‘’’‘मेरी संस्कृति मेरी विरासत भारतीय है’’’ साल 2020 में जब संसद के अन्दर ऋषि सुनक ने जब ये बात कही थी तभी से उनको ब्रिटेन का भावी PM के तौर पर देखा जाने लगा था , और आज ऋषि सुनक के बारे में पूरी दुनिया जानना चाहती है , खास तौर पर जितना intrest ब्रिटेन के लोगों को अपने नए PM को लेकर नही होगा उससे ज्यादा भारतियों को intrest है की भाई ब्रिटेन में चल क्या रहा है और आख़िरकार है कौन ये RISHI SUNAK , भारतीय मूल के है , इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है , उसके ऊपर से ब्रिटेन के नागरिक होते हुए भी वो ये सीना ठोक कर कहते है की में हिन्दू हु’ , मेरी संस्कृति हिन्दू है में सनातन धर्म को मानता हूँ , इससे बड़ी बात नही हो सकती उस देश के लिए जिस देश के लोगों ने हमारे देश के ऊपर राज किया था यानिकी अंग्रेज , और इसीलिए आज हर कोई RISHI SUNAK के बारे में जानना चाहता है iii
तो दोस्तों आज एक एक करके हम आपको RISHI SUNAK के बारे में बात करते हैं , जो की उनकी जिन्दगी से जुडी हुई और राजनीती से जुडी हुई कुछ महत्वपूर्ण बैटन पर विचार करेंगे-
RISHI SUNAK परिचय –
ऋषि सुनाक एक ब्रिटिश राजनेता और नवनियुक्त PM है जो की N R NARAYAN MURTI [ भारतीय अरबपति और INFOSYS के सह -संस्थापक ] के दामाद भी है i
RISHI SUNAK सन 2015 के आम चुनाव के बाद से ही रिचमंड से संसद है , और उन्होंने 13 फरवरी 2020 को वित्तमंत्री की पद को सुसज्जित किया i
भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता RISHI सुनक को प्रधान मंत्री पद के लिए सबसे आगे आने में उनकी दरियादिली , कर्तव्यनिष्ठ आदि की बहुत सी गुणों के कारन आज बो ब्रिटिश PM बन गए है और आने वाले 28 अक्तूबर तक शपथ ग्रहण भी कर लेंगे iii
RISHI SUNAK BIRTHDAY & EARLY LIFE –
ऋषि सुनक जी का जन्म 12 मई 1980 को साऊथ हेम्पटन में भारतीय पंजाबी हिन्दू माता-पिता यशवीर सुनक और उषा सुनक के घर में पैदा हुआ था i वह अपने तीन भाई – बहनों में सबसे बड़े है i
ऋषि सुनक जी के पिताजी का जन्म केन्या में हुआ था और RISHI SUNAK जी के माताजी का जन्म तंजानिया में हुआ था i उनके दादा – दादी पंजाब प्रान्त , ब्रिटिश शासित भारतब में जन्मे थे , तथा ये 1960 के दशक में अपने बच्चों क्वे साथ ब्रिटेन चले गए थे RISHI SUNAK जी के FATHER यशवीर जी एक सामान्य डाक्टर थे , व माताजी एक फार्मासिस्ट थी जो की एक स्थानीय फर्मेच्य चलती थी i
RISHI SUNAK के भाई बहन भी है जो की अच्चा खासा देश सेवा कर रहे हैं i RISHI जी के भाई SANJAY SUNAK मनोवैज्ञानिक है , व RISHI SUNAK की बहन राखी विदेश , राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में मानवीय , शांति निर्माण , संयुक्त राष्ट्र के फंड और कार्यक्रमों के प्रमुख के रूप में कार्य करती है iii
MARRIAGE LIFE –
RISHI SUNAK ने INFOSYS के CO – founder नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से सन 2009 में शादी की है i इन दोनों की मुलाकात स्टैनफोर्ड UNIVERCITY में MBA करने के दौरान हुई थी i ऋषि और अक्षता की 2 बेटियां है , जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का है i
हिन्दू धर्म में विश्वास और कृष्णा भक्ति –
ऋषि सुनक् [ RISHI SUNAK ] हिन्दू धर्म को मानते हैं और कृष्णा भक्त हैं i सांसद बनने के दौरान उन्होंने ब्रिटिश संसद यानि की ऑफ कामंस में भगवद गीता से ही शपथ ली थी i ऋषि पहले से ही बता चुके है की भगवद गीता उन्हें स्ट्रेस से बचाती है और कम में लगे रहने की शक्ति प्रदान करती है i ऋषि सुनक जी अपने दौनिंग स्थित घर पर दीपावली के मौके पर दिए भी जलाते हैं i
RISHI SUNAK EDUCATION –
RISHI SUNAK जी ने अपनी स्कूली शिक्षा विनचेस्टर कॉलेज से किया जो की लड़कों का एक पुब्लिक बोर्डिंग स्कुल था , जन्हा वह हेड बॉय और स्कूल पेपर के संपादक थे i उन्होंने लिंकन कोलेज , ऑक्सफ़ोर्ड में दर्शनशास्त्र , राजनीती , और अर्थशास्त्र में पढाई किये , RISHI SUNAK जी ने साल 2001 में स्नातक किये i RISHI SUNAK जी ने सन 2006 में स्टैनफोर्ड विश्विद्यालय से MBA किया , जन्हा वे फुल्ब्राईट विद्वान थे i
RISHI SUNAK BUSINESS CAREER –
ऋषि सुनक ने 2001 से 2004 के बीच निवेश बैंक गोल्डमैन सेक्स के लिए एक विश्लेषक के रूप में कार्य किया i इसके बाद उन्होंने हेज fund management फर्म THE CHILDREN investment FUND MANAGEMENT के लिए काम किया , व 2006 तक भागीदार बन गए थे i RISHI SUNAK जी ने 2013 से 2015 के बीच अपने ससुर की स्वामित्व वाली निवेश फर्म क़तरमैन वेंचर्स के संस्थापक भी थे i
RISHI SUNAK EARLY POLITICKS CAREER –
RISHI SUNAK को अक्तूबर 2014 में VENDY MOTERN को हराकर रिचमंड [ यार्क ] के लिए कंजर्वेटिव उम्मीदवार के रूप मर चुना गया था i यह सीट पहले पार्टी के पूर्व नेता , विदेश सचिव और राज्य के प्रथम सचिव विलियम हेग के पास थी i यह सीट U.K की सबसे सुरक्षित कंजर्वेटिव सीटों में से एक है और 100 से अधिक वर्षों से पार्टी के पास है i उसी वर्ष सनक सेंटर राइट थिंक टैंक पालिसी exchange की ब्लैक and माइनोरिटी अथ्निक [ BME ] रिसर्च यूनिट के प्रमुख थे , जिसके लिए उन्होंने यु के में BME समुदायों पर एक रिपोर्ट का सह लेखन भी किया i
RISHI SUNAK को 2015 के आम चुनाव में 19,550 (36.02%) के बहुमत के साथ निर्वाचन क्षेत्र के लिए संसद के रूप में चुना गया था i 2015 – 2017 की संसद के दौरान वे पर्यावरण , खाद्य और ग्रामीण मामलों की चयन समिति के सदस्य थे iii
सनक को 2017 के आम चुनाव में 23,108 [ 40.05 % के बहुमत के साथ फिर से निर्वाचित किया गया था i RISHI SUNAK ने जनवरी 2018 और जुलाई 2019 के बिच स्थानीय सरकार के लिए संसदीय अवर सचिव के रूप में कार्य किया i
RISHI SUNAK ने 2019 कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व के चुनाव में बोरिस जोंसन का समर्थन किया और जून में अभियान के दौरान जोंसन की वकालत करने के लिए साथी सांसदों राबर्ट जेनरिक और ओलिवर दौड़ें के साथ THE TIMES अख़बार में एक लेख का सह लेखन किया iii
PRIME MINISTER of BRITEN –
RISHI SUNAK जी अपने करियर के शीर्ष पर तब पहुचे जब 2020 में उन्हें ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर के तौर पर चुना गया था ,जैसे ही उन्हें वित्तमंत्री के रूप में चुना गया वो संसद में भगवद गीता ले कर के शपथ ली थी और तभी से उन्हें लोगों के द्वारा आगामी PM के रूप में देखा जाने लगा था i
जी हाँ दोस्तों भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए है i भारत के लिए यह बड़ी गर्व की बात है i वह पहले ऐसे भारतवंशी है, जो की ब्रिटेन में इतने बड़े पद पर पहुचे है i पेनी MORDONT के नाम वापस लेने के बाद ऋषि [ RISHI SUNAK ] का प्रधानमंत्री बनना तय हो गया था i ऋषि सुनक जी के समर्थन में 180 से ज्यादा सांसद थे और अब यह कहा जा रहा है की ऋषि 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते है और 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है i
FAQ –
QUES 1. ऋषि सुनक जी की पत्नी [ WIFE ] कौन है ?
ANS – RISHI SUNAK जी की WIFE अक्षता मूर्ति जी है जो की INFOSYS के CO – FOUNDAR श्री NR MURTI जी की बेटी है i
QUES 2. RISHI SUNAK जी की संपत्ति [ NETWORTH ] कितनी है ?
ANS – ऋषि सुनक और अक्षता जी की NETWORTH 730 मिलियन पौण्ड बताई गई थी ,ऋषि सुनक को हाउस of कॉमंस में सबसे अमीर व्यक्ति भी कहा जाता है i
दोस्तों हम आप लोगों के लिए SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTROLER