‘‘PHYSICS WALLAH’’ALAKH PANDEY BIOGRAPHY IN HINDI
ALAKH PANDEY BIOGRAPHY IN HINDI,WIKI,BIRTH,FAMILY,WIFW,POPULARITY,AWARD,NETWORTH
जन्म ,मातापिता ,जीवनी ,प्रसिद्धि ,अवार्ड ,कुल संपत्ति
दोस्तो हमारे देश भारत में सदियों काल से शिक्षको का सम्मान सबसे ज्यादा रहा है ,जो आज भी कायम है .आजकल के शिक्षक सम्मान के साथ साथ ही एक से एक कंपनी बना रहे हैं जिनकी वैल्यू करोड़ों रुपयों की है ,ऐसेही एक महान शिक्षक की बात हम यंहा पर करेंगे जिनका न है ALAKH PANDEY इन्हें दुनिया PHYSICS WALLAH के नाम से जानती है .
WHO IS ALAKH PANDEY ,BIRTH,FAMILY,EDUCATION, अलख पाण्डेय कौन है –
अलख पाण्डेय एक शिक्षक है जो की फिजिक्स पढ़ते है .ये भारत ही नही पाकिस्तान व पडोसी देशों में भी काफी प्रसिद्ध है ,इनकी शिक्षण संस्थान का नाम फिजिक्स वाला है जो की अब एक UNICORN बन गई है .
अलख पाण्डेय एक शिक्षक ही नहीं बल्कि एक एक्टर भी है जो की अपने छात्रों को विभिन्न अंदाजों में पड़ते है ,जिन्हें खान सर की तरह ही पसंद किया जाता है .
अलख पाण्डेय जी का जन्म 2 अक्टूबर सन 1991 को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज शहर में हुआ था ,इनके पिताजी का नाम सतीश पाण्डेय और माताजी का नाम रजत पाण्डेय है .इनकी एक बहन भी है जिनका नाम अदिति पाण्डे है .अलख पाण्डेय की पत्नी का नाम शिवानी दुबे है जो की इन्होने लव मेरिज किया था .
ALAKH PANDEY EDUCATION-
अलख पण्डे की शिक्षा –
बहुत आश्चर्य की बात है की अलख पाण्डेय सिर्फ 12 TH पास है ,इनकी आगे की कोई पढाई नही हुई है न ही इनके पास कोई डिग्री है .इन्होने’’ BADA BHARAT SHOW ‘’ में खुद ही बताया की इनके पास कोई भी डिग्री नही है ,इन्होने आगे कहा की मेरे छात्रों को इससे कोई एतराज नही था की में सिर्फ 12TH पास हूँ .
अलख पाण्डेय बताते है की मुझे एक कोचिंग सेण्टर में 15000 की जॉब भी मिली थी परंतु बन्हा के डायरेक्टर को पता चला की में सिर्फ 12 TH पास हूँ तो उन्होंने मुझे जॉब से निकल दिया .
ALAKH PANDEY TEACHERS-
अलख पाण्डेय की शिक्षक कैसे बने –
शुरुवाती दिनों में अलख पाण्डेय के परिवार की हालत बहुत ही दयनीय थी ,जिसकी वजह से इन्हें अपना घर भी बेचना पड़ गया था .ये जब 9 TH में थे तभी से अपनी जेब खर्चे के लिए ट्यूशन पढाया करते थे ,यही सिलसिला आगे बढता गया और ये ट्यूशन ही पढ़ते रहे ,इनके अंदर एक कलाकार के गुण है जिसके कारन ये पढ़ाते है तो छात्रों को काफी अच्छा लगता है जिसके कारण इनसे बहुत से छात्र पढने आते थे .
अलख पाण्डेय सालों तक ऑफ़ लाइन पढ़ते रहे और इन्होने ऑनलाइन का क्रेज देखने के बाद साल 2015 में अपना खुद का YOUTUBE CHANNLE बना कर ऑनलाइन पढाना स्टार्ट किया .
इनके YOUTUBE पर आते ही धीरे धीरे इनकी फोल्लोवर्स बढ़ने लगे YOUTUBE में अच्चा खासा रिस्पोंस मिलने लगा .
इनकी एक्टर वाली अदा पर छात्र फ़िदा होते गए और इनकी व्यूज काफी बढ़ने लगी .इनकी YOUTUBE 1ST INCOME 8000 रुपया थी जन्हा से ये रुके नही और आज इनकी कंपनी की वेल्यु 8000 करोड़ की है.
ALAKH PANDEY NETWORTH PHYSICS WALLAH NETWORTH –
एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार अलख पाण्डेय की networth लगभग 50 करोड़ रुपया है .
रतन टाटा जी की सफलता का मन्त्र I RATAN TATA JI KE 5 SUCCESS STRETEGY
PHYSICS WALLAH फिजिक्स वाला -.
छात्रों के बीच बढती पॉपुलैरिटी व छात्रों को पढाई और ज्यादा आसान करने के लिए फिजिक्स वल्लाह अप्प बनाया गया है जिसे अभी तक 50 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने एप्प इनस्टॉल किया हुआ है .
दोस्तों जन्हा एक और unacedemy और BYJUS जैसे इंस्टीट्यूट साल के लाखों रुपया फीस चार्ज करते है वहीँ PHYSICS WALLAH 999 रुपया से 4000 तक सालाना फीस चार्ज करते है .
दोस्तों ALAKH PANDEY की कंपनी PHYSICS WALLAH आज उन स्टार्टअप में से एक है जिसमे 60 लाख से ज्यादा छात्र 1500 से अधिक टीचर्स और 350 करोड़ रूपये की इनकम वाली एजुकेसन स्टार्टअप है ,जिसका इस्तेमाल छात्रों को ज्यादा से ज्यादा विषय की ज्ञान और सुविधा देने में किया जा रहा है .
दोस्तों हम आप लोगों के लिए स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTROLER