यदि आप SBI CREDIT CARD आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं , तो SBI credit card के प्रकार ( types of sbi credit card ) sbi credit card पर मिलने वाली बेनिफिट के ( sbi credit card benefits in hindi ) बारे में जरुर जानें ! हम आपको लेख में sbi credit card पर मिलने वाले रिवार्ड point , special BONUS POINTS , वेलकम गिफ्ट्स , के बारे में बताया जाएगा ! हालाँकि SBI के अलग – अलग credit cards पर अलग – अलग लाभ प्रदान किये जाते हैं !
What is SBI credit card
SBI क्रेडिट कार्ड क्या है –
SBI credit card बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को जारी किया जाने वाला एक पेमेंट card है , जिससे आप तब भी भुगतान कर सकते हैं , जब आपके account में पैसे न हो !
USES OF SBI CREDIT CARDS
SBI credit card की उपयोगिता –
SBI card हर आवेदक की जरुरत के अनुसार अलग अलग credit card offer करता है ! अपने लिए उपयुक्त SBI credit card का उपयोग करके आप online shopping , TRAVELS , फ्यूल , होटल , डाइनिंग आदि पर ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं !
अगर सही तरीके से उपयोग किया जाए तो credit card इमरजेंसी के दौरान आपके लिए एक फायदेमंद साथी साबित हो सकता है ! sbi credit card पर special point of sell में भुगतान करने पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है ! credit card ISSUE के पहले 60 में विशेष रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं !
TOP SBI credit card – 2022
लोकप्रिय SBI credit card –
SBI credit cards से आप रिवार्ड point और cashback के साथ – साथ अन्य लाभों जैसे की कॉम्प्लीमेंट्री लाउन्ज एक्सेस , डिस्काउंटेड मूवी टिकट और कान्सियज सर्विस आदि प्राप्त कर सकते हैं !
नीचे क्रेडिट कार्डों द्वारा दि जाने वाली सुविधाओं और लाभों के आधार पर साल 2022 के बेस्ट SBI credit card की लिस्ट दि गई है –
SBI credit cards joining fee yearly fee speciallity
SBI सिम्प्लिसेव
क्रेडिट कार्ड 499 499 शॉपिंग
Sbi सिम्प्लिक्लिक
क्रेडिट कार्ड 499 499 ऑनलाइन शॉपिंग
Sbi कार्ड प्राइम 2999 2999 ट्रेवल, शोपिंग , रिवार्ड
Sbi कार्ड एलीट 4999 4999 ट्रेवल व रिवार्ड
BPCL sbi
ओक्टेन क्रेडिट
कार्ड 1499 1499 फ्यूल व रिवार्ड
एयर इंडिया sbi
सिग्नेचर क्रेडिट
कार्ड 4999 4999 ट्रेवल व रिवार्ड
IRCTC SBI
कार्ड 1499 1499 ट्रेवल
क्लब विस्तारा
SBI
कार्ड प्राइम 2999 2999 ट्रेवल व रिवार्ड्स
SBI के अन्य क्रेडिट कार्ड –
ऊपर दिए गए लोकप्रिय credit कार्डों के आलावा SBI card अन्य credit card प्रदान करता है , जिनके बारे में हम विस्तार से जानते हैं –
Credit cards YEARLY FEE special
एयर इंडिया
SBI कार्ड
प्लैटिनम 1499 ट्रेवल
यात्रा sbi
क्रेडिट कार्ड 499 ट्रेवल
PAYTM sbi
क्रेडिट कार्ड 1499 कैशबैक
Sbi ओरम
Credit card 10000 रिवार्ड व ट्रेवल
Sbi पल्स
क्रेडिट कार्ड 1499 हेल्थ और फिटनेस
अपोलो sbi
Credit card 499 हेल्थ,फिटनेस रिवार्ड
नेचर्स बास्केट sbi
कार्ड एलिट 4999 ग्रोसरी शॉपिंग
लाइफस्टाइल
होम सेण्टर sbi
कार्ड प्राइम 2999 शोपिंग
फेब इंडिया sbi
Credit card 499 शॉपिंग
SBI क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता व शर्ते –
आइये जानते हैं , SBI क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए योग्य शर्तें क्या हैं –
आयु – SBI क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक की आयु 18 साल से 60 के बीच होनी चाहिए !
पेशा – नौकरीपेशा और स्वरोजगार करने वाले लोग SBI क्रेडिट card के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
जरुरी दस्तावेज – SBI बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड , पेनकार्ड , सैलरी स्लिप , या ITR मुख्य भूमिका अदा करता है !
SBI credit card benefits in hindi
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे –
मिलते हैं ढेरों बोनस पॉइंट –
खाने, मूवी, डिपार्टमेंटल और ग्रोसरी खर्च पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइट मिलते हैं। आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग बेबसाइट से शॉपिंग करते हो तो आपको हर 100 रु. पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और वही आप अगर इसका इस्तेमाल कहीं भी ऑफलाइन करते हो तो आपको 100 रु पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत मिलता है। इस रिवॉर्ड पाइंट की कीमत 10 रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 2.5 रुपया होता है। आप इस रिवॉर्ड पॉइट से कोई वाऊचर या कोई भी सामान ले सकते है।
पेट्रोल पंप पर मिलेगी छूट
यदि आप इस कार्ड का इस्तेमाल पेट्रोल भरवाने में करते हैं तो आपको एक प्रतिशत तक का फ्यूल सरचार्ज माफ कर दिया जाता । इस 1 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज का लाभ उठाने के लिए आपको 500 रुपया से 3000 क. के बीच में पेट्रोल भरवाते हैं।
सालाना शुल्क की छूट –
अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से एक साल के अंदर 1 लाख रुपए तक का लेन देन करते हो तो आपकी साल की फीस जो की 499 रुपए है वो आपको वापस कर दी जाती है यानिकी माफ कर दी जाती है।
होटल स्टे लाभ –
होटल की बेवसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग पर 10% तक की तत्काल छूट का आनंद ले सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड से पहला होटल स्टे पर 1500 बोनस अंक मिलेते हैं, और नाइट स्टे के लिए 1,000 रुपये मिलते ह
बीमा लाभ –
प्राथमिक कार्डधारकों को 50 लाख रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा कवर और 1 लाख रुपये का क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी देयता कवर मिलता है।
लाउज एम्सेस –
SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए आप साल में बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउज एम्सेस कर सकते हैं। हालांकि आप एक तिमाही में अधिकतम 2बार लाउज एक्सेस कर सकते हँ ।
बैलेंस ट्रांसफर
अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड की शेष राशि को इस क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर व्याज की कम दरो के साथ आप EMI में वापस भुगतान कर सकते है।
आसान पैसे की सुविधा,
व्यक्तिगत लोन लेने की आवश्यकता नहीं है, अपने कार्ड पर आप लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
आपातकालीन कार्ड बदलना –
SBI कार्ड द्वारा ग्राहक सहायता विश्व -स्तरीय है। आप दुनिया में कहीं भी आपात – कालीन कार्ड बदलने के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते हैं, और बिना किसी शुल्क के अपने SBI एफ बीबि कार्ड को बदलने का अनुरोध कर सकते है !
SBI क्रेडिट कार्ड की अविदन पात्रता –
आप भारत के नागरिक होने चाहिए। आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा ज्यादा 65 साल होनी चाहिए आपके पास हर महीने एक कमाई का साधन होना जरूरी है।
SBI क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई –
How To Apply for SBI Credit Card in Hindi-
SBI कार्ड के लिए आप SBICARD.COM पर जाकर आवेदन करना बहुत आसान है जिसके कुछ स्टेप्स इस प्रकार है
- SBICARD.COM पर जाकर ‘क्रेडिट कार्डस’ पेज पर जाएं और कैटेगरी से उस कार्ड को चुने जो आपकी आवश्यकता के लिए सबसे उपयुक्त हो ।
‘आवेदन करें’ पर क्लिक करें और ई-अप्लाई फॉर्म ऑनलाइन आवेदन फार्म भेरें ।
सबमिट पर क्लिक करें और आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर आपको आवेदन पर तुरंत प्रतिक्रिया प्राप्त हो जाएगी
यदि आपका आवेिदन स्वीकृत हो जाता है, तो आपका सत्यापन के लिए SBI कार्ड टीम से कॉल प्राप्त होगी
- आवश्यक सत्यापन के बाद आपको कार्ड जारी किया जाएगा। SBI क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
SBI क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित
दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
पेन कार्ड
आधार कार्ड की कॉपी (जिसमें पहले 8 अंक बहुपे हुए हों) या
कोई वैध सरकारी आवासीय प्रमाण पत्र
क्रेडिट कार्ड पात्रता और नियमों के आधार पर, अन्य दस्तावेज,
जैसे आप के दस्तावेज- सैलरी स्लिप, इनकम टॅक्स रिटर्न,
आदि आवश्यक हो सक
FAQ –
Q – एसबीआई क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ है?
A – आप अपनी जरुरत के अनुसार sbi credit card का उपयोग करके फ्यूल , होटल स्टे , बीमा , लाउन्ज एक्सेस , आदि पर विशेष लाभ ले सकते हैं !
Q – एसबीआई क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है?
A – हमारी आवश्यकता के अनुसार sbi द्वारा अलग – अलग प्रकार के sbi credit cards पर अलग अलग चार्जेज लगते हैं , जो की 499 सालाना फीस से शुरू कर सकते हैं !
Q – SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
A – sbi एलिट card sbi की सबसे अच्छी credit card मानी जाती है क्योंकि इसमें ट्रेवल , शॉपिंग , और अन्य क्षेत्रों में विशेष बोनस मिलते हैं !
दोस्तों हम आप लोगों के लिए SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,CREDIT CARD व LOAN से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें और दोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM