TATA REVENUE
RATAN TATA SUCCESS STRETAGY
RATAN TATA STRETAGY
ORGANIC GROWTH
INORGANIC GROWTH
EXIT NON POTENTIAL BUSINESS
ENTER POTENTIAL BUSINESS
HOLD CORE BUSINESS
दोस्तों हम सबको पता है की रतन टाटा जी चेयरमैन बनने के बाद टाटा ग्रुप को लगातार सफलता की बुलंदियों मैं पहुंचा दिए है इनके चेयरमैन बनने के बाद टाटा ग्रुप का रिवेन्यू 40 गुना बड़ा और प्रॉफिट 50 गुना बड़ा रतन टाटा जी की महानता यह थी कि वे अपनी हर डीप इंसल्ट को स्टीप रिजल्ट में बदल देते हैं इन सब सफलता के पीछे रतन टाटा जी की बहुत सी सक्सेस स्ट्रेटजी है जो उन्हें साधारण मजदूर रतन टाटा से देश की देश की रत्ना श्री रतन टाटा बना चुकी है, तो आज हम उन्हीं RATAN TATA TOP 5 SUCCESS STRETEGY स्ट्रेटजी KI बात करेंगे-
1.ORGANIC GROWTH –
आर्गेनिक ग्रोथ मतलब जो अपने आप मिल सके जेसे नया मार्केट नई टेक्नोलॉजी उसी में नया कस्टमर ढूंढते रहते हैं कौन सी नई मार्केट कौन सा नया कस्टमर कौन सी नई टेक्नोलॉजी ढूंढो ढूंढो ढूंढते रहो और जब मिल जाए तो छा जाओ.
2. INORGANIC GROWTH –
इन ऑर्गेनिक ग्रोथ जो अपने आप आ रहा है या तो फिर टेकओवर करेंगे , दूसरी कंपनीया खरीदेंगे, खुद को बड़ा करेंगे , ज्वाइंट वेंचर करेंगे पार्टनरशिप करेंगे.उदाहरण CORUS GROUP KA ADHIGRAHAN ,LANDROVER& JAGUAR
3. EXIT NON POTENTIAL BUSINESS –
जो धंधा अच्छा नहीं है वहां से निकल जाओ कॉस्मेटिक पेंट आयल साबुन फार्मा सीमेंट यह छह कंपनियां इनसे नहीं चली यह बाहर निकल गए. रतन टाटा जी एवं टाटा ग्रुप का सिद्धांत है धंधे को धंधे की तरह चलाओ कोई अटैचमेंट नहीं क्योंकि अटैचमेंट से धंधा नहीं बढ़ता सिद्धांत से बढ़ता है.
4.- ENTER POTENTIAL BUSINESS –
रिटेल टेलीकॉम बायोटेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी इनका बहुत अच्छा चलता रहा उसमें इंटर करके उसे बढ़ाते गए.
5.-HOLD CORE BUSINESS –
दोस्तों दोस्तों रतन टाटा जी की पांचवी स्ट्रेटजी मुख्या धंधे को पकड़ कर चलो स्टील, मोटर्स ,केमिकल्स और पावर यह इनके CORE BUSINESS है .मुख्या धंधे को हमेशा पकड़ कर रखो .TATA MOTARS ,TATA POWER ,आदि .DOSTON YE THI RATAN TATA JI KI TOP 5 SUCCESS STRETEGY
दोस्तों हम आप लोगों के लिए स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTRLER