रतन टाटा ने शादी क्यों नही की -RATAN TATA WIFE

RATAN TATA NE SHADI KYON NHI KI

RATAN TATA ने शादी क्यों नही की-

RATAN TATA ji की love life ,WIFE,GIRLFRIEND,SON,RATAN TATA NETWORTH 

       रतन टाटा जी ने अपनी एक न्यूज़ इन्टरव्यू में बताया की  जबसन 1962  में लोस एंजिलिस में नौकरी कर रहा था मेरे पास काफी अच्छी जॉब थी कार घर सब था तब उन्हें 4 बार प्यार हुआ और अंतिम बार तो दोनों शादी के काफी नजदीक भी पहुँच गए थे ,उन्हें अमेरिकन देवी से प्यार हो गया था बो देवीजी को भी रतन टाटा से भी काफी प्यार था इन्होने निर्णय लिया की अब शादी कर लें इतने में टाटा जी को फ़ोन आया इंडिया से दादी का ,बोली-अरे बेटा रतन में बीमार हूं ,इंडिया मुझसे मिलने आ जाओ ,मेरी आखिरी साँस चल रही है ,रतन टाटा को जाना पड़ा क्योंकि इन्होने साडी जिन्दगी दादी के साथ ही बिताई थी और पिछले 7 सालों  से दादी से दूर थे ,

RATAN TATA GIRLFRIEND-

 

                तो रतन टाटा ने देवीजी से बोला की चलो चलते है अब इंडिया में ही शादी करेंगे और तुम्हे दादी से भी मिलवाऊंगा .तो देवीजी को बही रुकना पड़ क्यूंकि उसके माता पिता ने बोला इंडिया में इंडो चाइना का वर चल रहा है 1962 का इंडो चाइना वर चल रहा था ,माता पिता ने कहा अभी इंडिया जाना ठीक नही है .

      रतन टाटा इंडिया गए सोचा देवीजी आने बाली है, आने बाली है ,उधर उसके माता पिता ने उसकी शादी किसी और से करा दी .रतन टाटा को सुनकर बहुत धक्का लगा क्योंकि बो वचन दे चुके थे .

      रतन टाटा ने अपने कई इन्टरव्यू में बोले की जो में बोलता हु उसे पूरा करता हूँ ,मेरे मुंह से ऐसे शब्द नहीं बोलता हूँ .क्योंकि इन्होने वचन दिया था की में शादी में तुमसे करूँगा अब उसने किसी ओर से कर ली तो मैंने नहीं की ,अकेले रहे लॉयल रहे .

     IT IS NOT EASY TO BE LOYAL TO SOMEONE ,WHO IS NOT LOYAL TO YOU .

     बो लड़की रतन टाटा के प्रति लॉयल नही थी तो भी बाबजूद इसके की कोई अपनी लॉयल्टी न दिखाए तो नही जिंदगी भर लॉयल रहे ,आज तक उसकी याद में उन्होंने दुबारा शादी नही की .

      यही है रतन टाटा जी की महानता ………

   RATAN TATA NETWORTH -1 BILLION US DOLLER 

धन्यवाद मित्रों , आप लोगों के लाइक  कमेंट से हमें लिखने में मोटिवेशन मिलता है ,अपने दोस्तों मित्रों को भी शेयर करें ……..

          THANK YOU  

TEAM MONEYCONTROLER 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

peter lynch के द्वारा बताए गए stock picking के 13 टिप्स जानिए ONE UP ON WALL STREET में पीटर लिंच ने क्या कहा – जानें OYO ROOMS की शुरुवात RITESH AGRAWAL के जानें ELON – MUSK ने ये क्या किया TWITTER खरीदकर SUNDAR PICHAI की भारतीय प्रेम RISHI SUNAK BRITISH PRIME MINISTER WHAT IS DIVIDEND? INFOSYS SHARE BUYBACK NEWS