PMEGP LOAN YOJNA – 2022 ऑनलाइन आवेदन , सब्सिडी , लाभ , ब्याज दरें , नियम व शर्तें

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार- के अवसर प्रदान करने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना 2022 का शुभारंभ है । इस योजना के माध्यम से देश  के युवाओं को 10 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक  का लोन प्रदान किया जाता है।

PMEGP LOAN YOJNA
PMEGP LOAN YOJNA

What is PMEGP

योजना 2022 क्या है? –

PMEGP LOAN YOJNA केन्द्र  सरकार द्वारा चलाई गई है ! जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना ( PMEGP  Scheme ) है ! इस योजना के तहत सरकार द्वारा नागरिकों को स्वयं के रोजगार को खोलने के लिए 10 से 50 लाख तक का लोन सब्सिडी सहित उपलब्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य| देश की जनसंख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसने कारण देश में बेरोजगारी भी बढ़ती ही जा रही है तथा बहुत से नागरिकों की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वह कोई रोजगार भी नहीं कर पाते हैं, इस कारण को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जी ने PMEGP योजना की शुरुवात की । जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है, जिससे सभी नागरिक रोजगार कर सकें और देश में बेरोजगारी कम हो सके।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( PMEGP ) के उद्देश्य –

  • देश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना !
  • देश के कारीगरों व बेरोजगारों को जोड़कर स्वरोजगार के रास्ते बनाना !
  • गाँव से शहरों व विदेशों में पलायन को रोकना !
  • कारीगरों की कमाने की क्षमता बढ़ाने , ग्रामीण और शहरों की वृद्धि दर बढ़ाने पर ध्यान देना !

PMEGP SUBSIDY 

PMEGP योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी-

आवेदक श्रेणी           आवेदक हिस्सा         सब्सिडी ग्रामीण      सब्सिडी शहरी 

सामान्य                             10 %                      25 %                    15 %

विशेष                                05 %                      35 %                    25 %

*बैंक कुल प्रोजेक्ट कास्ट की शेष राशी को micro यूनिट उद्द्यामी को term loan के रूप में प्रदान करते हैं ! इस term loan को आमतौर पर pmegp loan के रूप में जाना जाता है !

PMEGP के लिए पात्रता –

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों के लिए कुछ पात्रता मानदंड दिए गए हैं, जो इन पात्रता मानदंड के अनुरूप होंगे नही नागरिक इस योजना में लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकता है । दिए गए पात्रता मानदंड निम्न है-

  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।
  • योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए यानि उद्योग प्रारम्भ करने के लिए लाभार्थी का स्वये का अशंदान होना आवश्यक है।
  • शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिक इस योजना के पात्र होते हैं।
  • वह नागरिक जो अपने पुराने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहता है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होता है।
  • यदि नागरिक पहले से किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ रहा है, तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगा ।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से मिलने वाली लाभ –

  • इस योजना के तहत सभी नागरिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • PMEGP योजना के तहत 10लाख से 50 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • PMEGP योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के ग्रामीण नागरिकों के लिए गए लोन पर 25% तक की सब्सिडी तथा शहरी क्षेत्र के नागरिकों को 15% ससिडी दी जाती है।
  • सभी प्रकार के नए उद्योग को प्रारम्भ करने के लिए इस योजना के तहत लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सार्वजनिक बैंक, सहकारी बैंक आदि से लोन प्राप्त कर सकते है !
  • लाभार्थी इस योजना में दोबारा भी आवेदन कर सकता है, तथा 2nd आवेदन करने पर 15%-20%
  • तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
PMEGP योजना के अंतर्गत दिए गए उद्योग समूह-

लाभार्थी नागरिक निम्न उद्योगों को प्रारम्भ करने के लिए loan  प्राप्त कर सकता है –

  • कृषि आधारित खाद्य उद्योग
  • कागज उद्योग
  • रेशम उद्योग
  • वनोपज आधारित उद्योग
  • केमिकल एवं बहुलक आधारित उद्योग
  • खनिज आधारित उद्योग
  • जैव प्रौद्योगिकी व ग्रामीण यांत्रिकी उद्योग
  • वस्त्र उद्योग
  • अन्य सर्विस उद्योग
 PMEGP योजना का लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज-
  • पासपोर्ट फोटो,
  • मार्कशीट
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • सेविंग अकाउंट पास बुक
  • परिचय पत्र
  • राशन कार्ड
  • जातप्रमाण पत्र (अजा./अजजा/बिक हेतु)
  • कोटेशन
  • निर्धारित प्रारूप में शपत्र पत्र 50 रुपये के स्टाम्प पर नाटरी प्रमाणित 
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट (2लाख से अधिक की प्रोजेक्ट रिपोर्ट चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट द्वारा प्रमाणित
  • रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर
PMEGP योजना ऑनलाईन आवेदन कैसे करें ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी PMEGP योजना में लोन में सब्सिडी के साथ आनलाईन आवेदन करना

चाहते है, उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए आवेदन करना है.

  • सर्वप्रथम आपको PMEGP Schemeकी अधिकारिक वेबसाइट Kviconline.gov.in पर जाएं |
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Online Application form for  Individual के विकल्प पर क्लिक  करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Application form open हो जाऐगा।
  • इस फॉर्म  में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आधार नंबर आवेदक का नाम, एजेंसी, राज्य, जिला, सयोजक, कार्यालय, कानूनी प्रकार , लिंग, जन्मतिथी, सामाजिक श्रेणी , विशेष श्रेणी, मोबाईल नंबर, ईमेल पता आदि विवरण दर्ज करना है।

Non Individual Online आवेदन की प्रक्रिया –

वो सभी non  इंडिविजुअल आवेदक जो Online आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है-

PMEGP Online application for Non Individual applicant-

नॉन इंडिविजुअल आनलाईन आवेदन के लिए आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक बेवसाइट पर जाना है !

  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा !
  • इस होमपेज पर आपको Online Application for Non Individual के option  पर क्लिक  करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा !
  • इस पेज पर आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना है।
  • चयन करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा !
  • इस आवेदन पत्र पर पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अटैच करने है !
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Apply Online for PMEGP Second loan –

वह सभी व्यक्ति जो दूसरे लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है-

  • दूसरे लोन के आवेदन के लिए आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक बेवसाइट पर जाना है।
  • बेवसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुलेगा। 
  • इस होम आपको Apply Online for Second loan पर क्लिक  करना है।
  • Click करने के बाद आपके सामने एक पोप-अप खुल कर आएगा |
  • यहाँ आपको पर क्लिक  करना होगा
  • क्लिक  करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा !
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियाँ जैसे First Loan  Availed Under, state, District, Applicatication  ID, Udhyog Aadhar Registration Number तथा PAN Number दर्ज करना है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको अपने सारे जरूरी दस्तावेज अटैच करने है !
  • दस्तावेज अटैच करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप दूसरे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं !

PMEGP एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया-

  • वह सभी व्यक्ति जो एप्लीकेशन स्टेट्स देखना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित बिन्दुओं का पालन
  • करना होगा
  • पीएमईजीपी एप्लीकेशन स्टेटस देखने हेतु आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आऐगा।
  • इस होम पेज पर आपको Applicant Status के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको रेफरेंस नंबर दर्ज करता है।
  • रेफरेंस नंबर दर्ज करने के बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपके सामने PMEGP एप्लीकेशन स्टेटस खुलकर आ जाएगा |

पंजीकृत लाभार्थी लोगिन करने की प्रक्रिया –

  • वह सभी लाभार्थियां लॉगिन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है :-
  • PMEGP Login Form for Registered Applicants
  • पंजीकृत लाभार्थी लोगिन करने हेतु आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आऐगा ।
  • इस होम पेज पर आपको login form for Registered APPLICANT  के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे USER ID तथा Password दर्ज करना हो
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Login के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आवेदक द्वारा आसानी से लॉग इन किया जा सकता है !

दोस्तों हम आप लोगों के लिए  SHARE MARKET , TECHNICAL ANALYSIS , MUTUAL FUND ,CREDIT CARD व LOAN  से सम्बंधित  सभी  जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को  लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें और दोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद

       

         TEAM 

 

MONEYCONTROLER

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

peter lynch के द्वारा बताए गए stock picking के 13 टिप्स जानिए ONE UP ON WALL STREET में पीटर लिंच ने क्या कहा – जानें OYO ROOMS की शुरुवात RITESH AGRAWAL के जानें ELON – MUSK ने ये क्या किया TWITTER खरीदकर SUNDAR PICHAI की भारतीय प्रेम RISHI SUNAK BRITISH PRIME MINISTER WHAT IS DIVIDEND? INFOSYS SHARE BUYBACK NEWS