मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है?- Diwali Muhurat Trading 2022 IN INDIA

  नमस्कार दोस्तो कैसे है आप i शुभ दिवाली दोस्तों , दिवाली का टाइम चल रहा है जो की हमारी यानिकी हिन्दुओं की सबसे पवन त्योहारों में से एक है i दीयों और रौशनी के इस त्यौहार को हिन्दू कैलंडर के मुताबिक बेहद पवित्र मन जाता है i कारोबार और investment की सुख सम्रद्धि के लिए दिवाली की बड़ी महत्ता है , इस दिन कारोबारी , दुकानदार नए बही खातों को शुरू करते हैं ,पुराने खाते बंद करते है i  

            Stock market की बात की जाए तो बन्हा भी दिवाली की एक बेहद अलग अहम् भूमिका है , बैसे तो दिवाली छुट्टी का दिन है और share market भी बंद रहता है , लेकिन अगला पूरा साल इन्वेस्टर्स ट्रेडर और कारोबार से जुड़े लोगों के लिए अगला पूरा साल खुशहाली बाला हो इसके लिए दिवाली के लिए कुछ समय के लिए भारतीय share मार्केट्स को खोला जाता है , इसे ही ‘’ MUHURAT TRADING ‘’ कहा जाता है i 

MUHURAT TRADING IN HINDI

          WHAT IS MUHURAT TRADING ? –

                  दोस्तों आप लोगों के मन में यह भी सवाल आता होगा की MUHURAT TRADING क्या होता है , MUHURAT मतलब ऐसा समय जब कोई कम करना SHUBH होता है , और फायदेमंद रहता है i MUHURAT के वक्त सभी गृह एक दम सही पोजीशन में होते हैं , MUHURAT TRADING के दौरान 1 घंटे के लिए बाज़ार खुले होते हैं , हर साल stock exchange मुहूर्त ट्रेडिंग का वक्त तय करते है माना जाता है की इस वक्त ट्रेडिंग करने वालों को पुरे साल ट्रेडिंग के फायदे मिलते रहेंगे i 

               

MUHURAT TRADING का इतिहास – 

 

                दिवाली की शाम को एक घंटे के लिए MUHURAT TRADING की जाती है MUHURAT TRADING की शुरुवात 1957 से bombey stock exchange के द्वारा शुरू की गई थी , उस समय पर online TRADING PLATFORMS नही थे इसीलिए  सभी ब्रोकर्स एक जगह ही BSE में  एकत्रित हो कर के MUHURAT TRADING में share ख़रीदा करते थे , बहुत साल बिट जाने के बाद भी MUHURAT TRADING को लेकर जो उत्साह था बो आज भी कम नही हुई है iii 

jarur padhen-

TRADING & INVESTING

PORTFOLIO DIVERSIFICATION

MUHURAT TRADING कैसे करें –

                   दोस्तों मुहूर्त ट्रेडिंग करने के लिए आपको बस दिए हुए लिंक से डिमत account ओपन करनी है और KYC के लिए PAN CARD और AADHAR CARD से प्रोसेस कम्पलीट करनी है , फिर आप मुहूर्त ट्रेडिंग करनी है जो की हर साल दिवाली में समय अलग अलग होती है iii 

MUHURAT TRADING समय 2022 –

        ब्लाक डील सेशन –     शाम 5.45 -6.

        प्री- ओपन मार्केट –      शाम 6-6.08 

        सामान्य ट्रेडिंग –          शाम 6.15 -7.15 

        कॉल option सेशन –   शाम 6.20-7.05 

        क्लोजिंग सेशन –         शाम  7.25-7.35 

MUHURAT TRADING प्रोफिट्स –

                दोस्तों मुहूर्त ट्रेडिंग share खरीदने और बेचने का एक अच्छा वक्त होता है , क्योंकि इस दौरान ऊँचा ट्रेडिंग वॉल्यूम होता है , आमतौर पर बाजार BULLISH TRAND में होता है , क्योंकि ज्यादातर लोग इस दौरान shares के खरीदने पर जोर देते है i 

                 यानिकी यदि आप भी दिवाली को सम्रद्धि और संपत्ति के लिहाज से खास मानते हैं , तो आप भी MUHURAT TRADING में हिस्सा ले सकते हैं , और हाँ MUHURAT TRADING मर भी उन्ही चीजों का ख्याल रखना होगा यानिकी बढ़िया कम्पनी हो , अच्छा फाइनेंसियल STATEMEMT हो और बाकि जो हमने share market free course के चैप्टर में सिखाया है i 

दोस्तों हम आप लोगों के लिए  SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को  लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद

       

         TEAM 

MONEYCONTRLER

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

peter lynch के द्वारा बताए गए stock picking के 13 टिप्स जानिए ONE UP ON WALL STREET में पीटर लिंच ने क्या कहा – जानें OYO ROOMS की शुरुवात RITESH AGRAWAL के जानें ELON – MUSK ने ये क्या किया TWITTER खरीदकर SUNDAR PICHAI की भारतीय प्रेम RISHI SUNAK BRITISH PRIME MINISTER WHAT IS DIVIDEND? INFOSYS SHARE BUYBACK NEWS