trading tips – 5 STAR TRADING STRETERGY IN HINDI

 

ग्रैंडफादर-फादर-सन (GFS) स्ट्रैटजी का कांसेप्ट

GFS एक 5 STAR TRADING STRETERGY है जिसका उपयोग ट्रेडिंग में एंट्री लेने के लिए एक अच्छा मौका तलाशने के लिए किया जाता है।

INTRADAY TRADING TIPS

GFS स्ट्रैटजी में: 

 

ग्रैंडफादर ( GRAND FATHER ) एक स्टॉक के मंथली मूवमेंट ( MONTHLY MOVEMENT OF PARTICULAR SHARE ) और 60 से ऊपर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) को दिखाता है। ये बुलिश ट्रेंड ( BULLISH TRAND ) दर्शाता है।

फादर ( FATHER ) एक स्टॉक का वीकली मूवमेंट ( WEEKLY MOVEMENT ) और 60 के ऊपर की RSI बुलिश ट्रेंड (BULLISH TRAND ) को दिखाता है।

सन ( SON ) एक स्टॉक के डेली मूवमेंट ( DAILY MOVEMENT ) और 40 के आस पास के RSI करेक्शन (CORRECTION ) को दिखाता है।

जब किसी स्टॉक का RSI 40 या उसके आस-पास (सन) होता है, तब ग्रैंडफादर (GRANDFATHER ) और फादर ( FATHER ) की बुलिश मूवमेंट ( BULLISH MOVEMENT ) के कारण स्टॉक एक टर्न (TURN) लेता है।  इस टर्निंग प्वाइंट ( TURNING POINT ) को इनफ्लेक्शन  प्वाइंट (INFLECTION POINT ) कहा जाता है।

 

विस्तार से समझने के लिए दोबारा पढ़ें i 

INTRADAY TRADING KAISE KAREN

2. लॉन्ग टर्म में RSI 5-स्टार  ट्रेडिंग  स्ट्रैटजी- ( 5 STAR STRETERGY IN LONG TERM )-

 

जब ग्रैंडफादर-फादर-सन की स्ट्रैटजी लागू की जाती है, तो आपको  कैंडलस्टिक चार्ट से निम्नलिखित जानकारी मिलती  हैं:

  • स्टॉक का मंथली [MONTHLY] RSI 60 के ऊपर है।
  • स्टॉक का वीकली [WEEKLY ]  RSI 60 के ऊपर है।
  • स्टॉक का डेली [DAILY] RSI 40 के आस पास है।
  • स्टॉप लॉस [ STOPLOSS ] स्विंग का सबसे निचला स्तर होता है।
  • स्टॉक बेचने [ STOCK SELLING ]  का पहला  टारगेट RSI 60 लेवल पर है।

 

3. सिग्नल कैंडल, एंट्री प्वाइंट, और स्टॉप लॉस ( SINGLE CANDLE, ENTRY POINT,& STOPLOSS )-

 

  • यदि सिग्नल कैंडल [ SIGNAL CANDEL ] हरे रंग की है, तो यह दर्शाता है कि  डाउनट्रेंड [DAWNTRAND] एक अपट्रेंड [UPTRAND] में बदलने वाला है। यह कैंडल [CANDLE] तब दिखाई देती है जब डेली RSI 40 के करीब होता है।
  • आपको सिग्नल कैंडल [ SIGNAL CANDLE] के हाई लेवल पर स्टॉक खरीदना चाहिए, इसे एंट्री प्वाइंट [ ENTRY POINT ]  कहते हैं।
  • स्टॉप लॉस [ STOP LOSS ] सिग्नल कैंडल [ SIGNAL CANDEL ] के लो लेवल [ LOW LEVEL ] से नीचे होना चाहिए, जिसका मतलब यह है कि आपको होने वाले नुकसान के बारे में पता है।
4. ट्रेलिंग  स्टॉप  लॉस ( TRALLING STOP – LOSS )-

 

जब स्टॉक अपट्रेंड में होता है तब ट्रेलिंग स्टॉप लॉस का उपयोग मुनाफे को लॉक करने के लिए किया जाता है।  जब स्टॉक एक विशेष कीमत से नीचे आने लगता है तब आप ट्रेलिंग स्टॉप लॉस का उपयोग स्टॉक बेचने के लिए भी कर सकते हैं।

ग्रैंडफादर-फादर-सन स्ट्रेटजी के उदाहरणों को समझने के लिए BLOG दुबारा  देखें।

 

5. ट्रेडिंग के माध्यम से कमाई करने के लिए जरूरी बातें ( TRADING TIPS )-

 

ऐसी कोई स्ट्रैटजी नहीं है जो हमेशा पॉजिटिव रिटर्न देती हो।  इसलिए, यदि आप ट्रेडिंग के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए:

 

  • स्टॉक से जुड़ा हुआ रिस्क और रिटर्न
  • स्टॉक मार्केट और रिस्क–रिटर्न कांसेप्ट में विश्वास
  • स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का अभ्यास
  • स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग का लगातार और अनुशासन के साथ अध्ययन
6. शॉर्ट टर्म के लिए RSI 5-स्टार ट्रेडिंग स्ट्रैटजी ( 5 STAR TRADING STRETERGY IN SHORT TERM )-

जब आप ग्रैंडफादर-फादर-सन [ GFS ] की स्ट्रैटजी को शॉर्ट टर्म [ SHORT – TERM ] के लिए लागू करते हैं, तो आप कैंडलस्टिक चार्ट से निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

 

  • स्टॉक का मंथली RSI 40 के नीचे है।
  • स्टॉक का वीकली RSI 40 के नीचे है।
  • स्टॉक का डेली RSI 60 के आस पास है।
  • एंट्री प्वाइंट सिग्नल कैंडल लो के नीचे है।
  • स्टॉप लॉस स्विंग के हाईएस्ट प्वाइंट पर है।
  • पहला टारगेट 40 RSI लेवल पर है।

उदाहरण के साथ समझने के लिए blog दुबारा पढ़ें i 

शॉर्ट टर्म में, इस स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल फ्यूचर्स और ऑप्शंस के लिए किया जाता है, न कि कैश और इक्विटी के लिए। इसके अलावा, आपको अपनी रिस्क–रिवार्ड को समझना चाहिए, और उसके बाद ही फ्यूचर्स और ऑप्शंस के लिए स्ट्रैटजी को बनानी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि फ्यूचर्स और ऑप्शंस में मार्जिन शामिल होता है और आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 

7. स्टॉक में इन्वेस्टमेंट के लिए टिप्स ( INVESTMENT TIPS )-

 

इन्वेस्टमेंट के लिए पारंपरिक तरीके का इस्तेमाल न करें, यानी बड़ी और स्थापित कंपनियों का स्टॉक कम कीमत पर खरीदने से बचें।

महंगे स्टॉक खरीदें और सस्ते स्टॉक बेचें।

 

CONCLUSION-BLOG से निकलने वाले परिणाम

 

  • स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए ग्रैंडफादर-फादर-सन स्ट्रैटजी का प्रयोग करें
  • जब बाजार में तेजी हो और आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो ग्रैंडफादर-फादर-सन की स्ट्रैटजी इस्तेमाल  करें
  • जब बाजार में मंदी हो और आप फ्यूचर्स और ऑप्शंस के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं तो GFS स्ट्रैटजी का उपयोग करें

Q&A-

QUES 1. एक दिन पहले ही कैसे पता करें की किस शेयर का price ऊपर जा सकता है?

ANS –   दोस्तों अगर आपको एक दिन पहले ही share की price का पता लगाना है तो आपको NSE की ऑफिसियल सटे पर जा कर उस पर्टिकुलर share की sell OR buy   check कर सकते है , इसके लिए आपको काफी अनुभव व CANDLE पैटर्न और चार्ट के  ज्ञान की जरुरत होगी जो की हमारी is साईट पर share market free course में क्रमशः उपलब्ध है i  

 

QUES 2. ट्रेडिंग को कैसे समझें?

ANS – ट्रेडिंग नए निवेशक व ट्रेडर के लिए बहुत जोखिम भरा है , इसके लिए आपको बहुत अधिक ज्ञान व TACHNICAL एनालिसिस की जानकारी की जरुरत होगी , जो की हम इसी साईट पर free में share market free course के नाम से उपलब्ध है i 

QUES 3. ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं?

ANS – दोस्तों TRADING के 5 प्रकार होते है जिसे हमने ट्रेडिंग [ moneycontoler.COM / TRADING ] में जा कर आप पढ़ सकते है i 

 

QUES 4. इंट्राडे में शेयर खरीदने का सही समय क्या है?

ANS – दोस्तों INTRADAY में share ख़रीदन का सही समय आपके पास अनुकूल समय पर निर्भर करता है , यदि आपके पास दिन में पर्याप्त समय न हो तो INTRADAY न करे i 

 

QUES 5. शेयर मार्किट चार्ट कैसे समझे?

ANS – share market चार्ट समझने के लिए आपको TACHNICAL एनालिसिस की सभी चैप्टर्स को ध्यान से पढना चाहिए i 

QUES 6. मोबाइल से ट्रेडिंग कैसे करें?

ANS – दोस्तों मोबाइल से ट्रेडिंग करने के लिए आपको किसी अच्छे ब्रोकर जैसे की ANGLE BROKING या ZEERODHA की app इनस्टॉल करने के बाद DIMAT और TRADING account ओपन करने की जरुरत होगी i परन्तु इससे पहले अच्छे से जानकारी लेना न भूले i 

 

QUES 7. शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

ANS – share market में beginners के लिए मुझ तो सबसे अच्छा app ANGLE ONE ही लगा जो की MOBILE म भी उपलब्ध है i 

QUES 8. आप ट्रेडिंग के माध्यम से पैसा क्यों कमाना चाहते हैं?

ANS – TRADING के द्वारा कम समय में आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है , आपने जिस share को ख़रीदा है यदि उसकी price बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो आपको भी बहुत अधिक मुनाफा होती है i 

 

                  दोस्तों हम आप लोगों के लिए  SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को  लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद

       

         TEAM 

MONEYCONTRLER

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

peter lynch के द्वारा बताए गए stock picking के 13 टिप्स जानिए ONE UP ON WALL STREET में पीटर लिंच ने क्या कहा – जानें OYO ROOMS की शुरुवात RITESH AGRAWAL के जानें ELON – MUSK ने ये क्या किया TWITTER खरीदकर SUNDAR PICHAI की भारतीय प्रेम RISHI SUNAK BRITISH PRIME MINISTER WHAT IS DIVIDEND? INFOSYS SHARE BUYBACK NEWS