वारेन बफेट का जीवनी
WARREN BUFFET BIOGRAPHY IN HINDI
FATHER OF VALUE INVESTING
सफल निवेश का जनक ,दुनिया का सबसे आमिर आदमी में से एक ,प्रथ्वी का सबसे बड़ा और लम्बे समय का निवेशक ,बिल गेट्स भी जिसे अपना सबसे अच्छा मित्र और प्रेरक मानते हैं ,मामूली से ब्रोकर का बेटा जो दुनिया को निवेश का नियम सिखाता है, और बताता है की सबसे आमिर होने से ज्यादा महत्त्व है की आप समाज के प्रति दयालु बने .
WARREN BUFFET इतने सफल की पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था इनके आसपास ही घुमती है ,खरबों डॉलर कमाने बाबजूद 50 साल पुराने घर में रहते हैं और आज भी खुद से ड्राइविंग करते हैं ,जिनकी ईमानदारी और सादगी की मिसालें दी जाती है .जी हाँ हम बात कर रहे हैं वेल्यु इन्वेस्टिंग के जनक और वर्कशायर हाथवे के मालिक मि. वारेन बफ्फेट की .
WARREN BUFFET BIOGRAPHY IN HINDI-
जन्म ,पूरा नाम,परिवार,जीवनी ,मातापिता,पत्नी,पढाई,बच्चे –
वारेन बफेट का जन्म 30 अगस्त सन 1930 को ओमाहा शहर की नेव्रास्का ,अमेरिका में हुआ था ,इनके पिताजी हावर्ड बफेट एवम माताजी लीला स्टाल थी .इनके पिताजी share BAJAR में ब्रोकर थे ,बारें बफेट अपनी 22 वर्ष की उम्र में ही शुशन को दिल दे बैठे थे और उन्होंने सदी कर ली ,वारेन की पहली पत्नी सुशान थोम्प्सों थी जिनके 3 बच्चे हुए सुशन एलिस ,हावर्ड और पिटर .
सुशान की म्रत्यु के बाद बफेट ने सुशान की दोस्त एस्त्रिड मेंक्स से सदी कर लिया .अभी इनके होने बाले बच्चों की जानकारी नही है .
WHO IS WARREN BUFFET वारेन बफेट कौन है –
निवेशक को सही से परिभाषित करने बाले ,दुनिया को निवेश का मूल मन्त्र देने वाले वर्कशायर हाथवे के मालिक जिसमें 30 से ज्यादा कंपनी आती है .ये बहुत समय तक दुनिया के सबसे आमिर आदमियों की लिस्ट में बने रहे जो की आमिर ही हुआ है निवेश करके ,.
जिन्हें ओमाहा का ऑरेकल यानि की ओमाहा का देवता या देववाणी (ओमाहा में जन्मे होने के कारन उपनाम ).
WARREN BUFFET EDUCATION वारेन बुफेट की शिक्षा –
बारें बुफेट की स्कूली शिक्षा वाशिंगटन DC के वुड्रो विल्सन हाई स्कुल से किये .इसके बाद पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कुल से उपाधि लेने के बाद इन्होने COLUMBIA SCHOOL ऑफ़ MANAGEMENT से मेनेजमेंट की पढाई की .
WARREN BUFFET के PITAJI share BAJAR में INVESTOR और BROKER थे जिसकी वजह से इन्हें बचपन से ही निवेश करने की कला विरासत में मिली थी .इन्होने पिताजी की तरह ही निवेश को ही अपना भविष्य माना .
WARREN BUFFET CARRER-
(FATHER OF INVESTING)-
न्यूज़ में व अपने दिए भाषण और उनके द्वारा लिखी गई बुक से जानकारी मिलती है की वारेन की जीवन पर सबसे ज्यादा प्रभाव MISTER BENJAMIN GRAHAM का पड़ा .वारेन बताते है ग्रैहम की वजह से ही वो वारेन से THE WARREN BUFFET बने है.
बेंजामिन ग्रैहम भी एक निवेशक थे ,जिनसे सिखने के लिए वारेन ने इनकी ऑफिस में नौकरी किया था .वारेन ने अपने बहुत से इंटरव्यू के दौरान बताया की बो 15 प्रतिशत वारेन और 85 प्रतिशत बेंजामिन ग्रैहम है. उन्होंने ही बताया की share बाजार के उतर चढाव को किस प्रकार अपने फायदे का सौदा बनाया जा सकता है ,बेंजामिन से सिखने के बाद वारेन एक युवा लड़का धीरे धीरे share बाजार की दुनिया में डंका बजने लगा .
बुफेट ने अपनी व्यवसाय की शुरुवात 13 साल की उम्र में ही कर दिया था .उन्होंने सन 1943 में अपना पहला इनकम टेक्स रितुर्ण भरा था .पूत ने पलने में पांव दिखाना शुरू कर दिया था .15 साल की उम्र में उन्होंने एक पिन बल ख़रीदा और एक सैलून मरण हिस्सेदारी के साथ रख दिया ,जिससे सैलून वाले को भी एक्स्ट्रा इनकों होने लगा व ग्राहको का इंतजार करने वाला समय गेम खेलने में बितने लगा.
वारेन बफेट को हमेशा सफलता ही मिली ऐसा नही था ,उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में आवेदन दिया ,स्कुल वालों ने आवेदन RIJECT कर दिया ,उन्हें क्या पता था की हम दुनिया के सबसे महँ इन्वेस्टर का आवेदन रिजेक्ट कर रहे है जो की भविष्य हमें ही निवेश की मूल मन्त्र सीखेगा .उन्होंने एक गैस स्टेशन ख़रीदा जिसमें उन्हें काफी घटा हुआ .
WARREN BUFFET SUCCESS-
वारेन की सफलता –
बेंजामिन ग्रैहम से सिखाने के बाद बफेट ने BUFFET PARTNERSHIP LIMITED नाम की निवेश फार्म बनाई .इसी फर्म की कमाई से वारेन ने अपना पहला एवम वर्तमान घर सन 1958 में मात्र 31500 डॉलर में ख़रीदा .इसके बाद वारेन ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा ,सन 1962 के आते आते अमेरिका को 32 साल का एक न्य करोडपति मिल चूका था इनकी पार्टनर्स की networth 7 करोड़ 17 लाख डॉलर से ज्यादा हो चुकी थी .इसके बाद वारेन ने वर्कशायर हाथवे की share खरीदना शुरू किया और इसे ज्कल्दी जल्दी बढ़ाते गए व 1965 तक इस कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया ,इस वक्त तक वारेन की उम्र सिर्फ 35 वर्ष थी .
वर्क शायर ने सफलता की सीडी चड़ना शुरू कर दिया था ,इस कंपनी में कम करते हुए उन्होंने सभापति के तौर पर चिट्ठियां लिखी जो की पूरी दुनिया में मशहूर हुई .सन 1979 को पहली बार वारेन बफेट का नाम दुनिया के सबसे अमीरों की फोबेर्स लिस्ट में शामिल हुआ .
इससे पहले उन्हें कुछ शेयर्स की खरीद में जाँच का सामना भी करना पड़ा जिससे बो बेदाग बहार आए ,इसके बाद तो वारेन ने सफलता शब्द को भी छोटा बना दिया ,उन्हें सर्वकालिक पूंजी प्रबंधक मन लिया गया .
सन 2008 में वारेन ने बिल गेट्स को पीछे करते हुए दुनिया के सबसे आमिर लोगों में पहला स्थान प्राप्त किया .अवम 75 वर्ष की उम्र में रिटायर्मेंट की घोषणा करते हुए अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा मिलिंडा गेट्स फौन्ड़ेसन को दान कर दिया और अपना उत्तराधिकारी सिम्पसन को चुन लिया .
WARREN BUFFET पर्सनल LIFE –
निवेश के जैसे ही उनकी निजी जिन्दगी भी काफी रोचक रही है उन्होंने अपनी पहली शादी प्रेमविवाह में किया था और उनसे 3 बच्चे हुए परन्तु सुशान से जिन्दगी खट्टी मिट्ठी के चलते दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया और वारेन बुफे ने सुशां की म्रत्यु के बाद 2006 में अपनी मित्र एस्त्रिड मिंक्स से शादी कर लिया in दोनों को उनकी पत्नी सुशां ने ही मिलाया था .
वारेन बुफेट को ब्रिज गेम खेलने का शौक है जिसे बो अपनी ओफ्फिस से घर लौट ते समय प्रतिदिन लगभग एक घंटे तक खेलते है ,वारेन बफेट बिल गेट्स और पौल एलोन को अपना मित्र बताते हैं .
WARREN BUFFET BOOK –
वारेन बुफेट VALUE INVESTING के लिए THE INTELLIGENT INVESTOR को प्रिफर करते है ,जिसके लेखक बेंजामिन ग्रैहम और खुद WARREN बुफे जी है.
WARREN BUFFET QOUTES ,स्पीच –
वारेन बफेट ने अपनी संपत्ति दान करते हुए कहा था की ‘यह मेरी जिन्दगी का सबसे बड़ा निवेश है ‘जिस समाज ने हमें सब कुछ दिया उसे कुछ देने का फर्ज हमारा भी है .
वारेन बफेट जी कहते ह की जिस शेयर को आप अगले 10 सैलून तक नही रख सकते उसे अगले 10MINUTE तक भी मत रखो .
WARREN BUFFET NETWORTH-
वारेन बुफेट की NETWOTH 9750 करोड़ अमेरिकी डोलर है .
दोस्तों हम आप लोगों के लिए स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTROLER