MBA CHAIWALA PRAFULL BILLORE
प्रफुल्ल बिल्लोरे कौन है ?
PRAFULL BILLORE BIOGRAPHY,FULL FORM,NETWORTH,BIRTH,FAMILY,GIRLFREND.
MBA CHAIWALA PRAFULL BILLORE BIOGRAPHY,NETWORTH,FRANCHISE,TURNOVER,EDUCATION,QUALIFICATION,FAMILY,BIOPIC,FAMILY,GIRLFRIEND,WIFE,FRANCHISE TURNOVER.
प्रफुल्ल बिल्लोरे कौन है,जीवन परिचय,ऍम बी ए चाय वाला ,फ्रेंचाइजी ,नेटवर्थ ,टर्नओवर ,शिक्षा ,पत्नी
हमारे देश में आजकल एक से एक अलग अलग अजीबोगरीब स्टार्टअप शुरू हो रहें हें ,दुनिया की नजर में हमारा भारत एक स्टार्टअप हब है जो की सत्य है ,इन्ही में से एक स्टार्टअप है MBA CHAI WALA को ही ले लीजिये जिनके फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे जी हैं जो की MBA ड्राप आउट है .MBA जैसी बड़ी डिग्री को बिच में ही छोड़ देने वाले छात्र ने अहमदाबाद में MBA CHAIWALA के नाम से खुद की कहानी लिखी है ,शुरुवात में इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पीडीए परन्तु धीरे धीरे ये पुरे भारत में प्रसिद्ध होते गए और इनकी फ्रैंचाइज़ी भी इंडिया में सेल आउट होने लगी इस प्रकार अभी इनका सालाना टर्नओवर लगभग 5-6 करोड़ रुपया सालाना है ,आज हम इन्ही महँ हस्ती के बारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे की कैसे कोई लड़का अपनी म्हणत व लगन से यूथ आइकॉन बन सकता है .
WHO IS PRAFULL BILLORE प्रफुल्ल बिल्लोरे कोन है –
MBA CHAIWALA का फुल फॉर्म मि.बिल्लोरे अहमदाबाद है ,इनका पूरा नाम प्रफुल्ल बिल्लोरे है ,जो की चाय की व्यापर करके प्रसिद्धी प्राप्त किया है .
MBA CHAIWALA BIOGRAPHY IN HINDI -WIKI,AGE,DOB,-
MBA चाय वाले के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लोरे का जन्म 14 जनवरी 1996 को मध्यप्रदेश के धार जिला में जो की इंदौर शहर के पास है ,ये एक मिडिल क्लास फॅमिली बैकग्राउंड से आते हैं .MBA छात्र होने के बाबजूद भी इन्होने चाय का व्यापर शुरू किया और अपनी म्हणत व काबिलियत के बदौलत आज चायवाला का टर्नओवर 5-6 करोड़ रुपया है ,और पुरे देश में इनकी ब्रांड दुसरे नंबर की सबसे पोपुलर चाय का ब्रांड है .
प्रफुल्ल बिल्लोरे अपना पहला टी स्टाल अहमदाबाद में ही लगे थे और उनका वर्तमान निवास स्थल अहमदाबाद ही है .
प्रफुल्ल और इनकी फॅमिली के लोग चाह्ते थे की पढाई करके अच्छी खासी नौकरी मिल जाए और life सेट हो जाए प्रफुल्ल ने 3 बार तक CAT का इंट्रेंस एग्जाम भी दिया परन्तु सफलता नही मिली और ये MBA करने की सोचे .
प्रफुल्ल की उम्र वर्तमान में मात्र 26 साल की उम्र है .
MBA CHAIWALA McDONALD JOB EARLY LIFE –
3-4 साल तक CAT EXAM में असफल होने के कारन प्रफुल्ल ने अपनी जेब खर्चे के लिए मेक्डोनाल्ड में सर्व करने की जॉब करने लगे ,इससे पहले PRAFULL अमेज़न में भी कम कर चुके है ,McDONALD में कम करते हुए इन्होने सोचा की काश मेरा भी ऐसा ही शॉप होता .
CHAY बिजनेस का आइडिया –
प्रफुल्ल अपने भारत भ्रमण के समय में काफी बिजनेस की जाँच पड़ताल किया परन्तु अंतिम व्यापर उन्हें चाय ही पसंद आया क्यूंकि भारत भ्रमण के समय में उन्हें एक जगह खाने को कुछ भी नही मिला और बे पूरी तरह से भूखे थे ,उस समय उन्हें सिर्फ चाय ही मिला .
इस बात पर उन्होंने गौर किया और देखा की पुरे भारत देश में पानी के आलावा चाय ही एकमात्र ऐसी चीज है जो की सबसे ज्यादा पि जाती है और सब जगह मिल जाती है .
उन्होंने कहा की जब में भूखा था तब मुझे चाय ही जिन्दा रखी थी ,अब उसे इसने अपना धंधा बना लिया .
प्रफुल्ल जी कहना है की दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड मोची BATA ,और सबसे बड़ा लोहार TATA ,काम तो मोची और लोहे का ही है न ,कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नही होता बीएस सब हमारी MINDSET पर सब डिपेंड करता है.
SUCCESS STORY OF MBA CHAIWALA –
जो आप लोग आज देख रहे हो ऐसा शुरू से नही था ,8000 की मामूली सी पूंजी से शुरुवात करके बहुत दिनों तक प्रफुल्ल खुद ही चाय बनाते ,चाय बाँटने जाते और बर्तन भी खुद ही धुलते ,लगभग 3 सालों तक उनका ठेले पर ही व्यापर चलता रहा .
फिर उन्होंने एक शॉप किराया पर लिया और सोशल मीडिया पर काफी प्रचार प्रसार किया ,धीरे धीरे इनकी ब्रांड वेल्यु बढ़ती गई और आज इनके देश के अलग अलग राज्यों में कई आउटलेट्स है जिनकी संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है .
प्रफुल्ल बिल्लोरे एक FRANCHISE आउटलेट्स का इन्वेस्टमेंट 3-4 लाख रुपया तक करना पड़ता है ,व स्पेस की बात करें तो लगभग १०० स्क्वायर फीट होना ही चाहिए .
ACHIEVEMENTS OF MBA CHAIWALA
PUBLIC SPEAKER PRAFULL BILLORE
INSPIRING PERSONALITY MBA CHAIWALA –
जिस धंधे को लोग आज भी हिन् भावना से देखते है ,उसी धंधे से खुद का साम्राज्य खड़ा करने वाले प्रफुल्ल बिल्लोरे को भला आज कौन नही जानता ,उन्होंने खुद की काबिलियत पर भरोसा करके पुरे भारत देश में अपना नाम रोशन कर लिया है .
इन्हें आज लोग अपना आइकॉन अपना मार्गदर्शक मानती है .
प्रफुल्ल बिल्लोरे भले ही खुद MBA ड्राप आउट है परन्तु आज बड़े बड़े कॉलेज व यूनिवर्सिटी इन्हें बतौर चीफ गेस्ट बुलाते हैं , और प्रफुल्ल बन्हा पर हजारों की भीड़ में स्पीच देते है .
PRAFULL BILLORE QOUTES –
प्रफुल्ल बिल्लोरे कहते है की सभी को कुछ न कुछ करना चाहिए ,शुरुवात हमेशा छोटी ही होती है ,इसमें हमें शर्म नही करना चाहिए धीरे धीरे आदमी अपनी मेहनत के दम पर ही आगे बढता है .आज की समाज जब तक तुम कुछ हासिल न कर लो तुम्हे पूछने वाला कोई नही है ,हर चीज में पैसा ही METTAR करता है इसीलिए पैसे कमाने लिए हर बो कम करो जो लीगल हो और सार्थक हों.
PRAFULL BILLORE GIRLFREIND ,WIFE –
दोस्तों अभी हल ही में SANDEEP MAHESHWARI SHOW में उन्होंने बताया की उनकी एक GIRLFREIND है परन्तु बो अभी अविवाहित है .अभी उनका शादी करने का कौई प्लान नही है.
MBA CHAIWALA NETWORTH –
दोस्तों 8000 रुपया की मामूली सी पूंजी से चाय का व्यापर घर वालों से बिना पूछे शुरू करने बाले प्रफुल्ल बिल्लोरे की networth लगभग 2 करोड़ रूपये है और मंथली इनकम लगभग 10 लाख रुपया है .
एमबीए चायवाला कांटेक्ट नंबर MBA Chaiwala Contact Number-
बता दें कि प्रफुल्ल का इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी है। इसलिए अगर आप उनके साथ कोई डील करना चाहते हैं या फिर बातचीत करना चाहते हैं, तो आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे हम आपको उनका कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी भी दे रहे हैं, जिसके जरिए आप उनके साथ कांटेक्ट कर सकते हैं।
- फोन नंबर – 877 056 55 69
- ईमेल – info@mbachaiwala.coM
- रतन टाटा जी की सफलता का मन्त्र I RATAN TATA JI KE 5 SUCCESS STRETEGY
- अधिकारिक वेबसाइट – mbachaiwala.com
- यूट्यूब चैनल – Prafull MBA CHAI WALA – YouTube
- इन्स्टाग्राम अकाउंट – prafullmbachaiwala@instagram
दोस्तों हम आप लोगों के लिए स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTROLER