नमस्कार दोस्तों one up on wall street book summary के 3rd पार्ट में आज हम बात करेंगे की हमें किस तरह की कंपनियों के stock से दूर रहना चाहिए , और बो कोनसी 12 गलतियाँ है जिसके कारण share market में ज्यादातर लोगों को loss होता है !
यह chapter share market से सम्बंधित सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है , इसीलिए आप सभी को पूरा chapter ध्यान से पढना चाहिए , साथ ही आप लोग one up on wall street book summary के पिछले पार्ट को भी ध्यान से पढ़ें ! जिससे की आप लोगों को share market की गहरी जानकारी मिल सके !
दोस्तों ONE UP ON WALLL STREET के पिछले part में हमने stock picking के 13 टिप्स बताए थे , इस पार्ट में हम SHARE MARKET 12 BIGGEST MISTAKES को समझेंगे और जानेंगे की कैसे इस तरह की share से दूर रहना चाहिए !तो चलिए सीखते हैं –
1.अफवाहों वाली company से दूर रहें ( the next big thing )-
इस तरह की company से दूर रहें जिसके बारे में कहा जाए की यह company अगली wipro होगी या अगली reliance हो सकती है , जब किसी company को बताया जाए की यह company अगली रिलायंस या wipro होगी , तो ऐसी कंपनियों से दूर रहें क्यूंकि ऐसा कभी नही होने के बहुत ज्यादा चांस होती है ! इसके बजाय ये सीधे सीधे marketing technique होती है जिसमे की आम निवेशक आसानी से ही फंस जाते है !
2.avoid diversifications –
Peter lynch company के द्वारा किया गया डायवर्सिफिकेशन को गलत डिसीजन बताते हैं ! यदि किसी भी profitable company के द्वारा बायबैक share या डिविडेंड को बढ़ाने के बजाय अक्सर बेकार कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी खरीदते हैं , जो की उनके core business से पूर्णतः अलग होती है !किसी भी company के शेयरों में निवेश करने से पहले यह सवाल जरुर पूछते रहना चाहिए की क्या company अपनी core business से related ही expenses कर रही है !
3.the whisper stock –
इस तरह की कंपनियों को longshorts भी कहा जाता है , इस तरह की कंपनियां लोगों को कुछ चमत्कारी करने के सपने दिखाती हैं ! जैसेकि इस दवाई से सभी तरह की cancer सही हो जाएँगे , global warming की प्रॉब्लम solve हो जाएगी , या फिर पूरी दुनिया में शांति स्थापित हो जाएगी ! दोस्तों इस तरह की कंपनियों के पास कोई खासा रिपोर्ट नहीं होता है , अगर कोई company कहती है , में ये कर दूंगा या वो कर दूंगा , तो इंतजार करें और उसका ऑब्जरवेशन करें , जैसे की सन 2005 में suzlon energy ltd company का 500 रूपये पर equity share का ipo आया था , और उस टाइम इसे एक गेम changer company बताया गया था और साथ ही यह company india की electricity की सारी समस्याओं को ख़त्म कर देगी ! लेकिन आज इस company का share 10 रूपये से भी कम में मिल रहा है !
4.the middleman –
इस तरह की कंपनियों से बचकर रहें जो की middleman या बिचौलियों की तरह काम करती है , और किसी 1 या 2 कंपनियों पर उसका 25-50 % बिक्री निर्भर है ! इस तरह की company एक भी ग्राहक खोना नही चाहती है ! जैसे की यदि कोई company केवल एयरटेल को सर्विस देती है तो अगर कल को एयरटेल बंद हो जाती है या उस company से सर्विस लेना बंद कर देती है तो इस तरह की company का सारा कम ही थप हो जाती है !
5.the stock has an interesting name –
कुछ ऐसी कंपनियां होती है जिनका नाम तो बड़ा intresting होता है , लेकिन कम कुछ खास नही करती है , अच्छे नाम वाले कंपनियों का पता लगाए जो की investors को छोड़ देती है और जो की केवल artyficially price बढ़ाते रहती है !
दोस्तों हमने आपको जितनी भी बात बताई है उसमे company के share price बढ़ने का सीधा सा कारन उसकी asset और income में बढौत्तरी होना है , जब आप ये निर्धारित करने की कोशिश करते हैं की कोई share बढ़ता है तो आप पूछ रहे हैं ,की कोई company valuable कैसे बन सकती है और ये कैसे सफल हो सकता है ! किसी company का stock खरीदना एक company में real investment है , जो की real कमाई है ! इससे पहले की आप कोई share खरीदें आप 2 मिनट का मोनोब्लोग बनाकर समझना चाहिए की आपको क्यों ये company interesting लग रही है !
दोस्तों next point पर बात करते हैं one up on wall street book में 12 ऐसे गलत धारणाओं के बारे में बताया गया है जिसे हम लोग share खरीदने से ओःले या बाद में सोचते हैं , तो चलिए जानते हैं इनके बारे में –
1.यह पहले ही इतना गिर चूका है ( it is already so down it wont go any lower )-
आपने पहले भी ये बात सुनी होगी की ये share अब तक बहुत गिर चूका है अब और नही गिरेगा ! दोस्तों आप कभी भी ये नही jan सकते है की कोई stock कितना niche गिर सकता है , जिस प्रकार की आप ये नही jan सकते हैं की कोई stock कितना ऊपर जा सकता है ! जो लोग इस तरह की बातें करते हैं वो बेबकूफ होते हैं !
2.you can always tell when a stock hit bottom –
आप ये सोच कर निवेश नही कर सकते की कोई stock भारी स्तर तक गिर गया है , इसका मतलब यह नही है की आगे नही गिरेगा , market में कुछ भी हो सकता है !
3.if the stock is this high , then it wont go any higher –
किसी भी stock की बनावटी लिमिट नही होती है , यानिकी ये पता नही चल सकता है की ये stock कितने ऊपर तक जा सकता है !
4.it is just 3$ per share ; how much can i lose ?-
बहुत से नए निवेशक यह सोचते है की यह केवल 3$ का stock है , इसमें क्या खोऊंगा , इस तरह के क्वेश्चन का आंसर है 3$ ! इस तरह का mindsate सही नही होता है , नुकसान तो नुकसान ही होता है ! इस तरह के investment से बचना चाहिए ! आपको कभी भी loosers कम्पनी में निवेश नही करना चाहिए !
5.they will come back ultimately –
Stock जन्हा से गिरा है बनही वापिस आएगा , लेकिन कुछ कंपनियां कभी वापिस नही आती है , क्यूंकि वो बहुत से रीज़न की वजह से market से बाहर हुई है , इसीलिए उनके बहुत कम चांस होते हैं वापस grow होने के , इस तरह की बातों से बचना चाहिए !
6.it’s always darkest before the dawn –
सुबह होने से पहले गहरा अँधेरा होता है ऐसा mindsate आपको बर्बाद कर देगा , किसी share को खरीदने से पहले आपके पास ठोस और गहरी जानकारी होनी चाहिए क्यूंकि चीजें और भी गहरी हो सकती है !
7.when it gets to 10$ , i,ll sell –
लोगों की यह सोच होती है की जब यह वापस 10 $ पर आएगा तो में बेचूंगा , यदि आपने किसी share को बेचने का मन बना लिया है तो आपको उसे तुरंत बेच देना चाहिए ! stocks कभी भी आपके बनाए artificial goals को अचीव नही कर सकता है , और under performers stocks के साथ आप long term तक नही रह सकते हैं !
- I Don’t worry , conservative stocks do not swing much –
दोस्तों market में कभी भी उतर चड़ाव हो सकता है , share market में कुछ भी निश्चित नहीं है अपने पोर्टफोलियो में हमेशा ध्यान देते रहे !
9.it’s been so long , but nothing has happened-
कई बार लगता है की कुछ share बहुत ज्यादा टाइम लेने के बाद भी नही बढ़ रहे हैं , तो हमें पैशन्स रखना चाहिए ! जिस दिन आप हताश हो गए हैं और share बेचने वाले है , उसी दिन कीमतें बढ़ने बाली है !
- Look how much lost ; i should have bought it earlier –
किसी stock की बढती हुई कीमतों को देख कर लगता है की काश इसे पहले खरीद लिया होता , तो अभी तक बहुत प्रॉफिट हो चूका होता , इस तरह की सोच आपको हताश कर सकती है !
- I should not have missed it , i’ll try to get the next one –
वो दो stock मेरे से छुट गया , अब में अगले को पकड़ लूँगा , यदि ये ख्याल आपके भी मन में आता है तो इसके बतरे में भूल जाने में ही आपकी भलाई है !
- The stocks high , so my predictions are right –
Stock ऊपर चला गया था इसीलिए में सही था , तो उतर चड़ाव की वजह से अपने फैसलों को आधार न दें , सिर्फ एक share की मोमेंटम का मतलब यह नही है की आप सही है या गलत है , ये सब टाइम बताएगा !
दोस्तों ये सभी बातें हमने आपको one up on wall street से बताई हैं , जिसमे की peter lynch जी सिखाते है की हम कैसे share market से पैसे कम सकते हैं बो भी life को enjoy करते हुए ! दोस्तों इस book के 3नो पार्ट को आप ध्यान से पढ़ें और समझें जिससे की आप share market में एक सफल निवेशक बन सकते हैं !
दोस्तों हम आप लोगों के लिए SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTROLER