए मछली पालन विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण लेना जरुरी होता  है !
मछली पालन विभाग द्वारा प्रशिक्षण काल में प्रशिक्षनार्थी को 100 रुपया प्रतिदिन के अनुसार भत्ता दिया जाता है !
मछली पालन योजना में किसी भी आयु वर्ग द्वारा योजना का लाभ लिया जा सकता है !

Fish farming loan important documents –

 

Machhli palan yojna का लाभ उठाने के लिए हमें 2 वर्ग में documents की जरुरत पड़ती है , जिसमें से पहला यदि हम खुद की जमीं पर तलाब बना कर योजना का लाभ ले रहे हैं या किसी दुसरे की जमीं अथवा
सरकारी जमीन को लीज पर ले कर मछली पालन करना चाहते हैं –

खुद की जमीं में मछली पालन योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
जिस भूमि पर तलब बनाकर मछली पालन करना है उस जमीं का नक्शा / नक़ल जमाबंदी हक़ सिजरा
शपथ पत्र देना होता है की प्रार्थी बेरोजगार है !
प्रार्थी मछली पालन योजना ( fish farming yojna ) के आलावा किसी दूसरी योजना का लाभार्थी न हो !
मतस्य पालक व मतस्य पालन विकास विभाग द्वारा इकरारनामा !
प्रशिक्षण प्रमाण पत्र !
2 पासपोर्ट साइज़ फोटो !

fish farming loan subsidy –


केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा मतस्य पालन ( fish farming ) के क्षेत्र में अलग अलग योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ! प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 50 % सब्सिडी व राज्य सरकार द्वारा 25 % की सब्सिडी दि जाती है !  इन सभी योजनाओं में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा योजनानुसार सब्सिडी दि जा रही रही है है ! इन सभी योजनाओं में से कुछ योजनाओ की जानकारी हमारे द्वारा दि जा रही है , जो की क्रमशः है –

प्रधानमंत्री मतस्य सम्पदा योजना –

हमारे देश में केंद्र सरकार द्वारा  संचालित पी एम् मतस्य संपदा योजना ( pmmsy ) सरकार द्वारा चलाई गई अब तक की सबसे बड़ी योजना है ! प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना का मुख्या उद्देश्य मछली की गुणवत्ता को ध्यान में देते हुए मछली पालन को बढ़ावा देना है ! इस योजना की शुरुवात हमारे प्रधान मंत्री द्वारा सितम्बर 2020 में लोकार्पण किया गया था ! इस योजना के तहत किसानो व मछली पालन में इक्षुक बेरोजगारों को प्रशिक्षण के साथ साथ सब्सिडी सहित लोन प्रदान किया जाता है !

 प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना का लाभ तीन तरीके से ले सकते हैं !

मछली पालन के लिए आपको loan लेना बहुत ही आसान है ! loan अप्लाई के लिए आपको मतस्य विभाग में विजिट जरुर करें , जिससे की आपको बहुत अच्छे तरीके से समझाया जाएगा ! मतस्य विभाग के द्वारा आपके लिए आसानी से सब्सिडी भी मिल जाएगी !

Fish farming loan online apply

 

मछली पालन के लिए आपको प्रधान मंत्री मतस्य सम्पदा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! या फिर आपको अपने किसी नजदीकी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर क्रमशः अपनी सम्पूर्ण प्रोजेक्ट रिपोर्ट व ऊपर बताए गए आवश्यक documents के साथ फार्म fillup करने के बाद सबमिट कर देना है और कुछ दिनों तक इंतजार करना है !

मछली पालन के लिए लोन कितना मिल सकता है –
मछली पालन के लिए एक हेक्टेयर में तालाब बनाने के लिए लगभग 5 लाख रुपया तक का खर्चा आता है ! तालाब बनाने के आलावा अन्य खर्चा मिलकर जैसेकि मछली के बीज , आहार , जाली व हेल्थ टेस्टिंग उपकरण से सम्बंधित सभी उपकरण का खर्चा आता है ! मछली पालन के लिए आपकी क्षमता व प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार 15 लाख तक आसानी से loan मिल जाती है ! इसके आलावा यदि आपको 15 लाख से ज्यादा चाहिए  तो उसके लिए आपको अपने लिए पहले प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी साथ ही मछली पालन के साथ समेकित कृषि प्रणाली की और जाना चाहिए और प्रशिक्षण लेकर loan के अप्लाई करना होगा !

कमा सकते हैं 5 लाख (Can Earn 5 Lakhs) –

और जानें –
PMEGP LOAN YOJNA

SBI PERSONAL LOAN

PERSONAL LOAN

विशेषज्ञों के अनुसार आप एक एकड़ में मछली पालन करके साल भर में 5 लाख रुपया तक की कमाई कर सकते हैं , जो की आपका शुद्ध मुनाफा होगा ! समयोपरांत आपके अनुभव बढ़ने के बाद साल दर साल आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं !

FAQ –

मछली पालन के लिए कितनी जमीन चाहिए?
मछली पालन करके यदि आप अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो तालाब बनाकर मछली पालने के लिए मिनिमम एक एकड़ जमीं होना जरुरी है ! इसके आलावा यदि आप tank बनाकर मछली पालन करना चाहते हैं तो 50 डिसमिल जमीन यानिकी आधा एकड़ जमीं होना चाहिए !

मछली का बीज कितने रुपए किलो मिलता है?
मछली का बीज प्रायः सभी क्षेत्रों में उपलब्ध हो जाती हैं , जिसका मूल्य 250 से 1000 रुपया प्रति किलो तक होती है !

मछली पालन का बीमा कैसे होता है?
मछली पालन में एक एकड़ मछली की हानि का क्षति पूर्ति एक लाख से 60 लाख रुपया तक सरकार द्वारा दिया जाता है , जिसके लिए किसानों को 50 % यानिकी  2000 रुपया प्रति एकड़ की दर से भुगतान करना होता है शेष राशी राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है !

मत्स्य संपदा योजना का लाभ कैसे लें?
मतस्य सम्पदा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ! और पूछी जाने वाली जानकारी को ध्यान से भरें  !

मछली पालन में कितना खर्च आता है?
एक एकड़ जमीन में तालाब बनाने के लिए लगभग 5 लाख रुपया तक का खर्चा आता है , इसके आलावा मछली के बीज , आहार , जाली , टेस्टिंग उपकरण आदि सब मिलकर 7-8 लाख रुपया तक का खर्चा आता है !

मछली पालन कौन से महीने में किया जाता है?
मछली पालन की शुरुवात बरसात आने से पहले की जाती है , जिसमे हमें मार्च – अप्रैल तक तालाब की साफ सफाई व मई जून तक तालाब में मछली एक 100 ग्राम से ज्यादा के बच्चे डाली जाती है !

मछली कितने दिन में 1 किलो की हो जाती है?
मछली को सही समय पर आहार व उचित ऑक्सीजन मिलने से मछलियाँ 6 – 8 महीने में ही 1 किलो की हो जाती है !

क्या मछली पालना मुश्किल है?
उचित प्रशिक्षण लेने के बाद मछली पालना काफी आसान है !

मछली पालन के लिए कितना बड़ा तालाब चाहिए?
मछली पालन के लिए मिनिमम एक एकड़ या इससे ज्यादा की तालाब ही उचित होती है !

दोस्तों हम आप लोगों के लिए  SHARE MARKET , TECHNICAL ANALYSIS , MUTUAL FUND ,CREDIT CARD व LOAN  से सम्बंधित  सभी  जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को  लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें और दोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद

    

         TEAM 

 

MONEYCONTROLER

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

peter lynch के द्वारा बताए गए stock picking के 13 टिप्स जानिए ONE UP ON WALL STREET में पीटर लिंच ने क्या कहा – जानें OYO ROOMS की शुरुवात RITESH AGRAWAL के जानें ELON – MUSK ने ये क्या किया TWITTER खरीदकर SUNDAR PICHAI की भारतीय प्रेम RISHI SUNAK BRITISH PRIME MINISTER WHAT IS DIVIDEND? INFOSYS SHARE BUYBACK NEWS