KHAN SIR BIOGROPHY IN HINDI
KHAN SIR WIKIPEDIA.
KHAN SIR OFFICIAL
AGE,QUALIFICATION,REAL NAME,
KHAN SIR PATNA
अब्दुल कलाम जी का दूसरा रूप जी हाँ आप सही पढ़ रहे है,.देशवासी आज खान सर को अब्दुल कलम जी का दूसरा रूप मानती है .
क्या खान सर का असली नाम अमित सिंह है ,या बो मुस्लिम समुदाय से है ,
पेशे से शिक्षक खान सर को आज इतनी उपलब्धि कैसे मिली ,क्या खान सर का पढ़ने का मीमे स्टाइल आज उन्हें इतना पोपुलर कर दी है ,
KHAN SIR REAL NAME,AGE ,FAMILY ,RILIGION ,WIFE
खान सर का असली नाम ,आयु ,परिवार ,धर्म ,जीवनी ,पत्नी
खान सर का जन्म KHAN SIR BIRTH AND FAMILY –
खान सर का जन्म उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में सन 1992 में हुआ .इनका पूरा परिवार देश की सेवा में लगा हुआ है ,इनके पिता एक सेवानिवृत्त सेना के अधिकारी हैं और इनकी माताजी गृहणी हैं ,खान सर का एक बड़ा भाई भी है जो सेना मैं पदस्थ हैं .इनके दादा का नाम इक़बाल अहमद खान है .
KHAN SIR REAL NAME खान सर का असली नाम –
खान सर का पूरा नाम फैजल खान है .इनके टाइटल की वजह से इन्हें खान सर नाम दिया गया ,बाकि देश में उनके नाम पर भी काफी प्रश्न खड़े हुए हैं .
KHAN SIR EDUCATION खान सर की शिक्षा –
खान सर ने गोरखपुर उत्तरप्रदेश में ही अपनी स्कूली शिक्षा [पूरी किये ,इसके बाद इलाहाबाद युनीवेर्सिटी से बीएससी किये व भुगोल से स्नातकोत्तर की शिक्षा पुरी किये .
KHAN SIR STRUGGLE OF LIFE खान सर का संघर्ष –
खान सर अपने पिता और भाई की तरह ही देश की सेवा करना चाहते थे,उन्होंने NDA की तैयारी अपनी पढाई के साथ ही कर लिया था ,इसके बाद उन्होंने जब NDA क्वालीफाई किया तो लगा की अब तो हम फौज में जाएँगे परन्तु जब मेडिक्ले टेस्ट हुआ तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया क्यूंकि उनका हाथ हल्का सा टेढ़ा है ,इतना सुनकर खान सर को बहुत दुःख हुआ ,बो अंदर ही अंदर टूट चुके थे .
उन्होंने बताया की अपने जीवन में बो सेना के आलावा कुछ सोचे ही नही थे ,इस वजह से उन्हें काफी धक्का लगा .फिर बो दोस्तों के पास पटना आ गए की बनही जा कर दोस्तों के साथ रहेंगे .
KHAN SIR WIFE खान सर की पत्नी –
खान सर अभी अविवाहित हैं , हालाँकि इनकी मंगनी हो चुकी है और जल्द ही शादी भी हो जाएगी .
HOW HE BECAME KHAN SIR खान सर के नाम से कैसे प्रसिध्ध हुए –
सेना की मेडिक्ले फिटनेस में फ़ैल होने के बाद ही खान सर अपने दोस्तों के पास पटना चले गए ,जन्हा पर इनके दोस्त अफसर बन्ने की तयारी में लगे हुए थे .
दोस्तों के कहने पर उन्होंने कोचिंग पे पढ़ाने का काम शुरू किया और एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने लगे जन्हा पर शुरू में 6 ही छात्र थे परन्तु धीरे धीरे छात्रों की संख्या बढकर 150 से अधिक हो गई .
जोश टॉक की इंटर व्यू में खान सर ने बताया की वो छात्रों में इतना ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे की कोचिंग बालों को डॉ लगने लगा की अगर खान सर संसथान छोड़ देंगे तो छात्र भी छोड़ सकते है,इसीलिए उन्होंने खान सर को अपना नाम,मोबाइल नंबर बताने के लिए मना कर दिया था .
खान सर की टाइटल की वजह से संसथान बालों ने उन्हें खान सर नाम दे दिया ,खान सर के अनुसार उनके छात्र अमित सिंह भी कहते थे .
KHAN GS REASERCH CENTER की शुरुवात –
खान सर जब बच्चों को पढ़ाते थे तो बहुत ज्यादा डीपली समझाते थे ताकि किसी को भी डाउट न रह जाए ,इसी रीज़न की वजह से छात्र उन्हें बहुत ज्यादा प्यार करने लगे .जिसकी वजह से संस्थान बाले बोलने लगे की तुम इतना ज्यादा क्यों समझाते हो ,जितना पैसा लिए है उतना ही बताओ ,परन्तु खान सर पूरी श्रद्धा व लगन से पढ़ाते रहे जिसकी वजह से संस्थान वालों से काफी बार बहस हुई और अंततः खान सर को बो संस्थान छोड़ना ही पड़ा .
अब उनके पास न ही पैसा था और न ही कोई दूसरा उपाय जिससे बो अपना जीविका उपार्जन कर सकते और साथ ही कोचिंग वालों का पढाई को लेकर धंधा चलाना उन्हें रस नही आया ,फाइनली उन्होंने दोस्तों की मदद से खुद का कोचिंग सेण्टर खोलने का प्लान बनाए और नाम दिया KHAN GS RISEARCH CENTER .
खान सर की मेहनत व लगन और छात्रो के प्रति कर्तव्य निष्ठ भाव की वजह से KHAN GS RISEARCH CENTER में छात्रों की संख्या दिन प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बढ़ने लगे ,जिससे की दुसरे कोचिंग सेण्टर में छात्रों की संख्या घटने लगी .
अब दुसरे सेण्टर बाले लोग खान सर को धमकी देने लगे ,खान सर नही माने तो KHAN GS RISEARCH सेण्टर में बम फोड़ बा दिया गया ,परन्तु खान सर व उनके छात्र नही माने .छात्रों ने हिम्मत दिया की सर आप पढ़िये यदि कोई बम फोड़ ता है तो सबसे आगे हम होंगे ,इस प्रकार उपरवाले की कृपा से धीरे धीरे सब ठीक हो गया और सेण्टर दिन प्रत्दीन तरक्की करने लगा .
KHAN SIR की ONLINE CLASS की FEES –
खान सर की संस्था द्वारा संचालित एप जो की गूगल प्ले स्टोर पर KHAN GS नाम से उपलब्ध है ,इनके एप में बहुत कम कीमत पर कोर्स उपलब्ध है ,क्यूंकि वह छात्रों को कम से कम फीस पर अच्छी शिक्षा देना चाहते है –
COURSE FEES
ADVANCE MATH – 99 /-
HISTORY – 200 /-
RAILWAY EXAM – 499 /-
INDIAN POLITY – 199 /-
MAP – 200 /-
GEOGROPHY – 200
SSC ,NDA ETC UNDER 500 /-*
SPECIAL BATCH
KHAN SIR ऑफिसियल WEBSITE APP BOOKS –
KHAN GS RISEARCH APP आप PLAY STORE से डाऊनलोड कर सकते है .अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग डाऊनलोड कर चुके है .
खान सर द्वारा बहुत से जनरल नोलेज की पुस्तकें लिखी जा चुकी है जो आपको अमजोने पर मिल जाएगी .
KHAN SIR YOUTUBE चैनल –
2019 में ही खान सर का एक YOUTUBE चैनल खान GS रिसर्च सेण्टर शुरू किया जन्हा उन्होंने विभिन्न मुद्दों ,विशेस रूप से करंट अफेयर्स के विडिओ अपलोड करना शुरू किया .जल्द ही चैनल को काफी पसंद किया जाने लगा और आज लगभग 2 करोड़ सबस्क्राइबर के साथ नंबर 1 पर है .
खान सर KHAN SIR NETWORTH –
खान सर की मंथली इनकम लगभग 2 लाख रुपया और नेटवर्थ 2 करोड़ रुपया है .
KHAN SIR REAL NAME विवाद –
खान सर मई 2021 में मुस्लिम धर्म के बारे म टिप्पड़ी करते हुए समाचार में दिखाई दिए .विरोध में मुस्लिम जनसमूह ने ट्विटर पर #REPORTKHANSIR चलाया ,बाद में यह सवाल किया गया की उनका नाम अमित सिंह था न की खान सर .
इसके बाद खान ने मिडिया से मुलाकात करते हुए अपना नाम उजागर नही किया और कहा की सही मौका आने पर सभी को नाम पता चल जाएगा और उसके साथ ही उन्होंने कहा की नाम के सम्बन्ध में कुछ जबाव प्राप्त करना कोई मजाक की बात नही है .
उन्होंने यह भी कहा ,की जब विवाद ख़त्म हो जाएगा तो वह अपना नाम सबके सामने रखेंगे .
धर्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और वे हर धर्म के त्यौहार मनाते है चाहे वह ईद हो या रक्षा बंधन .
KHAN GS RESEARCH CENTER –
रतन टाटा जी की सफलता का मन्त्र I RATAN TATA JI KE 5 SUCCESS STRETEGY
किसान कोल्ड स्टोरेज
पटना बिहार 800006
फोन नंबर 08877918018
इन्हें भी जानें –
दोस्तों हम आप लोगों के लिए स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTROLER