What is an Angel Investor in Hindi ? क्या है Angel Investor ? | Angel Investor Meaning Angel Investor का मीनिंग क्या होता है?
ANGEL INVESTOR बहुत ही गंभीर मुद्दा है , और यदि आप भी कोई नया startup शुरू करने वाले हो या फिर startup शुरू कर चुके हो और आपको unicorn company बनानी है , या फिर fund की जरुरत है तो आपको पूरा पढना चाहिए , और अपने परिवार में , दोस्तों में व business पार्टनर्स में जरुर share करना चाहिए !
दोस्तों जैसाकि आप लोगों को नाम से ही पता चल रहा होगा की angel investors What is Angel Investor in Hindi यानिकी एक परी निवेशक या देवदूत निवेशक होता है ! दोस्तों यह विल्कुल ही देवलोक से आए हुए देवता या परी की वरदान की तरह साबित हो सकती है , लेकिन इसके वास्तविक उपयोगिता , नियम एवम शर्तों का जानना बहुत ही आवश्यक है !
Social media startup / founder trends इस बात का सबूत है की नया भारत में बहुत से नए startup और व्यवसाय आ रहे है , जो की निवेश की लहर को उत्साह प्रदान करती है ! इस उत्साह को लेकर इस लहर में सम्मिलित होने की सम्पूर्ण जानकारियां , और असल बातें हम आप लोगों के सामने जाहिर कर रहे हैं ! COMMERCIAL books और GOVERNMENTS LAWS में बताए गए बातों व दिशा निर्देशों से ANGEL investor , startup FUNDING में काफी उतार चढाव मोड़ लेते है जिसकी हम यंहा पर बात करेंगे दोस्तों यह एक विचार के साथ – साथ अब एक काफी अहम् FINANCIAL METHODOLOGY / FINANCIAL TOPIC बनते हुए , जटिल किताबी मुद्दा भी बन गया है ! दोस्तों हमारे द्वारा पूरी तरह कोशिश की गई है की आयकर विभाग और क़ानूनी मुद्दों में न उलझते हुए आप लोगों को पूरी बात समझा सके !
WHAT IS ANGEL FUND ? meaning & HISTORY –
दोस्तों जैसाकि angel investor के लिए बताया जा चूका है , बैसाही हुआ था ! “ANGEL” शब्द की उत्पत्ति ब्रोडवे थियेटर ( BROADWAY THEATER ) से आया था , जब अमीर व्यक्तियों ने नाटकीय प्रस्तुतियों को आगे बढ़ाने व सुचारू रूप से चलने के लिए अपना पैसा दिया था ! ANGEL INVESTOR शब्द का उपयोग पहली बार न्यू हेम्पशायर विश्वविद्यालय के विलियम वेट्लेज के द्वारा किया गया था , जो सेण्टर फॉर वेंचर रिसर्च के संस्थापक थे ! वेट्लेज ने एक अध्ययन कम्पलीट किया था की कैसे अमीरों ने पूंजी एकत्रित किया ! इसके बाद “ ANGEL INVESTOR ” शब्द प्रचलन में आ गया और इसमें उपयोग होने वाली पूंजी को “ANGEL FUND” कहा जाने लगा !
WHO ARE ANGEL INVESTOR ? ANGEL INVESTOR कौन होते हैं?
दोस्तों जैसाकि आप लोगों को पता होगा ANGEL INVESTMENT पहले से होता आया है बस पहले के समय में सिर्फ जान पहचान , यार दोस्त और रिश्तेदारों में ही इस प्रकार का निवेश होता था ! ENTREPRENEUR के BUSINESS SKILL के भरोसे पर उनके ही लोग ANGEL INVESTORS बनकर business में हिस्सेदारी के साथ मदद करते थे ! एक कदम आगे बढ़ते हुए ऐसे निवेश सम्बन्धी व्यवसायों में भी लोग business इन्वेस्टमेंट्स करते थे !
ऐसे ENTREPRENYUR जिनके पास आईडिया तो होती है , परन्तु पूंजी ( fund ) नही होती , ऐसे entreprenyur का सहारा ANGEL INVESTOR होते हैं ! angel investor , startup का business मॉडल , founder , TEAM और उद्द्यमी की प्लानिंग को समझते हुए FUNDING के लिए तैयार हो जाते हैं ! इसके साथ ही बहुत सारे सवाल और जबाव होते हैं जिसमे , ENTREPRENYUR , angel investor को बताते हैं की उन्हें FUNDING क्यों चाहिए और किसलिए चाहिए ! इसके साथ ही अपने startup की यूनिक एडवांटेज बतानी होती है , की कैसे उनका business model market में सबसे अलग है , और कैसे उनका business model बाजार में कम करेगा !
यानिकी उनका startup किस तरह से बाजार में मोनोपोली कर सकती है ! angel investor मूलतः ऐसे startup में पैसा लगते है जिसमे उन्हें लगे की कम से कम 10- 100 गुना प्रॉफिट मिल सके ! angel investor छोटे निवेश के साथ शुरू करते हैं और तेजी से उस निवेश के बढ़ने के साथ अपनी हिस्सेदारी लेकर फंडिंग कर देते है ! दोस्तों यंहा ध्यान देने योग्य बात यह है की angel investors रियल स्टेट में funding नही करते हैं , यह मूलतः tachnology से जुडी startups में ही funding करते है !
एंजेल इन्वेस्टर कैसे बनें ? एंजेल निवेशक कौन हो सकता है?-
Angel investor आम तौर पर ऐसे व्यक्ति होते है , जिन्होंने मूलतः “मान्यता प्राप्त निवेशक ” का दर्जा प्राप्त किया हो , लेकिन यह कोई शर्त नही है ! सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ( SEC ) एक “ मान्यता प्राप्त निवेशक” को परिभाषित करता है , जिसकी संपत्ति $ 1M या इससे अधिक ( व्यक्तिगत आवासों को छोड़कर ) है , या पिछले दो वर्षों में अर्जित आय $ 200K या इससे ज्यादा है , या एक संयुक्त विवाहित जोड़ों के लिए पिछले दो वर्षों की संयुक्त अर्जित आय $ 300K है , या इसके विपरीत भी यह एक मान्यता प्राप्त निवेशक होने के नाते एक परी निवेशक होने का पर्याय नही है ! अनिवार्य रूप से इन व्यक्तियों के पास fund और इक्षा दोनों का होना आवश्यक है , इसका स्वागत नगद भूखे startup द्वारा किया जाता है , जो angel investors को अन्य , शिकारी , funding के रूपों की तुलना में कही अधिक आकर्षित कर पाते हैं !
एंजेल इन्वेस्टर मदद के बदले क्या चाहते हैं?-
Sources of Angel Investing फंडिग से एंजल इन्वेस्टर्स को क्या फायदा?
What Percentage Do Angel Investors Want?
ANGEL INVESTORS स्टार्टअप को फंडिंग कैसे करते हैं ?Angel Investors स्टार्टअप में कैसे निवेश करते हैं?–
दोस्तों angel investor के पास startup में funding करने के लिए 3 विकल्प होते हैं , इन तीनों विकल्पों में से दोनों की सहमती के अनुसार funding कर लिया जाता है ! हम यंहा पर funding के तीनों विकल्प पर बात करेंगे –
- Equity intrest – यह funding का सबसे आम तरीका है , की startup को funding दी जाए , जिसे company के बंद होने के बाद या टारगेट तक पहुचने के बाद company की equity की स्थिति में परिवर्तन किया जा सकता है ! ऐसे में angel investor को 20 – 30% equity ब्याज की आवश्यकता होती है जिससे की angel investor को company के बोर्ड में एक आवाज देता है !
- परिवर्तनीय पसंदीदा stock विकल्प – angel investor के पास दूसरा तरीका होता है की वह परिवर्तनीय पसंदीदा stock विकल्प के माध्यम से funding करे इसके बाबजूद भी angel investor के पास फिर भी company का बोर्ड का सदस्य होना है ! निवेशक तब भविष्य की तारीख तक शेयरों के लिए निश्चित लाभांश भुगतान को टाल देता है !
- Equity holder – angel investor के पास funding देने के लिए तीसरा विकल्प सीधा equity पोजीशन प्राप्त करना है , जैसे की company में 20 – 30 % हिस्सेदारी लेना ! अपने हितों की रक्षा के लिए , angel investor व्यवसाय के प्रबंधन में सहायता के लिए एक या दो सहयोगियों को नियुक्त कर सकता है !
जैसाकि ऊपर बताया जा चूका है की angel investor किसी नए startup में कितने तरीके से funding कर सकता है , जिसके साथ ही हमने आप लोगों को यह भी बताने की कोशिश किया है की startup में funding देने से angel investor को क्या क्या फायदा हो सकती है या किस प्रकार से फायदा हो सकती है ! इस प्रकार से यह निष्कर्ष निकलता है की यदि funding देने के बाद startup SUCCESS हो जाती है तो angel investor का निवेश कई गुना रिटर्न कम लेता है !
जानिए कैसे सोर्स डील करें ?
आन्त्रप्रेन्योर एंजल इन्वेस्टर्स को कैसे करें अप्रोच?-
Entreprenyur , angel investor से funding के लिए एप्रोच करने को किसी ऐसे startup founder से मिल सकते हैं , जिन्हें पहले से funding मिली हुई है ! जिन्हें पहले से funding मिली हुई है वो इमानदार founder आपको अपने ही angel investor से मिलवा देगा या फिर इस मामले में कुछ हेल्प कर सकता है जैसे की angel investor टीम से मिलवाना !
Linkedin social media से भी आप angel investor से मिल सकते हैं , जन्हा पर बहुत सारे angel investor uniq startup business को funding देने के लिए तैयार बैठे है !
Entreprenyur अपने startup की funding के लिए shark tank investors . कॉम पर भी संपर्क कर सकते हैं जो की india का सबसे पोपुलर angel investor संस्थाओं में से एक है !
क्या एंजेल इन्वेस्टमेंट जोखिमभरा होता है?
जी हाँ बिलकुल एंजेल इन्वेस्टमेंट को बेहद जोखिमभरा माना जाता है लेकिन सच्चाई यह भी है की जिस बिज़नेस में जितना जोखिम होता है उसमें उतने ही अधिक लाभ कमाने के अवसर भी विद्यमान होते हैं। कहने का आशय यह है की अधिक जोखिमभरे निवेश से ही अधिक रिटर्न की अपेक्षा की जा सकती है | जोखिम इसलिए होता है क्योंकि इन्हें नए नए स्टार्टअप में निवेश करना होता है और बिज़नेस के असफल होने पर कुछ Angel Investors तो बिलकुल ही समाप्त हो जाते हैं लेकिन कुछ व्यवसायिक निवेशक बचे रहते हैं |
देश में बहुत सारे एंजेल इन्वेस्टर हैं जिन्होंने विभिन्न स्टार्टअप में निवेश भी किया है | इनका जिक्र हम अपने अलग से लेख के माध्यम से आने वाले समय में करेंगे | इसलिए कोई भी उद्यमी जो अपना स्टार्ट अप शुरू करने की सोच रहा हो यदि उसे अपने द्वारा उत्पादित बिज़नेस आईडिया पर सम्पूर्ण भरोसा है लेकिन उसके पास उस बिज़नेस को धरातल पर उतरने के लिए पैसे नही है तो वह ऊपर बताए गए तरीकों से angel investor से संपर्क कर सकता है , funding लेने के लिए एप्रोच कर सकता है !
FAQ –
QUES 1. एंजल इन्वेस्टर से क्या तात्पर्य है?
ANS – ऐसे ENTREPRENYUR जिनके पास आईडिया तो होती है , परन्तु पूंजी ( fund ) नही होती , ऐसे entreprenyur का सहारा ANGEL INVESTOR होते हैं ! angel investor , startup का business मॉडल , founder , TEAM और उद्द्यमी की प्लानिंग को समझते हुए FUNDING के लिए तैयार हो जाते हैं !
QUES 2. एंजेल इन्वेस्टर फंडिंग का क्या फायदा है?
ANS – angel investor किसी नए startup में कितने तरीके से funding कर सकता है , जिसके साथ ही हमने आप लोगों को यह भी बताने की कोशिश किया है की startup में funding देने से angel investor को क्या क्या फायदा हो सकती है या किस प्रकार से फायदा हो सकती है ! इस प्रकार से यह निष्कर्ष निकलता है की यदि funding देने के बाद startup SUCCESS हो जाती है तो angel investor का निवेश कई गुना रिटर्न कम लेता है !
QUES 3. परी निवेशक बनने के लिए मुझे कितना पैसा चाहिए?
ANS – जिसकी संपत्ति $ 1M या इससे अधिक ( व्यक्तिगत आवासों को छोड़कर ) है , या पिछले दो वर्षों में अर्जित आय $ 200K या इससे ज्यादा है , या एक संयुक्त विवाहित जोड़ों के लिए पिछले दो वर्षों की संयुक्त अर्जित आय $ 300K है , या इसके विपरीत भी यह एक मान्यता प्राप्त निवेशक,,,
दोस्तों हम आप लोगों के लिए SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM