- कौन थे सर रतन टाटा
रतनटाटा
Industriyalist
फिलान्थ्रोपिस्ट
ट्रेंड पायलट
पदम् श्री
पदम् विभूषण
सर
कोन थे रतन टाटा, लन्दन ने इनको सर का टाइटल दिया गया .
इनके कार्यकाल में टाटा ग्रुप का रिवेन्यु 40 गुना बड़ा प्रॉफिट 50 गुना बड़ा .रतन टाटा जी की महानता ये थी की ये हर डीप इन्सल्ट को स्टीप रिजल्ट में बदल देते हैं, इन्हें जितना तंग करो ये उतना ही ग्रो कर जाते हैं .दोस्तों आज हम आपको RATAN TATA जी की बायोग्राफी बता रहें है i
- एचीवर्स – 90 % स्टार्टअप अगले 5 सालों में बंद हो जाते हैं , बचे हुए में से 5 % अगले 5 सालों में बंद हो जाते हैं शेष में से 0 .01% स्टार्टअप ही अगले 100 सालों तक चल पाते हैं ,tata group ही एकमात्र ऐसी कंपनी हैं जो पिछले 150 सालों से लगातार ग्रो करती जा रही हैं .
- पूरा पाकिस्तान का स्टोक एक्सचेंज एक तरफ और हमारी tcs एक तरफ ये हैं हमारे sir ratan tata BIOGRAPHY IN HINDI .
- पुरे देश की GDP का 4 % में अकेले केवल TATA GROUP हजार करोड़ का योगदान अकेले ही टाटा ग्रुप का टेक्स में कॉन्ट्रिब्यूशन हैं I
BIRTH & EDUCATION जन्म एवम शिक्षा-
- -28 दिसम्बर सन 1937 को पारसी परिवार में जन्मे श्रीं रतन टाटा जी पिता जी श्री नवल टाटा माताजी सूनी टाटा हैं .माता पिता का आपस में तलाक हो गया तो रतन टाटा जी दादी के पास ही रहे .इनकी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में ही हुई एवम आगे की पढाई इन्होने कोर्नेल यूनिवर्सिटी एवम हावर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका में हुई .
- शुरुवात-RATAN TATA BIOGRAPHY IN HINDI- जब सन 1962 में अमेरिका से लौटकर आए तो इनकी पहली नौकरी TATA STEEL में JAMSHEDPUR झारखण्ड में लगी .उस समय सभी मजदूरों के साथ रहते थे मजदूरों के साथ शॉप फ्लोर पर रहते और उनके साथ ही डोर मेतरी में सो जाया करते थे .खाना लाइन में लगकर मजदूरों के साथ कैपिट एरिया में ही खाते थे .
- COMMERCIAL VEHICLE ,CORUS GROUP ,JAGUAR & LANDROVER आदि का अधिग्रहण किया ,जैगुआर लैंड रोवर की कहानि तो आपने सुना ही होगा वाही टाटा और BIL FORD की कहानी रतन टाटा जी अपनी कंपनी बेचने जब डेट्रॉयड गए तो बिल फोर्ड ने कहा में तुम्हारी कंपनी खरीद क्र तुम पर अहसान क्र रहा हु .टाटा जी ने बेइज्जती महसूस होने पर डील कैंसिल कर दिया और भारत आकर मिसन में जुट गए ,और कुछ सालों बाद बिल फोर्ड देत्रोयद से मुंबई आकर टाटा जी से बोले आप हमारी कंपनी जैगुआर LANDROVER खरीद कर हम पर क्र रहे थे और फाइनली RATAN TATA जी ने डील क्लोज किया .
- ratan tata biography in hindi
- LEADERSHIP -अपनी लीडरशिप में इन्होने TCS को लिस्ट किया .टाटा मोटर्स को रतन टाटा जी न्यूयार्क स्टोक एक्सचेंज में लिस्ट कराया ताकि ग्लोबल पॉवर औरसहयोग मिल सके .अपने टाटा group के चैयरमेन होते हुए इन्होने TATLY ,DAEWOO
LOVELIFE & MARRIEGE-
-रतन टाटा ने इंटरव्यू CNN इंटरनेशनल के TOSH ASIA PROGRAM में दिया जिसमे उन्होंने कहा की मुझे अपनी लाइफ में 4 बार प्यार हुआ .लेकिन चरों बार हालत ऐसे बने की किसी न किसी वजह से सर पर शहरा बंधते बंधते रह गया .उन्होंने आगे कहा की अच्छी बात ह की मेरी शादी नही हुई .यदि होती तो हालत ज्यादा कठिन होती .
रतन टाटा जी ने अपनी एक प्यार के बारे में बताते हुए कहा की जब बे अमेरिका में कम करते थे तो उन्हें एक अमेरिकन देवीजी से प्यार हुआ था , और बो शादी भी करने ही बाले थे की ,इंडिया से दादी का फ़ोन गया बोली -रतन बेटा इंडिया आ जाओ मेरी तबियत ख़राब ह ,मरने से पहले में तुम्हे देखना चाहती हु ,
रतन टाटा जी ने देवीजी से कहा की चलो इंडिया चल कर शादी करते है , तो देविजी के माँ बाप मने नही इंडिया भेजने को क्यूंकि उस समय INDO CHINA VAR चल रहा था जिसके चलते देवीजी नही आ सकी और यंहा इंडिया आए रतन टाटा जी और बन्हा देबीजी के मातापिता किसी और से उसली शादी करवा दिए .
दोस्तों यही है रतन टाटा जी की महानता की जब सामने बाला LOYAL न हो तब भी अपनी LOYALTY दिखाओ ऐसे है हमारे सबके प्यारे रत्ना श्री रतन टाटा जी .
RATAN TATA NETWORTH-
– दोस्तों हमारे देश में सरकारी संस्था से भी बड़ी संस्था है टाटा ग्रुप लेकिन अपनी कमाई का 66 % डोनेशन देने के कारन इनकी अमीरों में नाम नही आती है .
और टाटा जी ने कसम खाई हुई है की 1 बिलियन डोलर से ज्यादा की संपत्ति बो रखेंगे ही नही ,जो भी इनकम होगी बो सब दान कर देंगे I
RATAN TATA JI सच्ची ख़ुशी-
जानें SUNDAR PICHAI की अथाह संपत्ति- SUNDAR PICHAI NETWORTH,SALARY AUR REAL LIFE
मैं आपका चेहरा याद रखना चाहता हूं ताकि जब मैं आपसे स्वर्ग में मिलूं,
तो मैं आपको पहचान सकूं और एक बार फिर आपका धन्यवाद कर सकूं।
जब एक टेलीफोन साक्षात्कार में भारतीय
अरबपति रतनजी_टाटा से रेडियो प्रस्तोता ने पूछा –I
“सर आपको क्या याद है कि आपको जीवन में सबसे अधिक खुशी कब मिली”?
रतनजी टाटा ने कहा:-
“मैं जीवन में खुशी के चार चरणों से गुजरा हूं, और आखिरकार मुझे सच्चे सुख का अर्थ समझ में आया।”
पहला चरण धन और साधन संचय करना था।
लेकिन इस स्तर पर मुझे वह सुख नहीं मिला जो मैं चाहता था।
फिर क़ीमती सामान और वस्तुओं को इकट्ठा करने का दूसरा चरण आया।
लेकिन मैंने महसूस किया कि इस चीज का असर भी अस्थायी होता है और कीमती चीजों की चमक ज्यादा देर तक नहीं रहती।
फिर आया बड़ा प्रोजेक्ट मिलने का तीसरा चरण। वह तब था जब भारत और अफ्रीका में डीजल की आपूर्ति का 95% मेरे पास था। मैं भारत और एशिया में सबसे बड़ा इस्पात कारखाने मालिक भी था। लेकिन यहां भी मुझे वो खुशी नहीं मिली जिसकी मैंने कल्पना की थी.
चौथा चरण वह समय था जब मेरे एक मित्र ने मुझे कुछ विकलांग बच्चों के लिए व्हील चेयर खरीदने के लिए कहा। लगभग 200 बच्चे थे। दोस्त के कहने पर मैंने तुरन्त व्हील चेयर खरीद लीं।
लेकिन दोस्त ने जिद की कि मैं उसके साथ जाऊं और बच्चों को व्हील चेयर भेंट करूँ। मैं तैयार होकर उनके साथ चल दिया।
वहाँ मैंने सारे पात्र बच्चों को अपने हाथों से व्हील चेयर दीं। मैंने इन बच्चों के चेहरों पर खुशी की अजीब सी चमक देखी। मैंने उन सभी को व्हील चेयर पर बैठे, घूमते और मस्ती करते देखा।
यह ऐसा था जैसे वे किसी पिकनिक स्पॉट पर पहुंच गए हों, जहां वे बड़ा उपहार जीतकर शेयर कर रहे हों।
मुझे उस दिन अपने अन्दर असली खुशी महसूस हुई। जब मैं वहाँ से वापस जाने को हुआ तो उन बच्चों में से एक ने मेरी टांग पकड़ ली।
मैंने धीरे से अपने पैर को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे ने मुझे नहीं छोड़ा और उसने मेरे चेहरे को देखा और मेरे पैरों को और कसकर पकड़ लिया।
मैं झुक गया और बच्चे से पूछा: क्या तुम्हें कुछ और चाहिए?
तब उस बच्चे ने मुझे जो जवाब दिया, उसने न केवल मुझे झकझोर दिया बल्कि जीवन के प्रति मेरे दृष्टिकोण को भी पूरी तरह से बदल दिया।
उस बच्चे ने कहा था-
“मैं आपका चेहरा याद रखना चाहता हूं ताकि जब मैं आपसे स्वर्ग में मिलूं,
तो मैं आपको पहचान सकूं और एक बार फिर आपका धन्यवाद कर सकूं।”
उपरोक्त शानदार कहानी का मर्म यह है कि हम सभी को अपने अंतर्मन में झांकना चाहिए और यह मनन अवश्य करना चाहिए कि, इस जीवन और संसार और सारी सांसारिक गतिविधियों
को छोड़ने के बाद आपको किसलिए याद किया जाएगा?
क्या कोई आपका चेहरा फिर से देखना चाहेगा, यह बहुत मायने रखता है ?
दोस्तों हम आप लोगों के लिए SHARE MARKET ,FINANCE स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTRLER