ONLINE TRADING ?
WHAT IS ONLINE TRADING ?
ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या है ?
Share market free class CHAPTER 04
नमस्कार दोस्तों MONEYCONTROLER की नए BLOG online TRADING पर आप लोगों का स्वागत है i आज की BURNING PROBLEM है कि online TRADING क्या होती है i
Online TRADING –
WHAT ?
HOW ?
HOW TO WORK THROUGH ONLINE TRADING ?
HOW TO STAY AWAY FROM TRADING ADDICTION?
WHAT IS ONLINE TRADING-
दोस्तों online TRADING क्या है ,इसे हम एक उदाहरण से समझेंगे i मान लीजिये रोहन ROHAN एक दुकानदार है ,जिसे कंप्यूटर व मोबाइल की समझ नहीं है और उसे share खरीदने हैं i इस लिए वह अपने ब्रोकर को फ़ोन करेगा और कहेगा की मुझे ये share इतनी QUANTITY में चाहिए ,अब ब्रोकर रोहन ROHAN के लिए share खरीद लेता है ,इसे OFFLINE TRADING कहते हैं i
लेकिन रोहन ROHAN का एक दोस्त सोहन SOHAN है जो की बहुत स्मार्ट है ,बो आजकल की जनरेशन के हिसाब से अच्छी तरह से बाकिफ है ,सोहन को अच्छी तरह से पता है की कंप्यूटर या मोबाइल जैसी तमाम चीजों को में कैसे USE कर सकता हूँ i और इसीका फायदा उठाते हुए न वो online trading भी करता है ,
SOHAN क्या करता है की अपने COMPUTERS व फ़ोन का इस्तेमाल करता है और इसी के जरिये बो जिस भी company का share खरीदना चाहता है ,उसे खरीद लेता है और बाद में उसे बेच भी देता है ,यानिकी सोहन share market में बैसेही कम करता है जैसे की हम online शोपिंग में करते हैं i
अब आप लोगों को online trading बहुत ही सरल लग रही होगी ,तो जी हाँ दोस्तों ये काफी सरल भी है online TRADING करने के लिए जरुरी महत्वपूर्ण स्टेप्स जिन्हें आप FOLLOW करके ये सब आसानी से कर सकते हैं –
STEPS FOR ONLINE TRADING-
STEP 1- DOWNLOAD APP OF BROKER
STEP 2- OPEN DEMAT ACCOUNT
ANGLE ONE
ZERODHA
GROW
ICICI DIRECT
SHAREKHAN
ETC,,,,,,,,,,,
STEP 3- SELECTION OF RIGHT STOCKS
HOW TO DO ONLINE TRADING?
दोस्तों जैसे ही आप DIMAT ACCOUNT ओपन करके KYC कम्पलीट करते है फिर उस account में पैसे ADD करने के बाद आप trading कर सकते हैं i
आपको WATCHLIST में जा कर अपनी पसंदीदा कंपनी को सर्च कर लेना है और उसकी प्राइस एनालिसिस करने के बाद खरीद buy सकते हैं ,यदि आपको अभी प्राइस ज्यादा लग रही है तो उसे सही प्राइस होने तक के लिए1-2 दिन या फिर महीनों का भी इंतजार कर सकते हो ii
दोस्तों बिलकुल इसी तरह से आप share को SELL भी कर सकते हैं अपनी मुनाफा कमाने के बाद आसानी से ,परन्तु यदि आपको लगता है की मुझे अभी और ज्यादा फायदा हो सकती है , आपने हमारे द्वारा सिखाए ANALYTICS से यह आसानी से समझ सकते हैं की कोंसी share अभी और ज्यादा आगे जाएगी जिसे हम चैप्टर BY चैप्टर आप लोगों को बता रहे हैं,
तो बने रहिये हमारे साथ share market free course में ii इसी प्रकार आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से ही आसानी से share खरीद भी सकते है और बेच भी सकते हैं , और यह सब आपके online PLATEFORM से घर बैठे ही होगा i
DIMAT ACCOUNT TRADES –
SHARES
MUTUAL FUNDS
BONDS
COMMODITY
CURRENCY
BENEFITS of ONLINE TRADING –
दोस्तों online TRADING करना क्यों बेहतर है ,चलिए एक उदाहरण से समझते है ,मान लीजिये की मीना एक हाउस वाइफ है ,अब मीना ने stock market में पैसा लगाना शुरू किया हुआ है अब होता क्या है की प्रायः जो HOMEMAKER होती है बो stock market जैसी चीजों से बचती है ,परन्तु आजकल की महिलाऐं न बहुत ही स्मार्ट होती जा रहीं हैं ,चूँकि ये stock market का कम घर से बैठे -बैठे ही कर सकती है i
इसीलिए आजकल न बहुत सी LEDY ये जानना चाहती हैं की market में थोड़ी बहुत पैसा लगाकर अच्छे से कमी कर सकती है ,तो मीणा भी उन्ही HOMEMAKERS में से एक है जिसने stock market में पैसा लगाना स्टार्ट किया हुआ है i मीना इतनी स्मार्ट है की बो ये भी जानती है की मोबाइल फ़ोन का उपयोग कैसे करना है या LAPTOP का USE कैसे करना है उसे अच्छे से पता है ,इसीलिए तो मीणा online के जरिये ट्रेड कर रही है i
अब मीना RELIANCE INDUSTRIES के share खरीदना चाहती है ,तो बो share आज कितने का है और आज कितने परसेंट बो उपर चढ़ा और कितने लोग उसे खरीदना चाहते है ,share का HIGH प्राइस क्या है,share का क्लोज क्या है ,ये सारी जानकारी जो है न मीना को ट्रेडिंग के वेबसाइट के जरिये आसानी से मिल जाती है i
अब चार्ट से सारी जानकारी लेने के बाद मीना अपने shares को buy भी कर सकती है और sell भी कर सकती है ,साथ ही अपने plece किये हुए shares का मीना पूरी status jan सकती है ii दोस्तों जैसा की हमने पहले ही बताया है की जिस प्रकार हम online shoping में app से ही product की सारी जानकारी पता कर लेते है उसी प्रकार मीना भी अपनी ट्रेडिंग app से सारी जानकारी प्राप्त कर लेती है ii
दोस्तों इस प्रकार आप लोगों को ये समझ में आ गया होगा की बो homemaker है तो उसके साथ बहुत सी प्रोब्लेम्स होगी जैसेकि घर में खाना बनाना,बच्चों को school भेजना ,पति के लिए tiffin पैक करना या फिर कभी पिकनिक या कहीं घुमने जाना इसके बाद भी बो कुछ समय निकलकर आशानी से trade कर सकती है iii
GOLDEN STATEMENT
ONLINE TRADING है
SMART TRADERS की SMART पसंद
WAYS TO STAY AWAY FROM TRADING ADDICTION-
दोस्तों इतना पढ़कर आप लोगों को लग रहा होगा की वाह ‘TRADING IS VERY EASY’तो दोस्तों TRADING आसान तो है ,परन्तु TRADING जो है न एक लत बन जाती है ,जिसे हम कुछ जरुरी बिन्दुओं को ध्यान में रखने के बाद जिसे हम स्टेप BY स्टेप समझेंगे उससे पहले एक कहानी के द्वारा समझते हैं –
देखिये रोहित जो है न अभी नया नया TRADER बना है,उसे लगता है की TRADING जो है बहुत आसान है i TRADING जो है बहुत मजेदार चीज है अब में थोड़े थोड़े share रोज ख़रीदा करूँगा जिससे मुझे रोज फायदा होता रहेगा ,अब रोहित छोटे -छोटे फायदे कमाकर बड़ा खुश हो रहा है ,लेकिन is बिच में उसे कभी छोटे छोटे नुकसान भी हो जाता है ,पर उसने कभी ध्यान ही नही दिया ,उसने कभी देखा ही नही की उसे नुकसान भी हो रहा है i
और जब बो खली बैठा रहता है तो क्यों न आज में TRADING ही कर लूँ अब “”खाली बैठा दिमाग शैतान का होता है”” ऐसे में लगता है कुछ न कुछ क्र ही लूँ ,तो रिहित के साथ भी यही हो रहा है उसे लगता है की क्यों न में इस टाइम का युतिलाईज जी कर लूँ ,ऐसे मे में अपना पुराना loss भी COVER कर लूँगा ,तो बो खली बैठे बैठे कई trade कर डालता है ,परन्तु इसी बिच उसे न बहुत से loss हो जाता हैं ,और बो हर बार यही सोच कर नया trade करता है की चलो पुराना loss COVER कर लें ,अब इसी चक्कर में न उसे और ज्यादा loss हो जाता है ,और उसे पता ही नही चला लेकिन आँख तब जा कर खुला जब loss लाखों रुप्या तक पहुच गया i
इसीलिए अब आप लोगों को न गांठ बांध लेनी है की लालच में नही पड़ना है ,क्यूंकि लालच बुरी बला है ‘’’अब आप ये कहेंगे की में पानी में उतरूंगा नही तो तैरना कैसे सीखूंगा’’तो भाई आप पानी में उतरिये न और आराम से तैरिये भी लेकिन शुरू दिन से ही समुद्र में छलांग मत लगाइए
जिस प्रकार तैरना सीखने के लिए स्विमिंग पूल या फिर छोटी नदियों में जाते हैं ,उसी प्रकार ट्रेडिंग सीखने के लिए आप डेमो trade कर सकते हैं या फिर किसी EXPERT TRADER से सीखना जरुरी रहता है II
अपने नुकसान को ठीक करने के लिए, वह एक नया trade शुरू करता है और इससे एक और नुकसान होता है।
वह अपने नुकसान का एहसास नहीं कर सका जब तक कि यह लाखों रुपये तक नहीं पहुंच गया।
यही कारण है कि अपने लालच को नियंत्रित करना महत्वपूर्ण है।
Trade की लत से दूर रहने का सबसे कुशल और उपयोगी तरीका आत्म-नियंत्रण है।
आप अपने दोस्तों और परिवार से बात कर सकते हैं, कुछ और कर सकते हैं, या जब आप निष्क्रिय होते हैं तो trade से बचने के लिए शौक का पीछा कर सकते हैं।
MASSIVE ACTION PLAN विशाल कार्य योजना-
- trading में लालची कभी नहीं बनें।
- शुरुआत में लाभ के लिए गिरना मत।
- समुद्र में छलांग मारने से पहले तैरना सीखें
- DEMO TRADE अवश्य करें
- शौकिया TRADER न बनें
- हमारी blog में share market free class का सम्पूर्ण ज्ञान ग्रहण करें ,व दोस्तों को share करें जिससे उन्हें लगे की आप उनकी फिकर करते है ,और अपने साथ उन्हें भी अमीर बनाएं III
one up on wall street by peter lynch
दोस्तों हम आप लोगों के लिए share market स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद !!!
TEAM
MONEYCONTRLER