GOUTAM ADANI BIOGRAPHY IN HINDI .
GOUTAM ADANI COMPANY.
GOUTAM ADANI NETWORTH.
GOUTAM ADANI COMPANY.
एशिया के सबसे अमीर आदमी श्री गौतम अदानी जी एक भारतीय उद्यमी और स्वनिर्मित अरबपति हैं,जो अदानी समूह के अध्यक्ष हैं .अदानी समूह कोयला व्यापार ,कोयला खनन ,तेल एवम् गैस खोज ,बंदरगाहों,,मल्टी मॉडल लोजिस्टिक सर्विस ,बिजली उत्पादन एवम् गैस वितरण व घरेलु कंज्यूमर प्रोडक्ट (GOUTAM ADANI BIOGRAPHY IN HINDI )आदि मैं फैले कारोबार को सँभालने बाला विश्व स्तर का बुनियादी ढांचा है .
WHO IS ASIA RICHEST PERSON-
गौतम अदानी वो शख्स है जो अपनी शुरुवाती दिनों में पढाई छोड़कर महज 100 रुपया ले कर अहमदाबाद से मुंबई आ गए और इन्होने मुंबई में एक हीरा व्यापारी के साथ कम शुरू किया ,उस समय में उन्हें बहुत कम पगार मिलती थी .
परन्तु आज गौतम अदानी जी की मेहनत व काबिलियत के दम पर पूरी दुनिया में मशहूर है .
रतन टाटा जी की सफलता का मन्त्र I RATAN TATA JI KE 5 SUCCESS STRETEGY
GOUTAM ADANI BIOGROPHY IN HINDI ,WHO IS GOUTAM ADANI ,कौन है गौतम अडानी ,GOUTAM ADANI BIRTH ,BIRTHPLACE ,FAIMILY ,WIFE,SON ,COMPANY
24 जून 1962 को गौतम अदानी का जन्म अहमदाबाद के एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था .इनके पिता श्री शांतिलाल अदानी है जो की एक कपडा व्यापारी थे .इनकी माताजी का नाम शांताबेन हैं अदानी जी 7 भाई बहन है .
WIFE पत्नी – गौताम अदानी जी की पत्नी का नाम प्रीटी अदानी है जो की पेशे से एक डेंटिस्ट हैं,जो की वर्तमान में अदानी फाउंडेशन का चैयरमैन के पद को सम्भाल रही है .अदानी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा ,स्वस्थ्य ,ग्रामीण विकाश एवम आजीविका जैसे मिशन पर कम कर रही है जिनका नेतृत्व प्रीटी अदानी जी कर रही है .
SON बेटे –
गौतम अदानी जी के दो बेटे है कारन और जीत अदानी , गौतम अदानी जी के दोनों बेटों के पास है कंपनी की बड़ी जिम्मेदारियां ,दोनों बेटों को पब्लिक इवेंट पर बहुत ही कम देखा गया है .
KARAN ADANI –
करण अदानी का जन्म 7 अप्रेल 1987 को अहमदाबाद में हुआ था .इन्होने अमेरिका के पर्ड्यू युनिवेर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुँसन किया है ,कारन अदानी साल 2017 से पोर्ट्स के कारोबार को चला रहे है ,अदानी पोर्ट एंड एस इ जेड में करण अदानी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ हैं .
JEET ADANI जीत अदानी –
गौतम अदानी के छोटे बेटे जीत अदानी का जन्म 7 नवम्बर 1997 को गुजरात में हुआ था ,जीत अदानी अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया युनिवेर्सिटी से गरेजुँसन की शिक्षा पूरी किये है .जीत 2019 से ही मात्र 23 साल की उम्र से पिता के व्यापर में है और इन्हें FINANCE ग्रुप का बोइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है .
GOUTAM ADANI JOURNEY कैर्रियर की शुरुवात
गौतम अदानी का परिवार अहमदाबाद के चौल में रहता था ,इन्होने कॉलेज की पढाई बिच में ही छोड़कर मुंबई चले गए .मुंबई में एक हिरा कारोबारी के साथ मामूली सी पगार( GOUTAM ADANI BIOGRAPHY IN HINDI ) पर काम करना शुरू कर दिया .
बड़े भाई मनसुख लाल के कहने पर बो मुंबई से अहमदाबाद आए और प्लास्टिक के ग्रेन्यूल्स का आयत करने लगे .सन 1988 में महज 5 लाख रुपया की मामूली सी रकम से अदानी एंटरप्राइजलिमिटेड की स्थापना किया गया ,सन 1995 में अदानी ग्रुप ने मुंद्रा बंदरगाह का परिचालन शुरू किया ,इसी प्रकार सन 1996 में गौतम अदानी [पॉवर सेक्टर में आए और ADANI POWER LTD की स्थापना किये .सन 1999 में अदानी समूह ने खाद्य तेल के बिजनेस में कदम रखा और विल एग्रो बिजनेस ग्रुप विल्मेर से हाथ मिलाया .इस कारोबार की लोकोरियता इतनी है की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला फार्च्यून तेल अदानी विल्मर ही है .
GOUTAM ADANI NETWORTH –
गौतम अदानी जी की वर्तमान में NETWORTH 15,220 करोड़ डोलर है ,इसी के साथ ही दुनिया के सबसे आमिर इंसानों में दुसरे नंबर पर है .
दोस्तों हम आप लोगों के लिए स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTRLER