sbi e mudra loan apply online 50 000 loan तुरंत पाएं 50000 तक की लोन , योग्यता, दस्तावेज़, SBI E-Mudra Loan Interests Rates-

हमारे देश भारत को विकसित देश बनाने के लिए आज कल हर एक भारतीय नौजवान बिजनेस करने के लिए सोचता है , परन्तु हर किसी के पास बिजनेस करने जितना संसाधन नही होता है ! हमारे देश में लोगों को बिजनेस की जानकारी नही होती है , बिजनेस करने के लिए पर्याप्त ज्ञान की अभी भी हमारे देश में बहुत कमी है , साथ ही लोगों के पास बिजनेस करने के लिए पर्याप्त धन भी नही होती है !
इन्ही सभी समस्याओं की आपूर्ति के लिए हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के द्वारा देश को आगे बढ़ाने के लिए अपनी सभी जिम्मेदारियों को समझते हुए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है , जिसकी जानकारी हम आप लोगों को देते रहते हैं , इस जिम्मेदारी में आप लोग भी अपनी भागीदारी लें और ये जानकारियां अपने दोस्तों व अपने चाहने वालों को share अवश्य करें !
आज हम बात करेंगे sbi e mudra loan योजना की –
दोस्तों यदि आप भी अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या पुराने व्यवसाय को ही आगे ले जाना चाहते हैं , तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है , और आपकी सफलता को हकीकत में बदलने के लिए पेश है sbi e mudra loan
Sbi e mudra loan –
Sbi Mudra loan भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है , जिसके द्वारा हमारे देश के छोटे और माध्यम स्तर के व्यापारियों को लोन दिया जाता है ! sbi mudra loan के तहत msme’s ( micro , small और medium enterprises ) को बैंकों के द्वारा 50 हजार से 10 लाख तक का loan दिया जाता है ! जो भी उद्यमी अपना व्यवसाय शुरू करना या पहले से शुरू व्यवसाय को बढ़ाना चाहता है वह निर्माण , उद्योग या सर्विस क्षेत्र के लिए लोन ले सकता है !
Sbi e mudra loan benefits –
1 Sbi e mudra loan से 50000 तक loan लेने के लिए sbi खाताधारक को किसी भी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नही होती है !
2 sbi e mudra loan से आप घर बैठे online द्वारा 50000 तक की loan 3मिनट के में ले सकते हो !
3 sbi mudra loan में loan रीपेमेंट करने की अवधि 12 महीने से 60 महीने तक होती है !
4 sbi mudra loan बहुत कम प्रोसेसिंग फीस और आसान ब्याज दर पर उपलब्ध होती है !
5 sbi mudra loan में ब्याज दर 8.5 % से 12.35 % तक होती है !
6 sbi mudra loan के तहत आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है !
7 sbi mudra loan के लिए आपको किसी कोलेटरल की आवश्यकता नही होती है !
8 sbi mudra loan ब्याज दर RBI की गाइड लाइन्स के अनुसार होती है , जिस वजह से sbi mudra loan की ब्याज दर बहुत कम होती है !
Sbi e mudra loan documents –
Sbi mudra loan लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी –
1 आधार कार्ड
2 पैन कार्ड
3 जाति प्रमाण पत्र ( ST / SC / ओबीसी / सामान्य / अल्पसंख्यक )
4 व्यापार एड्रेस प्रूफ
5 अनापत्ति प्रमाण पत्र ( पंचायत या नगर पंचायत कार्यालय से )
6 बैंक अकाउंट ( सेविंग / करेंट )
7 उद्योग आधार नंबर
8 GST नंबर
9 दुकान / उद्द्योग रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
विशेष – सभी documents JPEG / PNG / PDF फॉर्मेट में अपलोड होने चाहिए , जिनकी अधिकतम साइज़ 2 MB से अधिक नही होनी चाहिए !
SBI e-Mudra लोन के लिए योग्यता व शर्तें –
1.Sbi mudra loan लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 60 साल के बीच ही होनी चाहिए !
2.आवेदक का sbi में बचत या चालू खाता होना आवश्यक है !
3.10 लाख रुपया तक की अधिकतम loan राशि !
4.बैंक द्वारा 50000 तक की loan तुरंत उपलब्ध कराया जाता है !
5.Sbi mudra loan गैर कृषि व्यवसाइयों को ही दिया जाता है !
6.sbi mudra loan लेने के लिए आवेदक डिफाल्टर न घोषित हुआ हो !
7.sbi mudra loan लेने के लिए आवेदक को सभी जरुरी documents उपलब्ध करना होगा !
Sbi mudra loan के तहत मिलने वाले loan –
Sbi mudra loan के तहत 3 प्रकार के loan दिया जाता है , जिसमे loan की राशि अलग अलग होती है जो की निम्नलिखित है –
1. शिशु loan – शिशु loan के तहत आप 50000 तक का loan ले सकते हैं !
2. तरुण loan – तरुण loan के तहत आप को 50000 रुपया से 5 लाख रुपया तक loan दिया जाता है !
3. किशोर loan – किशोर loan के तहत 5 लाख रुपया से 10 लाख रुपया तक का loan दिया जाता है !
Sbi E mudra loan Oline Application Process –
Sbi e mudra loan के लिए आवेदक ऑफ़ लाइन और online दोनों तरीके से आसानी से आवेदन कर सकता है ! online आवेदन के लिए आवेदक को निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
1. Sbi e mudra loan के लिए आपको sbi mudra loan ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
2.ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही नीचे की और proceed for e mudra पर क्लिक करें !
3.यंहा पर आपको कुछ रूल्स & रेगुलेशन दिए होंगे , जिसे पढने के बाद ok पर क्लिक करें !
4.अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम,पता , मोबाइल नंबर , sbi खाता नंबर व loan ammount जैसी महत्वपूर्ण जानकारी fll करने के बाद proceed पर क्लिक करें !
5.नया फार्म ओपन होगा जिसे भरना है व अपने सभी documents fillup करना है !
6.documents अपलोड करने के बाद आपको नियम व शर्तों को e sign करना होगा जिसके लिए आपको आधार नंबर को दोबारा से उपलब्ध करना होगा !
7.sbi e mudra loan online एप्लीकेशन process के अंत में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे सबमिट करना होगा !
8.अब आपका फार्म सबमिट हो चूका है बैंक की जरुरी कार्यवाही बैंक से कॉल आने तक आप इंतजार करें !
Sbi E mudra loan Ofline Application Process –
Sbi e mudra loan OFLINE एप्लीकेशन के लिए आपको नजदीकी sbi ब्रांच में जाकर ब्रांच के अधिकृत loan अधिकारी से अपना परिचय व अपने व्यापार का ब्यौरा देना होगा इसके बाद उनके द्वारा एक फार्म दिया जाएगा जिसे भरने के बाद आपको अपने सभी जरुरी दस्तावेज लगाने होंगे इसके बाद आपको loan अधिकारी के पास जमा करना होगा ! loan अधिकारी के अनुसार कुछ अन्य जरुरी दस्तावेज हो सकते है जिसे आपको उपलब्ध करना होगा !
Sbi E mudra loan helpline number –
Pradhan Mantri Mudra Loan Helpline Complain Number नेशनल कस्टमर केयर नंबर –
1800 180 11 11
1800 11 0001
Pradhan Mantri Mudra Loan Helpline Complain Number Mission office Contact details –
Contact number : 011-47072748
Contact e-mail id missionmudra-dfs@nic.in
Q – SBI E MUDRA लोन कैसे ले सकते हैं?
A- SBI E MUDRA LOAN लेने के लिए आपको सभी documents को कम्पलीट करके आपको ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करना है !
Q – MUDRA LOAN में 50000 का ब्याज कितना है?
A – mudra loan में 50000 पर 8.4 से 12.35 % तक है ! बैंक अपने नियमानुसार ब्याज दर तय करती है !
Q – मुद्रा लोन कौन ले सकता है?
A – mudra loan लेने के लिए कोई भी भारतीय जो की बेरोजगार हो गैर कृषि नागरिक जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष होना अनिवार्य है !
Q – एसबीआई मुद्रा लोन की ब्याज दर क्या है?
A – sbi mudra loan की ब्याज 8.4 % से 12.35 % तक है !
Q – मुद्रा लोन में कितनी छूट मिलती है?
A – mudra loan के तहत छूट का प्रावधान नहीं है !
Q – मुद्रा लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?
Mudra loan नही चुकाने पर बैंक आपकी जायदाद कब्ज़ा कर सकती है !
Q – मुद्रा लोन के तीन प्रकार कौन से हैं?
A – mudra loan 3 प्रकार के होते है , शिशु loan जिसमे आप 50000 तक का loan ले सकते है , तरुण loan जिसमे आप 50,001 से 5,00,000 तक का loan व किशोर loan जिसमे आप 5 लाख से 10 लाख तक की loan दी जाती है !
Q – मुद्रा लोन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए?
A – Sbi mudra loan लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी –
1 आधार कार्ड
2 पैन कार्ड
3 जाति प्रमाण पत्र ( ST / SC / ओबीसी / सामान्य / अल्पसंख्यक )
4 व्यापार एड्रेस प्रूफ
5 अनापत्ति प्रमाण पत्र ( पंचायत या नगर पंचायत कार्यालय से )
6 बैंक अकाउंट ( सेविंग / करेंट )
7 उद्योग आधार नंबर
8 GST नंबर
9 दुकान / उद्द्योग रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
Q – क्या हमें मुद्रा लोन के लिए गारंटर चाहिए?
A – mudra loan के लिए गारंटर की आवश्यकता नहीं है !
Q – mudra loan कैसे पाए 2023 ?
A – mudra loan के लिए आप sbi mudra loan ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे मोबाइल से अप्लाई करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए बैंक बुलाया जाएगा तत्पश्चात लगभग 7-10 दिनों में आपके खाते में पैसे आ जाएँगे !
दोस्तों हम आप लोगों के लिए LOAN , CREDIT CARDS, SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM