RAJNIKAT BIOGRAPHY IN HINDI
कहानी बस कंडक्टर से सुपरस्टार बनने तक की
आम लोगों के लिए उम्मीद का प्रतीक | यह कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि रजनीकांतऐसे इंसान हें जिन्होंने फर्श से अर्श तक आने की कहावत को सत्य साबित करके बताया हो। दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने बड़ी बड़ी सफलताएं अर्जित की पर जिस तरह रजनीकांत ने अभावों और संघर्षों में इतिहास रचा है वैसा पूरी दुनिया में कम ही लोग कर पाएं होंगे। RAJNIKANTH BIOGRAPHY IN HINDI एक कारपेंटर से कुली बनने, कुली से बी. टी. एस. कंडक्टर और फिर एक कंडक्टर से विश्व के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध सुपरस्टार बनने तक का सफ़र कितना परिश्रम भरा होगा ये हम सोच सकते हैं । रजनीकांत का जीवन ही नहीं बल्कि फिल्मी सफ़र भी कई उतार चढ़ावों से भरा रहा है। जिस मुकाम पर आज रजनीकांत काबिज़ हैं उसके लिए जितना परिश्रम और त्याग चाहिए होता है शायद रजनीकांत ने उससे ज्यादा ही किया है.
RAJNI KANT EARLY LIFE जन्म ,जन्मस्थान ,नाम ,असली नाम,परिवार
सुपरस्टार रजनीकांत जी का जन्म 12 दिसंबर 1950 को कर्नाटक राज्य के बैंगलोर शहर में हुआ था .इनके पिताजी श्री ‘’‘रामोजी राव गायकवाड़ ‘’’एक पुलिस कोंस्ट बल थे व् इनकी माताजी का नाम रामबाई था जो की एक गृहणी थी .रजनीकांत जी के परिवार की आर्थिक हालत सही नही थी .रजनीकांत जी मराठा वंश से थे जिस कारन इनका नाम ‘’’छत्रपति शिवाजी ‘’’ महाराज जी के नाम पर शिवाजी राव गयाक्वन है .
RAJNIKANT EDUCATIONS शिक्षा
रजनीकांत की शुरुवाती शिक्षा “गाविपुरम गवर्नमेंट कन्नड़ मोर्डन प्राइमरी स्कूल में हुई. रजनीकांत उससमय पढाई लिखाई में विशेष रूचि रखते थे. रजनीकांत की बचपन से ही आध्यात्म में भी खासी रूचि रही हैं, जिसका कारण उनकी बाकि की शिक्षा “रामकृष्ण मठ” में हुई, जिसका संचालन “रामकृष्ण मिशन” द्वारा किया जाता था. रामकृष्ण मिशन के संस्थापक रामकृष्ण परमहंस के बारे में जानने के लिए पढ़े. रजनीकांत का बचपन से ही कला के प्रति विशेष रुझान था, जिसके चलते वे मठ में होने वाले कई सांस्कृतिक प्रोग्राम में भी भाग लेते रहते थे,RAJNIKANTH BIOGRAPHY IN HINDI जिस से उनकी रूचि कला के क्षेत्र में और गहरी होती चली गई. इसके बाद की शिक्षा रजनीकांत ने “आचार्य पाठशाला पब्लिक स्कूल” से प्राप्त की. स्कूल में पढाई के दौरान भी उन्होंने नाटक आदि में भाग लेना ज़ारी रखा.
RAJNIKANT STRUGGLE & SUCCESS –
हम सोच भी नहीं सकते हैं कि अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद अपने जीवन की शुरुवात एक कारपेंटर की नौकरी से की, फिर कुली का काम किया और इसी बीच में “बैंगलूर ट्रांसपोर्ट सर्विस” में भर्ती निकली, जिसमे रजनीकांत को सफलता प्राप्त हुई और वे बी. टी. कंडेक्टर बन गए. इस नौकरी से रजनीकांत को आर्थिक सहायता तो मिली लेकिन फिर भी शायद ये वो मुकाम नहीं था, जहाँ रजनीकांत को जाना था. कंडेक्टर की सर्विस के दौरान भी उन्होंने अपने अभिनय तथा कला की रूचि को बनाये रखा, जिसके परिणामस्वरूप उनकी कार्यशैली सभी सहकर्मियों से भिन्न थी. उनका अंदाज ही निराला था, एक अलग ही शैली में यात्रियों से बात करना, उनके टिकिट काटना, अपनी शैली में सिटी बजाना, ये सब यात्रियों को और सहकर्मियों को खूब लुभाता था. इस दौरान वे नाटक व स्टेज शो में भाग लेते रहते थे. उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन तथा अभिनय जारी रखा इसी दौर के चलते उन्होंने “मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट” में 1973 में एक्टिंग में डिप्लोमा करने के लिए दाखिला लिया। RAJNIKANTH BIOGRAPHY IN HINDI इस इंस्टीट्यूट में बालाचंदर जी ने एक नाटक में उन्हें देखा और समझ गए की वे एक चमकता हुआ सितारा देख रहे हैं। बालाचंदर जी उस वक्त के प्रसिद्ध निर्देशक की गिनती में आते थे और उन्होंने अपनी फिल्म में रजनीकांत को एक अभिनय के लिए प्रस्ताव दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। (रजनीकांत का फिल्मी करियर) रजनीकांत की पहली फिल्म “अपूर्वा रागंगाल” है, इस शुरुआत के बाद वे रुके नहीं आगे बढ़ते गए। उन्होंने इस फिल्म के छोटे से किरदार से ही सबका मन अपनी ओर आकर्षित कर दिया। इसके बाद बालाचंदर जी ने उन्हें तमिल नाटक, अभिनय के साथ ही उन्होंने पाश्र्व गायक, फिल्म निर्माता तथा पटकथा लेखन के रूप में कार्य किया व अपना करियर बना दिया। उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है ! उनके मित्र राज बहादुर फिल्म संस्थान चेन्नई में उनकी फीस भरते तथा अभिनय सीखने के लिए प्रेरित भी करते थे। उन्होंने हिंदी, मलयालम, बंगाली, तेलुगू, अंग्रेजी, तथा तमिल, आदि फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई है। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म “अंधा कानून” है जो कि 1983 में आई। इस फिल्म से रजनीकांत ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा ( रजनीकांत बॉलीवुड में) जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन तथा हेमा मालिनी ने भी काम किया।
RAJNIKANT PERSONAL जीवन व् परिवार –
रजनीकांत जी ने 24 फरबरी सन 1981 को आँध्रप्रदेश के तिरुपति में लता रंगाचारी नाम की लड़की से शादी किये .लता जी ने अपनी कॉलेज मेग्जिन के लिए रजनीकांत का इंटरव्यू लिया था और बो रजनी कान्त जी को पसंद आ गई थी .रजनीकांत की 2 बेटियां है ,एश्वर्या और सोंदर्य .एश्वर्या की शादी 2004 में अभिनेता धनुष से हुई है और छोटी बेटी जो की तमिल फिल्म जगत में प्रोदूसेर और डायरेक्टर है ने 2010 में बिजनेस में श्विन रामकुमार से सदी की .
रजनीकांत के बारे म रोचक तथ्य –
रतन टाटा जी की सफलता का मन्त्र I RATAN TATA JI KE 5 SUCCESS STRETEGY
दोस्तों सेकड़ों फिल्म करने बाले अभिनेता श्री रजनीकांत जी को तो आपने फिल्मों में देखा ही होगा .इन्हें SOUTH में लोग भगवन का दर्जा देते है और कईयों ने तो इनकी मूर्ति भी लगे हुई है .ये अकेले ही अपनी दम पर तमिलनाडु की सर्कार पलटने का दम रखते है .
इन्हें सेकड़ों फिल्म अवार्ड भी मिले है ,और ये महान दानी भी है .
1 . रजनीकांत जी के चाहने वालों ने इनकी मंदिर बने हुई है जिसमे रजनीकांत जी की पूजा की जाती है .
2.रजनीकांत जी को लोग THALAAIVA के नाम से संबोधित कहते है जिसका अर्थं होता है की ये देवता है .
3 .रजनीकांत जी ने अपना ट्विटर अकाउंट बनाया तो 24 घंटों में ही 2,10,000 फोल्लोवार्स हो गए थे .
NETWORTH –
दोस्तों 2022 के अनुसार इनके पास लगभग 400 करोड़ की संपत्ति है .
दोस्तों हम आप लोगों के लिए स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTRLER