सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल- Support and resistance levels explained IN HINDI

  शेयर बाजार में रेजिस्टेंस और सपोर्ट ट्रेडिंग [ RESISTANCE AND SUPPORT ] के बारे में जानें

SHARE MARKET TACHNICAL ANALYSIS CHAPTER 6

                  दोस्तों आज की दौर में हर किसी को शौक होती है उसकी जरूरतें होती हैं की वह अधिक से अधिक आय प्राप्त करे और अपने सपनों को पूरा करे व फॅमिली की जरूरतों व ऐशोआराम की फिकर करें , इन सबके लिए हमें अधिक से अधिक पैसों की जरुरत होती है जो की सिर्फ active income से पर्याप्त नही होती इसीलिए काफी लोग share market में अपनी किस्मत आजमाने आते है , परन्तु लोगों को free में सही जानकारी नही मिल पाती इसी समस्या को ध्यान में RAKHTE HUE HAMNE LAYA HAI SHARE MARKET FREE COURSE SAMPURN GYAN

BLOG से मिलने वाली सीख-       

                     दोस्तों share market की दुनिया में ऐसा होता आया है की SUPPORT AND RESISTANCE LAVEL ,TACHNICAL एनालिसिस में पूर्वनिर्धारित LAVEL बताते है , SUPPORT and RESISTANCE LEVEL के बारे में यह माना जाता है की इस लेवल पर आकर price रुक जाता है ,क्योंकि चार्ट देखने से पता चलता है की पहले भी कई बार ऐसा हो चूका है i              

1. SUPPORT LAVEL-सपोर्ट लेवल-

सपोर्ट [ SUPPORT ]  एक ऐसा लेवल है जिसके बाद किसी शेयर की कीमत में गिरावट नहीं होती। ऐसे लेवल पर कीमत में वापस उछाल आने की संभावना होती है।

दूसरे शब्दों में, SUPPORT LAVEL एक ऐसा लेवल है जहां खरीददारों की मांग विक्रेताओं की तुलना में बहुत अधिक होने की उम्मीद होती है।

उदाहरण के लिए, ट्रेडर 100 रुपए की कीमत पर एक स्टॉक खरीदते हैं और इसे 150 रुपए में बेचते हैं। वे इसे बार-बार दोहराते हैं।  इस मामले में 100 रुपए सपोर्ट लेवल है।

यदि आप किसी स्टॉक के सपोर्ट लेवल [ SUPPORT LEVEL ]  की पहचान कर लेते हैं, तो आप निम्न कार्य कर सकते हैं:-

फायदा कमाने के लिए लंबे समय तक होल्ड करें

रिस्क को कम करने के लिए स्टॉप-लॉस [ STOP – LOSS ] ऑर्डर लगाएं

फ्यूचर्स [ FUTURS ] को शॉर्ट [SHORT ] करें

यदि डाउनट्रेंड [ DOWNTRAND ] के दौरान सपोर्ट टूट जाता है, तो स्टॉक की कीमत सपोर्ट लेवल से नीचे आ सकती है। सपोर्ट जोन [ SUPPORT ZONE ] एक निचली सीमा होती है जिसे स्टॉक ने पहले नहीं तोड़ा है।

जब आप किसी शेयर को उसके सपोर्ट लेवल [ SUPPORT LEVEL ]  पर खरीदते हैं तो रिस्क की संभावना बहुत कम होती है जबकि फायदे की संभावना बहुत अधिक होती है। (चार्ट के माध्यम से रेजिस्टेंस लेवल को समझने के लिए वीडियो देखें।)

यदि कोई शेयर अपने सपोर्ट लेवल [ SUPPORT LEVEL ] को तोड़ देता है, तो आपको उस शेयर को बेच देना चाहिए।

2. RESISTANCE LEVEL -रेजिस्टेंस लेवल-

रेजिस्टेंस लेवल [ RESISTANCE LEVEL ] सपोर्ट लेवल [ SUPPORT LEVEL ] का उल्टा होता है।  यह एक ऐसा प्राइस प्वाइंट है जिस पर शेयर की कीमत और बढ़ने की उम्मीद नहीं होती है।

दूसरे शब्दों में, रेजिस्टेंस लेवल [RESISTANCE LEVEL ] एक प्राइस पॉइंट है जिस पर किसी विशेष स्टॉक के लिए बाजार में खरीददारों की तुलना में ज्यादा विक्रेता होते हैं।

रेजिस्टेंस [ RESISTANCE ] स्टॉक की कीमत को और बढ़ने से रोकता है और चार्ट पर एक प्राइस प्वाइंट दिखाता है जिस पर ट्रेडर्स को शेयर की अधिकतम खरीद की उम्मीद होती है।

यह एक ऐसा लेवल [ RESISTANCE LEVEL ] होता है जिस पर ट्रेडर ये कर सकता है:-

शॉर्ट पोज़ीशन शुरू करना

स्टॉप लॉस ऑर्डर लगाना

 लॉन्ग टर्म के शेयर को बेचना

यदि रेजिस्टेंस लेवल का उल्लंघन होता है, तो स्टॉक की कीमत तब तक बढ़ती रहती है जब तक कि यह एक नए रेजिस्टेंस लेवल तक नहीं पहुंच जाता।

रेजिस्टेंस जोन [ RESISTANCE ZONE ] एक ऊपरी सीमा होती है जिसे एक स्टॉक ने पहले नहीं तोड़ा है। यह सपोर्ट जोन [ SUPPORT ZONE ] का उल्टा होता है।  (चार्ट के माध्यम से रेजिस्टेंस लेवल को समझने के लिए YOUTUBE वीडियो देखें।)

ट्रेडर के लिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल की पहचान करना बहुत महत्वपूर्ण है।

CONCLUSION- BLOG से निकलने वाले परिणाम-

शेयर बाजार में फायदा कमाने के लिए SUPPORT AND RESISTANCE LEVEL की पहचान करें

लंबी पोज़ीशन रखने के लिए सपोर्ट लेवल [ SUPPORT LEVEL ] का इस्तेमाल करें

शॉर्ट पोज़ीशन [ SHORT POSITION ] शुरू करने के लिए रेजिस्टेंस लेवल RESISTANCE LEVEL ] का उपयोग करें

Q&A-

 

QUES 1. सपोर्ट लेवल क्या होता है?

ANS –                  सपोर्ट [ SUPPORT ]  एक ऐसा लेवल है जिसके बाद किसी शेयर की कीमत में गिरावट नहीं होती। ऐसे लेवल पर कीमत में वापस उछाल आने की संभावना होती है। दूसरे शब्दों में, यह एक ऐसा लेवल है जहां खरीददारों की मांग विक्रेताओं की तुलना में बहुत अधिक होने की उम्मीद होती है।

                उदाहरण के लिए, ट्रेडर 100 रुपए की कीमत पर एक स्टॉक खरीदते हैं और इसे 150 रुपए में बेचते हैं। वे इसे बार-बार दोहराते हैं।  इस मामले में 100 रुपए सपोर्ट लेवल है।

 

QUES 2. प्रतिरोध RESISTANCE और समर्थन [ SUPPORT ] स्तर [ LEVEL ] क्या हैं?

ANS –  share market की दुनिया में ऐसा होता आया है की प्रतिरोध और समर्थन स्तर  [SUPPORT AND RASISTANCE LAVEL ,TECHNICAL] एनालिसिस में पूर्वनिर्धारित LAVEL बताते है , SUPPORT and RESISTANCE LEVEL के बारे में यह माना जाता है की इस लेवल पर आकर price रुक जाता है ,क्योंकि चार्ट देखने से पता चलता है की पहले भी कई बार ऐसा हो चूका है

 

QUES 3. समर्थन [ SUPPORT AND RESISTANCE LEVEL ]और प्रतिरोध स्तर कैसे खोजें?

ANS – दोस्तों समर्थन और प्रतिरोध स्तर [ SUPPORT AND RESISTANCE LEVEL ] खोजने के लिए आपको charts का ज्ञान होना चाहिए जिसे आप हमारी share market free course के technical एनालिसिस वाले सभी आर्टिकल को ध्यान से पढने पर आसानी से समझ जाएँगे i 

 

दोस्तों हम आप लोगों के लिए  SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को  लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद

       

         TEAM 

MONEYCONTRLER

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

peter lynch के द्वारा बताए गए stock picking के 13 टिप्स जानिए ONE UP ON WALL STREET में पीटर लिंच ने क्या कहा – जानें OYO ROOMS की शुरुवात RITESH AGRAWAL के जानें ELON – MUSK ने ये क्या किया TWITTER खरीदकर SUNDAR PICHAI की भारतीय प्रेम RISHI SUNAK BRITISH PRIME MINISTER WHAT IS DIVIDEND? INFOSYS SHARE BUYBACK NEWS