शेयर मार्केट क्या है ?-SHARE MARKET IN HINDI

SHARE MARKET IN HINDI

SHARE MARKET IN HINDI
WHAT IS SHARE MARKET

 

‘‘शेयर मार्केट एक ऐसा गहरा कुआँ है ,जो पुरे देश के पैसे की प्याश बुझा सकता है’’’ .
शेयर मार्किट इन हिंदी ,शेयर मार्किट टिप्स ,शेयर मार्केट इंडिया

What is share market शेयर मार्केट क्या है –

दोस्तों आप सभी को पता होगा की बाजार का मतलब जन्हा पर किसी भी वस्तु या सर्विस का sell या buy होता है ,उसे बाजार कहते है .उदाहरण -आपके घर के पास की सब्जी मंडी

Share market भी एक ऐसी ही जगह है जन्हा पर कम्पनी की share यानि की हिस्सेदारी का sell या buy होता है .जिससे कम्पनियाँ fund जूता सके .
कम्पनी को अपनी सर्विस या प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए जिससे की कंपनी का रिवेन्यु और प्रॉफिट बढ़ सके ,जिसके लिए पैसों की जरुरत होती है अब यदि कम्पनियाँ बैंक से loan लेती है तो इन्हें अपनी प्रॉफिट का बढ़ा हिस्सा सिर्फ ब्याज में चला जाएगा ,और यदि प्रॉफिट नही भी हुआ तो भी ब्याज तो देना ही होगा ,बस इसीलिए कंपनिया share market में लिस्ट हो कर के अपना share बेचती है जिससे की उन्हें ब्याज न देना पड़े और कम्पनियाँ खुल कर व्यापर कर सके .

Share market को ही stock market कहते है व् जन्हा पर कंपनियों को लिस्ट किया जाता है जिससे share बेच कर fund जुटाया जा सके उसे stock exchange कहते हैं ,भारत में 2 stock exchange है –

1 .bse (bombey stock exchange )
2.nse (national stock exchange )

Share market के द्वारा कोई भी आम आदमी stock exchange की किसी भी कंपनी में पैसा invest करके share holder बन सकता है .

beginners stock market शुरुवाती निवेशक के लिए share bajar –

दोस्तों अब तक आपको पता चल ही गया होगा की share bajar की भाषा में किसी कंपनी की share आपके पास होने का मतलब है की कम्पनी में आपका स्वामित्व है .example -ऐसे में अगर moneycontoler कंपनी ने अपनी 1000 share जारी किये और आपने उस कंपनी की 10 share buy कर लिया इसका मतलब है की आपके पास moneycontroler में आपकी 1% की हिस्सेदारी है .

Stock market vs share market

दोस्तों share market और stock market एक ही है बस जिस प्रकार आपका 2 नाम हो सकता है उसी प्रकार share market के भी 2 नाम है .

Share market की विभिन्न शब्दाबली –

1.मुद्रास्फीति (inflation)-
किसी अर्थव्यवस्था में समय के साथ विभिन्न मॉल और सेवाओं की कीमतों (prices )में होने वाली एक सामान्य बढौतरी को मुद्रास्फीति या inflation कहते हैं .

2 .primary market (प्राथमिक बाजार )-

प्राथमिक बाजार वह जगह है जन्हा प्रतिभूतियां या security बने जाती है ,जिससे की कम्पनियाँ पहली बार जनता के लिए नए share या बांड्स जारी करती है ,एवम आरंभिक सार्वजानिक पेशकश या ipo (initial public offering )प्राथमिक बाजार का उदाहरण है .

3. Secondary market (द्वातियक बाजार )-

द्वातियक बाजार लेनदेन में विनियमित स्टॉक एक्सचेंज (regular stock exchange ) के माध्यम से पहले जारी किए गए हिस्सेदारी या share या प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री शामिल होती है .इसे बाद का बाजार भी कहा जाता है .

4 .nse (national stock exchange )-

Nse देश में एक आधुनिक और पूरी तरह से स्वचालित स्क्रीन बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम प्रदान करने वाला पहला एक्स्चंज था .nse की इंडेक्स निफ्टी 50 (national index fifty ) का उपयोग भारतीय पूंजी बाजारों के बैरोमीटर के रूप में भारत और दुनिया भर के निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जाता है .

5 .bse (bombey stock exchange )-
Bse नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (nse) का पुराना समकक्ष है bse ने सन 1875 में ‘‘द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन ‘’के नाम से अपना परिचालन शुरू किया था .bse पुरे एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है .

6 .निफ्टी (nifty)-
निफ्टी , नेशनल stock exchange (nse)के अंतर्गत आता है .निफ्टी में देश की कुल 50 कंपनियों को इंडेक्स किया जाता है .इन कंपनियों का चुनाव देश के अलग अलग सेक्टर से किया जाता है .निफ्टी शब्द नेशनल और फिफ्टी से मिलकर बना है .निफ्टी को निफ्टी 50 के नाम से भी जाना जाता है .
उदाहरण – बैंक निफ्टी , निफ्टी it .

7.sensex सेंसेक्स –
सेंसेक्स ,bse यानि bombey stock exchange का एक सूचकांक है .सेंसेक्स ,bse में सूचीबद्ध शेयर्स के भाव में होने वाली तेजी और मंदी को बताता है ,किसके अंतर्गत देश के अलग अलग 13 सेक्टर से 30 सबसे बड़ी कम्पनियों के प्रदर्शन की जानकारी हासिल होती है .
जिसमें रिलायंस इन्फोसिस जैसी बड़ी कम्पनियां शामिल है .

सेंसेक्स ,शब्द की शुरुवात दीपक मोहिनी द्वारा किया गया था , जो की सेंसिटिव और इंडेक्स शब्दों से मिलकर बना हुआ है .जिसका अर्थ है की यह बेहद ही संवेदी सूचकांक है .

8.Indexfund –
म्युचुअल फंड की एक सबसे सुरक्षित कैटेगिरी है जिसे इंडेक्स fund कहते है .index fund में बहुत कम रिस्क में अधिक मुनाफा या रिटर्न प्राप्त करने का सर्वोत्तम पोर्टफोलियो है .

दोस्तों हम आप लोगों के लिए स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद

TEAM
MONEYCONTRLER

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

peter lynch के द्वारा बताए गए stock picking के 13 टिप्स जानिए ONE UP ON WALL STREET में पीटर लिंच ने क्या कहा – जानें OYO ROOMS की शुरुवात RITESH AGRAWAL के जानें ELON – MUSK ने ये क्या किया TWITTER खरीदकर SUNDAR PICHAI की भारतीय प्रेम RISHI SUNAK BRITISH PRIME MINISTER WHAT IS DIVIDEND? INFOSYS SHARE BUYBACK NEWS