नमस्कार दोस्तों ! ONE UP ON WALL STREET BOOK SUMMARY के पार्ट 2 में आप लोगों का स्वागत है ! यदि आपने ONE UP ON WALL STREET BOOK SUMMARY अभी तक पढ़ लिया है तो PART 2 आपको अच्छे से समझ में आएगा ! यदि आपने PART 1 अभी तक नही पढ़ा है , तो पहले उसे पढ़ें !
दोस्तों ONE UP ON WALL STREET BOOK SUMMARY PART 2 में आज हम PETER LYNCH द्वारा बताए गए stock PICKING के 13 टिप्स पर बात करेंगे ! जो की किसी भी BEGINNER INVESTOR को SUCCESSFUL INVESTOR बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ! PETER LYNCH के अनुसार निवेश की दुनिया में सफल होने के लिए हमें stock WINNER बनना पड़ेगा , तो चलिए सीखते है पीटर लिंच की 13 stock PICKING TIPS –
1.यह नीरस लगती है ( company name sounds dull or better to be ridiculous )-
Peter lynch जी कहते है की अगर आप किसी अवसर को पर्याप्त जल्दी खोज ले , तो नीरस या अजीब नाम होने भर से यह आपको कुछ डॉलर सस्ते में मिल जाता है , इसीलिए में हमेशा पेप बोयज या बॉब इवांस जैसे शेयरों की तलाश में रहता हूँ !
यानिकी यदि किसी company का नाम अजीब सा हो या मजाकिया हो या किसी आदमी के नाम पर हो , तो वो अच्छा investment हो सकता है , इसके लिए peter lynch ने कुछ example दिए हैं जैसे की
Automatic data processing ( adp ) नाम की company दूसरी कंपनियों के लिए data processing की कम करती थी ! जिसके 1 share की price 1980 में 1$ थी और 2014 में 80$ हो गई !
Bob evans farms जो की एक फॅमिली रेस्टोरेंट की चैन है ! 1980 में इस company के एक share की कीमत 3 $ थी जो की बढ़ कर 2014 में 80 $ की हो गई !
2.company नीरस काम करती हो ( company does something dull )-
Peter lynch जी कहते है की जब नीरस नाम वाली कोई company नीरस काम भी करती है , तो में और भी ज्यादा रोमांचित हो जाता हु ! जो कंपनी नीरस चीजें करती है , वह लगभग उतनी ही अच्छी company है , जिसका नीरस नाम हो और अगर ये दोनों मिल जाए, तो सोने में सुहागा !
इसके लिए peter lynch ने crown , cork and seal नाम की company का example दिया है , जो की डिब्बे और बोतल के ढक्कन बनाती है ! peter lynch के अनुसार इससे ज्यादा और भी क्या बोरिंग हो सकती है ! एक कंपनी जिसका नाम तो बोरिंग है ही साथ में कम भी बोरिंग ही करती है तो उस कम्पनी की share को खरीद लेना चाहिए ! लेकिन ये सब आपको company के फेमस होने से पहले करने है , यदि ऐसी कंपनियां की न्यूज़ आने लगे और ट्रेंड में चलने लगे तो आप इन्हें बेचकर profit book कर सकते हैं !
-
Company कोई अरुचिकर कम करती हो ( it does something disagreeable )-
नीरस होने से भी ज्यादा अच्छा share वह होता है , जो नीरस भी हो और धिक्कार का भाव भी जगाता हो ! वह चीज आदर्श है , जिससे लोग धिक्कार में कंधे उचकाए , उबकाई लें या दूर मूड जाए ! यानिकी ऐसी कोई company जिसके कम को लोग नापसंद करते हों जैसे की ऐसी कोई कंपनी जो की प्लास्तिच्क की कोई सामान बना रही हो यह गाड़ियों के पार्ट्स में लगे हुए ग्रीस को साफ कर रही हो ! यंहा यह बात ध्यान रखें की कंपनियां कम तो छोटे करती है , पर उनकी प्रॉफिट बड़े होते है !
Peter lynch ने इस book में safety kleen company का उदहारण देते हुए बताया की यह company autoparts से ग्रीस छुटाने का कम करती थी , इस company का कम इस तरह से था की अधिकतर एनालिसिस इसके काम के बारे में कुछ नही जानते थे वाही पोर्टफोलियो मेनेजर्स ने भी इस पर ध्यान नही दिया !
4.company एक स्पिन ऑफ़ है ( it’s a spinoff )-
दोस्तों spin off का मतलब होता है , जब कोई बड़ी company अपनी कुछ प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के लिए एक नै indipendent company बनाती है , तो इसे spin off कहा जाता है !जैसेकी sbi ( भारतीय स्टेट बैंक ) ने कुछ समय पहले ही sbi cards की ipo के द्वारा market में ले कर आई है !
Peter lynch के अनुसार market में ऐसी company जिसकी balance sheet strong हो और fundamentals बहुत अच्छे हो , तो ऐसी कंपनी के share प्रॉफिट दे सकते हैं !
-
बड़ी संस्थाओ के पास यह share नही है ( institution does not own the company and analysts don’t follow the company ) –
Peter lynch के अनुसार अगर आपको कोई ऐसा share मिल जाए , जिसमे बड़ी संस्थाओं का कोई स्वामित्व नही हो या बहुत कम हो , तो आपको एक संभावित विजेता [ potential winner ] मिल गया गया है ! साथ ही अगर यह किसी एनालिस्ट के द्वारा कवर नही किया जा रहा है , तो यह और भी बेहतर हो जाता है !
-
Company की अफवाहें फैली हुई है : हानिकारक कचरे या माफिया ( companies business is related to toxic waste or mafia)
यदि कोई ऐसी कंपनी है जो की paper , glass , plastic या metal के product का recycle करती है तो यह investment का बढ़िया विकल्प [ option ] हो सकती है !
- Company का सम्बन्ध किसी निराशाजनक चीज से है : ( there something depressing about it )-
Peter lynch ने one up on wall street book में sci नाम की company के example से बताया है की यह कंपनी मरे हुए लोगों की डेथ बॉडी [ death body ] दफ़नाने का काम करती थी ! जो की लोगों के लिए बहुत depressing है , साथ ही यह company लोगों को पूर्व – आवश्यकता निति का भी पथप्रदर्शन भी किया , एक भविष्य की योजना जो बहुत लोकप्रिय रही ! इस सर्विस के द्वारा आप अपने जीतेजी अपनी अन्त्येष्टि और अपने ताबूत का खर्च इसी समय चूका सकते है , ताकि आपके परिवार को बाद में वह खर्च न उठाना पड़े !
यह आईडिया सुपरहिट साबित हुआ और इस कंपनी की share 1980 में 0.70 $ में ट्रेड कर रहा था और सन 1998 के आते आते 40 $ का हो गया !
8.company का ऐसा उद्योग है , जिसमे कोई वृद्धि नही है( company is no- growth industry )-
Peter lynch के अनुसार low growth industry जैसेकि जो प्लास्टिक के छुरी – कांटे ,funerals , waste management इत्यादि , इन सब में आप मल्टी बेगर share ढूंड सकते है ! क्योंकि हाई ग्रोथ इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा कम्पटीशन है ! आज अगर कोई company नै टेक्नोलॉजी ले कर आती है तो दूसरी दर्जनों कंपनियां भी कुछ महीनों के अन्दर ही उससे अच्छा product ले कर आ जाती है ! लेकिन लो ग्रोथ और स्लो ग्रोथ वाली industry या ऐसे कम जो लोगों को असहज लगती है बन्हा बहुत कम कम्पटीशन होती है !
- Company के पास एक अनूठी जगह है ( company has a niche )-
Peter lynch के अनुसार ऐसी company जो किसी छोटे सेगमेंट को टारगेट करती है , जैसे boston globe newspaper का 99 % revenue विज्ञापन से आता है ! ऐसी बहुत सी स्माल इंडस्ट्री को आप खोज सकते हैं , आप अपने आसपास को देख कर !
10.लोगों को इसे खरीदते रहना होता है ( company that people have to keep buying from )-
कुछ कंपनियां ऐसे product बनाती है जिसे लोग खरीदना बंद नही कर सकते जैसे कि दवाएं , सॉफ्ट ड्रिंक , रेजर ब्लेड , सिगरेट या खाद्य पदार्थ बनाती हो ! ऐसी उत्पाद बनाने बाली कंपनियां हमेशा से ही नगद में बनी रहती है और लगातार ग्रोथ होती रहती है !
- Company टेक्नोलॉजी का उपयोग करती हो ( company benefits As technology develops )-
किसी टेक्नोलॉजी बेस्ड company का share खरीदने के बजाय ऐसी company का share खरीदना चाहिए जिससे नई टेक्नोलॉजी develop होने का फायदा मिले ! peter lynch उदाहरण के द्वारा समझा रहे हैं की automatic data processing ( adp ) जो की automatic scanner का काम करती है , उसने एक टेक्नोलॉजी बनाई है , जिससे उसका काम तेजी और सस्ते में होगा ! तो scanner developer company में निवेश करने से बेहतर है की आप सुपरमार्केट में invest करें , जिसे इस टेक्नोलॉजी का फायदा मिल पाने वाला हो !
12.इनसाइडर खरीद रहे हों ( insiders are buying ) –
किसी share की संभावित सफलता की इससे बेहतर कोई टिप नही हो सकती की company के कर्मचारी और अधिकारी इसमें निवेश कर रहे हैं !
जब management के पास share होते हैं , तो शेयर shareholders का लाभ पहली प्राथमिकता बन जाती है , दूसरी और जब management सिर्फ सैलरी लेती है तो सैलरी बढवाना पहली प्राथमिकता बन जाती है ! जैसेकि मान लीजिये यदि आपकी कोई company है , अब इस company के बारे में आपका दोस्त ज्यादा जानेगा , या आपका रिश्तेदार या की आप खुद , अब यदि आपको अपनी company के ऊपर भरोसा होगा या company कुछ अच्छा करने वाली होगी तो आप अपनी हिस्सेदारी और ज्यादा बढाएँगे ! बस यही होती है इनसाइडर ट्रेडिंग जिसमे की इसका उल्टा अर्थात यदि इनसाइडर share बेच रहा हो तो यह कोमोपन्य की भविष्य के लिए एक बुरी खबर है !
- Company share buyback कर रही है –
Dividends देने के साथ , शेयरों को बायबैक करना यह सबसे सरल और अच्छा तरीका है, जिससे कोई company अपने निवेशकों को पुरस्कार दे सकती है ! अगर किसी company को अपने भविष्य पर विश्वाश है , तो यह खुद पर निवेश क्यों नही करे , जिस तरह share होल्डर्स करते है ! company के द्वारा ऐसा करने पर shareholders को ज्यादा पैसे मिलते हैं !
दोस्तों ये सारी बातें हमने peter lynch की book one up on wall street से सीखकर बताया है ! ये इस book summary की 2nd पार्ट है , इसके बाद हम एक और 3rd पार्ट भी ला रहे है और भरपूर कोशिश की जा रहा है की आपको सब कुछ अच्छे से सनझ आए !!!
दोस्तों हम आप लोगों के लिए SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTROLER