नमस्कार दोस्तों i आज की blog की बात करते से पहले आप लोगों को बता दू की हमने आप लोगों के लिए share market free course की कम्पलीट सीरीज उपलब्ध करा दिया है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है , आप भी पढ़िए और share market free course के लिए कमेंट व share करके हमारा उत्साह वर्धन कीजिये !!!
दोस्तों आज हम one up one wall street book summary in hindi में बात करेंगे जो की अलग अलग 3 part में होगा i
ONE UP ON WALL STREET के लेखक पीटर लिंच अमेरिका के नंबर 1 मनी मेनेजर रहे हैं ! इनका मंत्र है : आम निवेशक अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ बन सकते है , और वाल स्ट्रीट के पेशेवर मैनेजरों जितनी ही सफलता से लाभकारी share चुन सकते है , जिसमें थोड़े रिसर्च की जरुरत होती है !
लेखक ने इस नवीन संस्करण के लिए नई प्रस्तावना लिखी है ! इसमें वे इन्टरनेट शेयरों के गगनचुम्बी भावों पर अपना द्रष्टिकोण बताते हैं ! उन्होंने 1990 के दशक की बीस विजेता कंपनियों की सूची भी दी है ! इनमे से कई कंपनियां हाई – टेक नही है , जिससे उनके इस विचार की पुष्टि होती है की शौकिया निवेशक अपने रोजमर्रा के जीवन में जिन सामान्य कंपनियों के संपर्क में आते हैं , उनमे निवेश करने पर उन्हें असाधारण पुरस्कार मिल सकता है !
1.INVEST IN WHAT YOU KNOW –
पीटर लिंच के अनुसार एक साधारण आदमी भी सफल निवेशक बन सकता है ! पीटर लिंच कहते हैं की अच्छे निवेशक बनने से पहले , share market में सक्सेस होने से पहले आपको जानना पड़ेगा की आप कहा invest करने बाले हो और किस चीज में invest कर रहे हो ! ONCE UP ON WALL STREET में ये सब बड़ी ही बारीकी से उदाहरण सहित बताया गया है , चलिए जानते हैं –
1.PREPARING TO INVEST –
आपने रास्ते में ROYAL ENFIELD BULLET BIKE जरुर देखि होगी जो की सन 2005 के समय में लगभग 55000 रूपये की कीमत से आती थी ! जो उस समय पर यह बाइक लिया होगा बो BULLET BIKE आज या तो स्क्रैप में होगी या घर के किसी कोने में साद रही होगी परन्तु यदि सन 2005 के समय में BULLET BIKE की जगह उसकी company EICHER के share खरीद लिया होता तो उसकी VALUE लगभग 10 करोड़ रुपया से भी ज्यादा होती क्योंकि सन 2005 में EICHER MOTERS के एक SHARE की कीमत 1.89 रुपया के आस -पास परन्तु आज लगभग 3700 – 4000 के बिच में रहती है !
इस प्रकार ONCE UP ON WALL STREET BOOK में पीटर लिंच यही बताते हैं की share market में आपके पास यदि बहुत नोलेज नही भी है तब भी आप बड़े बड़े प्रोफेशनल इन्वेस्टर्स से बेहतर RETURN प्राप्त कर सकते हैं ! ऐसा आप DAILY उपयोग के प्रोडक्ट्स व सर्विस के बारे में जानकारी ले कर कर सकते है , लेकिन AUTHOR पीटर लिंच के अनुसार share market में invest करने से पहले आपको इन सवालों के जबाब खुद से पूछने चाहिए –
QUES 1. आप अपने investment में किस तरह की रिटर्न पाने की उम्मीद करते है ?
QUES 2. क्या आपका INVESTMENT की सोच long term की है ?
QUES 3. यदि investment के बाद share की कीमत एकदम से गिरती है तब आप क्या करेंगे ?
क्या आप पर SHORT TERM उतार चड़ाव का कोई फर्क नही पड़ता ?
QUES 4. क्या आपके पास खुद का घर है ? यदि नही तो share market में investing से पहले खुद का घर खरीदें !
तो दोस्तों इन सभी सवालों के जबाब यदि हाँ में हो तभी आप share market में invest करने लायक है ! यदि इन सवालों के जबाब में आपका उत्तर न में है तो आप share market में निवेश मत कीजिये वर्ना आपको ज्यादा बड़ा loss हो सकता है !
-
खुद का रिसर्च –
पीटर लिंच के अनुसार market में अधिकतर लोगों को नुकसान होता है , क्योंकि बो लोग खुद का रिसर्च नही करते हैं ! अगर आप भी ब्रोकर , टी बी या आस पास के लोगों से इम्प्रेस होते हैं और सोचते है की या तो ये हो सकता है या ये हो सकता है , तो आपको भी share market से दूर रहना चाहिए आपको खुद का रिसर्च करना चाहिए की ऐसी कोनसी कंपनियां है जो long term में अच्छी रिटर्न दे सकती है ! क्यूंकि आप कभी भी market के लिए कही सुनी बैटन पर भरोसा नही कर सकते है !
दोस्तों इस book में बताए गए बेहतरीन तरीकों को जानने के लिए एक और बेहतरीन टॉपिक पर बात करते है ! जो है
-
FINDING A TEN BAGGER –
पिटर लिंच के अनुसार TEN BAGGER बो कंपनियां होती है जिनके share ने पर्टिकुलर investment AMMOUNT पर 10 गुना रिटर्न दिया हुआ हो यानिकी 1000 % ROI है !
लेकिन सबसे मुश्किल कम इस तरह की कंपनियों का पता लगाना है , इसके लिए पीटर लिंच बता रहे हैं की आपको बहुत ज्यादा KNOWLEDGE GAIN करने की बजाय आपको अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में उपयोग आने वाली सामानों को देखना चाहिए , जैसे की आप किस company का टूथपेस्ट यूज़ करते हैं , किस company की क्रीम से सेविंग करते हैं , किस company के साबुन से नहाते है , आपके कपडे धोने का डीटरजेंट कोनसी है , किस company के कपडे आपको बहुत पसंद है , किस कार में आप ऑफिस जाते हैं , आपके घर में किस company की पेंट वार्निश की इस्तेमाल हुई है , आप किस कंपनी के पेट्रोल पंप से ज्यादातर पेट्रोल डलवाते है !
इन सभी सवालों के जबाब दुड़ने के बाद आपको company को क्लासिफाइड करना है की आप company कैसे चुने ! इसके लिए अपनी रिसर्च शुरू करने के लिए पहले company की स्टोरी दुंडे , इसके लिए आपको 2 घंटे से ज्यादा का टाइम नही लगेगा ! इसके आलावा आप किसी स्पेशल product के बारे में विचार कर रहे है जो बो company बेचती है , तो इस पर ध्यान दें की उस पर्टिकुलर product से company पर क्या असर होता है !
-
Company market CAP –
दोस्तों ऊपर के सभी सवालों के जबाब पता करने के बाद आपको company की साइज़ का भी पता करना चाहिए , की उसका market कैप कितना है ! कंपनियां market कैप के अनुसार 3 प्रकार की होती है –
- SMALL CAP
- MID CAP
- LARGE CAP
इतना जानने के बाद यह जानें की यह company किस प्रकार की है , यह जानने के लिए इस book में 6 CATEGORIES दी गई है i आइये इनके बारे में जानते है –
1.SLOW GROWERS –
ये आमतौर पर LARGE & STABLISHED कंपनियां होती है , जिनकी ग्रोथ OVERALL इकॉनमी की ग्रोथ की तुलना में तेजी से ग्रोथ की उम्मीद नही होती है , साथ ही ये न ही इनके investment पर बहुत बड़ा रिटर्न मिल पाता है , लेकिन इस तरह की कंपनियां regular अच्छा DIVIDENDS देती है , क्योंकि इनके EXPONENTIAL के स्कोप की बहुत कम गुंजाईश होती है ! इसीलिए SHAREHOLDERS को डिविडेंड के रूप में CASH दिया जाता है ! लेकिन ये कंपनियां हमेशा से स्लो ग्रोवेर्स नही होती है , शुरुवात में ये कंपनियां फ़ास्ट ग्रोवेर थी !
2.STALWARTS –
इन कंपनियों में भी लार्ज कंपनियां शामिल होती है , लेकिन ये SLOW GROWERS की तुलना में थोडा तेजी से ग्रो होती है ! इस तरह की कंपनी के shares में अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है , लेकिन ये डिपेंड करता है की किस कंडीशन कितने price पर stock को ख़रीदा गया है ! सही टाइम में share खरीदकर के 2- 3 सालों में प्रॉफिट book करके आप इस प्रोसेस को दोबारा दोहरा सकते है ! FMCG , FARMA sector इसके अच्छा उदाहरण है !
3.FAST GROWERS –
इस तरह की कंपनियां साइज़ में बहुत छोटी होती हैं , लेकिन ये बहुत तेजी से ग्रोथ भी करती हैं ! ये कंपनियां कभी – कभी साल का 20- 25 % तक का भी रिटर्न दे देती है ! इस तरह की कंपनियों के stock से कम समय में भी बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है ! यंहा तक की ये कंपनियां MULTIBAGGER भी बन सकती है ! हालाँकि इनमे निवेश करना जोखिम भी होता है !
4.CYCLICALS –
इस तरह की कंपनियों में regular UPs and DOWNs दिखता है , ECONOMY या इंडस्ट्रि के अनुसार ही company के stock के कीमत में CHANGE होते रहता है ! जैसे – ऑटोमोबाइल्स , कंस्ट्रक्शन , मेटल्स , इंडस्ट्रियल और बैंकिंग इसके अच्छे उदाहरण है ! इन कंपनियों में invest करके डबल से ज्यादा भी कमाँ सकते हैं , लेकिन गलत टाइम पर खरीदने से loss भी ज्यादा हो सकता है !
5.ASSET PLAYS –
इस तरह की कंपनियों के पास खुद की महँगी एसेट्स होती है ! जो की उन्हें दूसरी कंपनियों से अलग करती है ! इन कंपनियों के पास बहुत सारा CASH और रियल एस्टेट होता है , जो की मंडी के दौर में कम आ सकता है ! ऐसी कंपनियां अधिकतर लोगों को मालूम ही नही होती है साथ ही share market भी ऐसी कंपनियों की अनदेखी करता है !
6.TURNAROUNDS –
TURNAROUND कंपनियां market में पैसा कमाने का शानदार मौका देती है ! इस तरह की कंपनियों में जब कोई प्रॉब्लम आती है तो प्रोब्लेम्स का सामना करने के लिए इनके पास काफी रिसोर्सेज होती है , जिससे ये जल्दी ही अच्छी सिचुएशन में आ जाती है ! लेकिन ऐसी कंपनियां जो TURNAROUND नही कर सकती उनसे दूर रहें ! SATYAM COMPUTERS और KINGFISHER जैसी कंपनियां इसके बेस्ट उदाहरण है !
दोस्तों सभी कंपनियां अलग अलग कैटिगिरी में स्विच करती रहती है , इसीलिए आपको अपनी पोर्टफोलियो को समय समय पर ध्यान देना होगा और निगरानी करते रहने से एक अच्छा रिटर्न आप बना पाओगे !
दोस्तों हम आप लोगों के लिए SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM