NIFTY VS SENSEX.
SENSEX IN HINDI.
STOCK MARKET FREE CLASS CHAPTER 04
नमस्कार दोस्तों ,हम share market से सम्बंधित जितने भी BURNING PROBLEMS है आप लोगों के उन्हें CHAPTER BY CHAPTER डिटेल से सम्पूर्ण जानकारी देने की आपको एक छोटा सा प्रयास कर रहे है ,दोस्तों आज की चैप्टर में हम बात करेंगे –
BURNING PROBLEM –
1.what is stock market?
2.what is nse /bse ?
3.NIFTY 50 & SENSEX –
HOW DO i START TRADING IN TEAM ?
HOW DO shares MOVE in & OUT of ACCOUNT ?
STOCK MARKET –
दोस्तों आपके फ़ोन मे FLIPCART या AMAZON APP होगी जिससे आप कई प्रकार की अपनी जरूरतों का सामान खरीदते होंगे ये AMAZON एक PLATEFORM है ,जिससे की हमें घर बैठे सभी सामान उपलब्ध है बी भी उस रेट में जिसकी हम चाहते है ,यानिकी उदाहरण हम कोई फ़ोन या घडी खरीदना चाहते हों तो हमें बन्हा पर अलग अलग घडी WATCH अलग अलग QUALITY व् BRANDS के अलग अलग कीमतों prices में मिल जाती है i
दोस्तों उसी प्रकार share market भी अपनी PLATEFORM stock exchange के द्वारा लिस्टेड COMPANIYON के share को sell buy करने के लिए आप किसी भी company में घर बैठे निवेश invest करके अपनी हिस्सेदारी ले सकते है ,यानिकी share market बो जगह है जन्हा से हम किसी भी लिस्टेड company में घर बैठे हिस्सेदारी या PARTNERSHIP या OWNER तक बन सकते है ,company की share खरीदकर i
NSE / BSE –
दोस्तों हमारे देश में कई stock exchange है ,परन्तु nse और bse सबसे बड़े stock exchange है i bse तो ASIA का सबसे पुराना stock exchange है जिसकी शुरुवात सन 1875 में जी हा दोस्तों bse दुनिया की सबसे पुराणी stock exchange है i जन्हा से हम, share sell व् buy कर पते है i
Nse यह काफी न्य stock exchange है जिसकी स्थापना सन 1992 में हुई थी i
क्या nse से लेकर share bse में sell कर सकते है ?-
जी हाँ दोस्तों आप nse से share buy करके nse में sell कर सकते है ,परन्तु ऐसा करने के लिए कुछ नियम व् शर्तें होती है ,जिसे हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से बहुत अच्छी तरह से समझाते है ,
मान लीजिये मनी भाई एक व्यक्ति है जिन्होंने TATA MOTERS के 100 share NSE पर ख़रीदे हुए है ,अब बो bse पर यह share बेचना चाहते है ,लेकिन ये करने के लिए मनीभाई को 3 दिन का इंतजार करना होगा ,जी हां दोस्तों 3 दिन का इंतजार , 3 दिन के बाद जब ये share मनीभाई के डीमेट account में आ जाएँगे तो बो चाहे तो इसे किसी भी exchange में बेच सकता है ,चाहे बो nse में ही बेच दे या bse के जरिये बेच सकते है i
मनीभाई के जरिये हम आपको एक और उदाहरण देते है ,यानिकी आपको दूसरी सिचुएशन समझा देते है ,यदि मनीभाई अपने ख़रीदे हुए shares को उसी दिन या फिर अगले दिन बेचना चाहता है न तो ऐसा बो सिर्फ उसी exchange में कर सकता है जन्हा से उसने share ख़रीदा होगा ,मान लीजिये मनीभाई ने ये share nse से ख़रीदा और उसी दिन या उसके अगले दिन shares बेचना चाहता है तो बो सिर्फ nse से ही बेच सकता है ,यदि यही share उसने bse से ख़रीदे होते तो उसे सिर्फ bse में ही बेच पाता i
ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि ये share 3 दिन से पहले आपके DIMAT ACCOUNT में नही जा रहे हैं i अब आपके मन में आ रहा होगा की ये DIMAT account क्या है तो बने रहिये साथ आगे सब कुछ CLEAR करेंगे i
इसे भी अवश्य पढ़ें-
NIFTY 50 & SENSEX –
दोस्तों निफ्टी 50 और सेंसेक्स के बिना share market की जानकारी ही अधूरी है ,यानिकी share market में सफल होने के लिए ये जरुर पता होना चाहिए i
NIFTY-
50 COMPANIES
SENSEX –
30 COMPANIES
FREE FLOAT MARKET CAP-
ABC COMPANY XYZ COMPANY
1000 CRORE 400 CRORE
OWNER 750 CRORE 100 CRORE
FREE FLOAT CAPITAL- 250 CR FREE FLOAT CAPITAL-300 CR
SHARE HOLDERS WEIGHTAGE ( HIGH)
दोस्तों यंहा पर आपको यह समझ में आ गया होगा की XYZ कंपनी की free FLOAT market CAP ज्यादा है यानिकी निफ्टी 50 या SENSEX में होंगी i
यंहा तक आपको stock market , nse bse और निफ्टी 50 व् SENSEX समझ आ गई होगी ,अब हम इनमे TRADING KAISE KARE जानेंगे –
TRADING ?-
STEP 1 – OPEN DIMAT ACCOUNT
@ buy share
@ sell share
STEP 2 – DEPOSIT MONEY IN ACCOUNT .
STEP 3- REMAINING SHARES MOVE TO DEMAT ACCOUNT
दोस्तों ये सब पता होने के बाद भी कुछ लोगों को ये ही पता नही होता की हमारे shares की buy & sell की PROCESS क्या होती है ,तो चलिए हम एक उदाहरण के द्वारा समझते है –
रोहन एसबीआई बैंक के 100 शेयर खरीदना चाहते हैं। जब रोहन इन शेयरों को खरीदता है, तो कोई तो ऐसा आदमी होगा जो उसे बेच रहा होगा ,पर इसके लिए रोहन को तो उसे अपने खाते में शेयरों के लिए 3 दिनों का इंतजार करना पड़ता है। ये 3 दिन टी (ट्रेडिंग डे) + 2 (ट्रेडिंग के 2 दिन बाद) हैं। शनिवार, रविवार और छुट्टियां इन 2 दिनों में गिनती योग्य नहीं हैं। इन 3 दिनों में, रोहन को ब्रोकर के खाते में पैसा भेजना होगा। यह पूरी प्रक्रिया वही है जब शेयरों को बेचने की बात आती है।
- *टी = TRADING DAY
अब यही प्रक्रिया जो share बेचना चाहता है उसके साथ भी होगा ,जिसे हम उदाहरण के द्वारा समझते है –
- उदाहरण के लिए:
सोहन अपने शेयरों को बेचना चाहता है। टी + 2 दिनों में, उनके शेयर खरीदार के पास जाएंगे और उन्हें इसके लिए भुगतान मिलेगा। लेकिन यह प्रक्रिया सोहान के लिए मुश्किल नहीं होगी क्योंकि उसका ब्रोकर सब कुछ संभालेगा।
आप सोच सकते हैं कि यदि पूरी प्रक्रिया ब्रोकर द्वारा प्रबंधित की जाती है, तो आप धोखाधड़ी में जा सकते हैं और ब्रोकर आपके पैसे चुरा सकते हैं। जी हाँ दोस्तों ये सवाल आपके मन में कभी न कभी आया ही होगा तो चलो हम इसको विस्तार से समझते है –
SEBI ( securities and exchange board of india )-
1.BROKERS
2.COMPANIES-
Share approval
Formalities
Detailed information of company
3.STOCK EXCHANGE
सेबी (सेक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) नामक एक वॉचडॉग है जिसका काम यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी ब्रोकरbrokers निवेशकों को मूर्ख नहीं बना रहा है। सेबी sebi न केवल दलालों brokars को देखता है बल्कि निवेशकों investors के पैसे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों companies और स्टॉक एक्सचेंज stock exchange पर नजर रखता है।
यदि कोई कंपनी अपने शेयरों को बाजार में लाना चाहती है, तो उसे सेबी की मंजूरी लेनी होगी और उन्हें इसके द्वारा पूछे गए सभी विवरण देना होगा।
MASSIVE ACTION PLAN विशाल कार्य योजना-
निफ्टी 50 और सेंसेक्स में एक सप्ताह के लिए सूचीबद्ध 5-5 कंपनियों का निरीक्षण करें।
एक सप्ताह TAK कंपनी के प्रदर्शन को ट्रैक करें, उनकी दर के आधार पर।
मूल्य – सही समय पर सही कदम उठाएं।
इसमें निवेश करने से पहले शेयर बाजार को पढ़ें और समझें।
दोस्तों इसी प्रकार जब आप shares में invest करते हैं या equity में invest करते है तो ऐसेही बहुत सरे फायदे होते है,दोस्तों तो आपने सिखा की shares क्या होते है ,equity क्या होती है ,
अब आप आगे की चैप्टर में देखिये की आप और ज्यादा अपने आपको बेहतर निवेशक कैसे बना सकते है i
दोस्तों हम आप लोगों के लिए स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTRLER