RAKESH JHUNJHUNWALA BIOGRAPHY IN HINDI
शेयर market के किंग राकेश झुन्झुवाला की कहानी
भारत के वारेन बफेट की कहानी
राकेश झुनझुन वाला कौन थे ?
राकेश जी को share market का किंग क्यों कहा जाता है ?
राकेश झुनझुनवाला की जीवनी,जन्म,शिक्षा ,पत्नी,बच्चे,निवेश,पोर्टफोलियो गुरु ,आकाशा एयरलाइन्स ,
दिग्गज निवेशक ,कारोबारी जगत के शूरवीर ,निवेश की दुनिया बिग बुल ,भारत के वारेन बफेट कहे जाने बाले स्वर्गीय श्री राकेश झुनझुनवाला जी कीसुनकर 14 अगस्त सुबह 7 बजे परलोक गमन की खबर सुनकर पूरा देश हिल गया ,न केवल निवेशक ही बल्कि खुद नरेन्द्र मोदी जी ने ट्विट करके दुःख जाहिर करते हुए कागा की आज हमें अपूर्णीय छति हुई है.
इनकी कंपनी का नाम RARE ENTERPRIJES है जिसका पोर्टफोलियो प्रबंधन राकेश झुनझुनवाला जी स्वयं करते है .
RAKESH JHUNJHUNWALA ICON ऑफ़ INDIA –
RAKESH JHUNJHUNWALA देश के करोड़ों युवा निवेशक और उद्यमियों की आइकॉन थे . निवेश की दुनिया में कदम रखने वाला हर YODDHA ,RAKESH JI की सुझाए गए सिद्धांतो को कही न कही फॉलो आज भी करते है . कहा जाता है की जिस share को झुनझुनवाला जी ने खरीद लिया उस share की कीमत अगले कुछ समय में आसमान छु जाती है ,उनके इसी काबिलियत के कारण हर नया व ओउराना निवेशक उनकी कॉपी करते है और उन्हें अपना आदर्श व पोर्टफोलियो गुरु मानते है .
RAKESH JHUNJHUNWALA BIOGRAPHY IN HINDI –
जन्म ,शिक्षा ,परिवार ,पिता,पत्नी ,बच्चे
राकेश झुनझुनवाला जी का जन्म 5 जुलाई सन 1960 को तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में हुआ था.इनके पिताजी श्री राधेश्याम झुनझुनवाला जी थे ,व माताजी का नाम उर्मिला झुनझुनवाला था .इनके पिता जी इंकम टेक्स में अफसर थे जो की share market में दिलचस्पी रखते थे ,राकेश झुनझुनवाला जी को सर्वप्रथम अपने पिताजी से ही share market के बारे मैं सुने थे .राकेश झुनझुनवाला जी की पत्नी का नाम रेखा झुनझुनवाला जी है जो की राकेश जी के साथ ही share market म काफी इन्त्रेस्तेद रहती है.इनका भी अलग से पोर्टफोलियो है .
राकेश झुनझुनवाला जी की EDUCATION इन्होने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद SAIDENHOM COLLEGE OF COMMERCE AND ECONOMICS से B .COM करने बाद THE INSTITUTE OF CHARTARD ACCOUNTANT OF INDIA से CA की पढाई किये .
RAKESH JHUNJHUNWALA CARRIOR IN SHARE MARKET –
राकेश झुनझुनवाला जी ने CA की उपाधि हासिल करने का बाद share market मैं उतरे .इन्होने पिताजी से कहाकि मुझे पैसे दीजिये तो उन्होंने कहा में तुझे पैसे नही दे सकता ,न ही तुम किसी पहचान वाले या रिश्तेदार से लोगे तुम्हे अपनी खुद की मेहनत की पैसा से ही शुरू करना होगा .फिर उन्होंने अपने भाई के किसी ग्राहक को समझा कर 5000 रुपया उधर लेकर share market मैं investment सन 1985 में शुरू किया था .
राकेश हुन्झुन्वाला ने सन 1986 को टाटा टी के 43 रुपया प्रति share की दर से 5 हजार share ख़रीदे जिसे कुछ ही महीनों बाद 143 रुपया का हो जाने के बाद बेच दिए ,जिससे उन्हें करीब 5 लाख रुपया की मुनाफा हुआ जो की इनका पहला मुनाफा था .उन्होंने सिर्फ 3-4 सालों में ही 25-30 लाख रुपया की आमदनी कमाई थी जो की अभी शुरुवात थी ,क्योंकि उन्होंने साल 2002 में कुछ ऐसदाव खेला जिससे की वो करोडपति हो गए .
राकेश झुनझुनवाला जी ने सन 2002 में टाइटन TITAN कंपनी के 6 हजार share ख़रीदे वो भी सिर्फ 3 रुपया प्रति share की दर से ,वाही share आगे चलकर 3 रुपया से 390 रुपया हो गया ,जिससे राकेश झुनझुनवाला नजी को लगभग 2100 करोड़ रुपया का मुनाफा देखने को मिला .और इस तरह राकेश झुनझुनवाला जी करोडपति बन गए .
इनकी यही काबिलियत की वजह से राकेश झुनझुनवाला जी को SHARE MARKET KING कहा जाता है ,जो की उनपर पुर्णतः सच साबित होता है
ऐसा नही था की राकेश जी को हमेशा सफलता ही हाथ लगी हो ,परन्तु उन्होंने अपनी तेज दिमाग के कारण उन्होंने अपनी संपत्ति मैं बढौतरी किया .साथ ही झुनझुनवाला जी एप्टेक लिमिटेड और हंगामा डिजिटल इंटरटेनमेंट PRAIVATE लिमिटेड के अध्यक्ष थे .
RAKESH JHUNJHUNWALA NETWORTH-
राकेश जी साल 2022 तक एक भारत के 36 वें सबसे धनि व्यक्ति थे ,जिनकी कुल संपत्ति अगस्त 2022 के अनुसार करीब 5.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर है .
RAKESH JHUNJHUNWALA जी की DEATH –
14 अगस्त को सुबह 6;30 पर उनके पेट में दर्द होने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया ,जन्हा पर डाक्टरों ने सुबह 7 बजे मृत घोषित किया .उनकी मौत की वजह थी की उन्हें डायबिटीज के साथ साथ गुर्दे से सम्बन्धी कई बीमारियाँ थी .
AAKASHA AIRLINES की शुरुवात –
हाल ही में राकेश झुनझुनवाला जी ने 7 अगस्त के दिन मुंबई से पुणे के बिच एयरलाइन्स की शुरुवात की थी ,जो की आकाशा एयरलाइन्स की पहली उड़न थी .लोगों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला जी ने टाटा को टक्कर देने क लिए आकाशा एयरलाइन्स की शुरुवात की थी इस बात पर कितनी सच्चाई है बो तो झुनझुनवाला जी ही जाने .
RAKESH JHUNJHUNWALA जी की टिप्स व निवेश मन्त्र –
शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफे कहा जाता था, इसका कारण ये था कि उनके निवेश करने का तरीका अमेरिका के जाने-माने निवेशक वारेन बफे से बेहद मिलता जुलता था। ‘भारत के वारेन बफे’ का आज (14 अगस्त) को सुबह-सुबह ही निधन हो गया। 5000 रुपये निवेश करके शेयर मार्केट के बिग बुल बनने वाले राकेश झुनझुनवाला की सलाह पर अमल करने कई निवेशक करोड़पति हो गए और आज भी शेयर मार्केट में जमे हुए हैं। झुनझुनवाला हमेशा जोखिम उठाने की सलाह देते थे। आइए जाने उनकी सात महत्वपूर्ण सलाह के बारे में…
उधार लेकर निवेश करना पड़ जाएगा भारी
राकेश झुनझुनवाला हमेशा कहते थे कि कभी भी उधार लेकर बाजार में निवेश नहीं करना चाहिए। वे कहते थे कि हमेशा पहले से सोचा हुआ अनुमान सही नहीं होता। ऐसे में अगर किसी ने उधारी पर रकम लेकर बाजार में निवेश किया है तो उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है।
खुद कमाकर करें निवेश-
राकेश झुनझुनवाला नए निवेशकों को खुद कमाकर बाजार में निवेश करने की सलाह देते थे। इसके साथ ही वे अकसर अपने पिता का उदाहरण देते थे जिन्होंने उनसे कहा था कि अगर शेयर मार्केट में निवेश करना है तो पहले खुद कमाओ और फिर शेयर मार्केट में निवेश करो।
गलतियों से डरने की वजय सीखें –
राकेश झुनझुनवाला कहते थे कि गलतियों से कभी भी न डरो। उन्होंने कहा था शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कई फैसले लेने होते हैं। कई बार फैसला गलत भी होता है, लेकिन आप डरेंगे तो फैसला नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा था, मुझसे भी गलतियां हो जाती हैं। इसके साथ ही वे एक और बात कहते थे कि निवेश उतना ही करें, जिसे शॉर्ट टर्म में खोने पर भी रिस्क उठा सकते हैं।
निवेश करने से पहले रिसर्च जरूरी-
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च कर लेनी चाहिए। वे कहते थे कि कंपनी के बिजनेस, बैलेंस शीट, उसके मैनेजेंट और आगामी प्लान के बारे में पूरी रिसर्च जरूरी है। हालांकि, अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे हैं तो इसकी कोई खास जरूरत नहीं है।
अपनी गलतियों को लें सकारात्मक-
मार्केट के बिग बुल अकसर कहा करते थे कि शेयर मार्केट में निवेश करने में अगर आपसे गलती हो जाती है तो उससे सीखें। उन्हें नकारात्मक ना लें। अगर आप अपनी गलती से सीखेंगे तो आप दूसरी गलती करने से बच जाएंगे।
शार्ट टर्म निवेश गलत-
झुनझुनवाला हमेशा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की बात करते थे। नए निवेशकों के लिए वे कहते थे कि अगर यहां रहना है तो लंबी अवधि के लिए निवेश करें। बाजार में पैसे को मेच्योर होने के लिए समय देना जरूरी है। वह निवेशकों से कहते थे कि बाजार में थोड़ा इंतजार करेंगे, तो रिटर्न निश्चित ही मिलेगा।
इकट्ठे ना करें निवेश-
शेयर बाजार में कभी भी पूरा पैसा न लगाएं। झुनझुनवाला कहते थे कि थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्टमेंट ही बेहतर रिटर्न की गारंटी देता है। किसी एक शेयर में पैसा लगाते समय अपनी रकम को कुछ हिस्सों में बांट लें और समय-समय पर खरीदारी करें। अगर शेयर में गिरावट आती है तो खरीदारी जारी रखें। इससे आपकी खरीद का औसत घटता जाएगा।
महज 5000 रुपये से शेयर बाजार में निवेश शुरू करने वाले इस दिग्गज की वर्तमान नेटवर्थ 43 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। कई नामी कंपनियों में निवेश करने के बाद झुनझुनवाला ने पिछले सप्ताह ही अकासा एयरलाइंस में भी निवेश किया था। यह निवेश ऐसे समय में हुआ था, जब ज्यादातर एयरलाइंस घाटे में चल रही हैं। भले ही बाजार के जानकार इसे बचकाना निवेश कहें, लेकिन राकेश झुनझुनवाला बाजार के वे बिग बुल थे, जो माटी को भी सोना बना देते थे।
दोस्तों हम आप लोगों के लिए स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTROLER