Axis bank , देश के सबसे बड़े प्राइवेट banks में से एक है। Axis Bank को सन् 1999 से पहले तक यू टी आई बैंक के नाम से जाना जाता था | Axis Bank Credit Card सहित बैंक से सम्बंधित सभी काम करती है । Axis Bank ग्राहक की जरूरतों के हिसाब से उपयोगिता के आधार पर प्रदान करता है, यानी हर व्यक्ति अपनी जरूरतों के अनुसार Axis Bank Credit Card at INDIA & Axis Bank द्वारा अपने ग्राहकों के लिए 11 प्रकार के Credit Card प्रदान करता है।

What is axis bank credit card –
Axis Bank Credit cards भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड्स ( INDIAS TOP CREDIT CARDS ) में से एक माना जाता है | Axis Bank द्वारा प्रदान किए जाने वाले टॉप क्रेडिट कार्डस Axis As Credit band. Axis My Zone Credit Card आदि Credit Card सम्मिलित हैं। ऐसे में बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुनने में जो आपकी आवश्यकता के अनुसार हो आपकी मदद के लिए हम ऐन्सिल बैंक के बेस्ट क्रेडिट कार्ड की लिस्ट (Axis Bank Credit Card list) लेकर आए है । आप अलग- अलग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की सकते है और अपने लिए सबसे चुन सकते हैं !
Axis Bank के कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड
Major Credit Cards of Axis Bank –
Axis Bank Vistara Signature Credit Card –
- जाइनिंग पर 3000 रिवार्ड पॉइंट पाए
- 2.55 करोड़ तक एयर इंश्योरेंस कवर पाए ।
- पहले 90 दिनों के अंदर 75.000 खर्च करने पर 3,000 club Vistara पॉइंट्स पाए ।
Axis Bank Select Credit Card –
- Amazon वाऊचर 2000 रुपये सक्रिय और प्राथमिकता पास सदस्यता पर
- प्रत्येक 200 रुपये पर 10 पॉइंट और रिटेल खरीदी पर 2X पॉईंट
- Big Basket, Swiggy, Book My Show आदि पर विशेष छूट
Axis Bank Privilege Credit Card
- हर बार कार्ड द्वारा 200 रु. खर्च करने पर 10 पॉइंट
- एक महीने के अंदर खरीदे गए ईंधन पर 17.
- ईंधन अधिभार छूट पाए ।
- हर बार 2,50,000 खर्च करने पर 5000 के वाऊचर पाऐं
Axis Bank My Zone Credit Card –
- मूवी टिकट बुकिंग पर 25.1 कैशबैक पाए.
- फ्यूल सरचार्ज छूट पाए
- Complimentary लाऊंज में Access.
- प्रत्येक बार कार्ड द्वारा 200 रु. खर्च करने पर य सीवी पॉइंट
Axis Bank Neo Credit Card
- हर बार कार्ड द्वारा 200 रु. खर्च करने पर 4 सीवी पॉइंट
- BOOK MY SHOW के माध्यम से मूवी टिकट बुक करने पर 50 रुपये प्रति महीने की छूट पाए ।
- फ्री चार्ज के मोबाइल ऐप के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज पर 10% Cash Back पाएं
- Mantra से 500 के खर्च पर 10% की छूट पाए
Axis Bank Buzz Credit Card
- flipkart.Com पर हर महीने की 1 से 6 तारीख तर खरीदी करने में 10% इंस्टेंट डिस्काउंट
- flipkart Com पर हर महीने 6से 31 तारीख तक 5% की इंस्टेंट डिस्काउंट
- Online खर्चों पर 3X रिवॉर्ड पांइट पाए ।
Axis Bank Miles & More World Credit Card
- भारत के सभी पेट्रोल पंपो पर 400 से 5000 के बीच Fuel लेनदेन पर 10% सरचार्ज रिफंड पाए।
- Master Card लाउज Access है।
- हर साल Renewal पर 3,000 Miles पाए ।
Axis Bank My Business Credit Card
- fuel अधिभार पर डिस्काउंट |
- प्रत्येक एड-ऑन Credit Card के साथ 100 ईडीजीई
- लॉयल्टी रिवार्ड्स पाएं
- कुछ भी समान EMI परपाए !
Axis Bank Signature Credit Card With Travel Benefiche
- मुफ्त बीमा कवर
- 24 घण्टे की वैश्विक आपातकालीन सहायता पाए
- दुनिया भर में कंसीयज सेवा पाए ।
- fuel अधिभार पर छूट पाए !
Axis Bank Insta Easy Credit Card –
- Credit card LIMIT के 100% तक ATM से नकदी निकाल सकते है ।
- वीजा इंटरनेशनल ग्लोबल कार्ड असिस्टेंस की सुविधा पाए
- भारत में किसी भी पेट्रोल पम्प से फ्यूल भरवाने पर 1% फ्यूल सरचार्ज की डिस्काउंट |
Axis Bank My Choice Credit Card –
- सुपर मार्केट, यात्रा, यूटिलिटीबल, फ्यूल, खानपान आदि खर्च पर 5% कैशबैक पाए ।
- किसी भी Credit Card लेनदेन को 2500 से ज्यादा की EMI में बदलें |
- Axis Bank की गैलरी या खुद से इमेज चुनकर कार्ड को डिजाइन करे
Axis Bank Titanium Smart Treveller Credit Card –
- किसी भी पेट्रोल पम्प से फ्यूल भरवाने पर 17 फ्यूल सरचार्ज की छूट पाए ।
- किसी भी online खरीदारी का भुगतान EMI में कर सकते हैं।
- एक्सिस बैंक पार्टनर रेस्टोरेट में खानपान पर 15% की Instant डिस्काउंट पाएं।
Axis Bank Card Good Or Bad
(ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्यों चुनें-
सभी अपनी आवश्यकता के अनुसार जैसे खानपान, Axis Bank Credit Card खरीददारी, भोजन, Travelling, मूवी टिकट, खरीदने के लिए कार्ड ले सकते हैं। ग्राहक एक ऐसा कार्ड चुन सकतें है, जो कि उनके जरूरत और प्रत्येक Credit card से खरीदारी पर आकर्षक ऑफर और पुरस्कार मिलते है।
Axis Bank Credit cards FEE & CHARGES –
Axis Bank & Credit card के फीस और चार्जेस अलग-अलग होते हैं। हालांकि, Axis Bank & Credit Card पर लगने वाले कुछ सामान्य चार्ज और फीस के बारे में हमने नीचे क्रमश बताया है-
फीस / शुल्क राशि
जोइनिंग / वार्षिक शुल्क – सभी एक्सिस बैंकcredit card में अलग-अलग होती है।
व्याज दरें – 3.4% हर महीने और 49.36% प्रति वर्ष
500 तक शून्य चार्ज
लेट पेमेंट फीस, – 501 से 5000 तक 500क चार्ज
5001 से 10,000 तक 750
10,000 से अधिक पर 1200 तक
Axis Bank के कुछ Credit card पर भिन्न प्रकार के चार्जेस व शुल्क होते हैं, जिसे आप www.AXISBANK.COM पर जाकर जान सकते हैं।
Axis Bank Credit card eligibility
योग्यता शर्तें और जरूरी दस्तावेज-
आइए जानते है क्रेडिट कार्ड पाने के लिए बेसिक एलिजिलिटी क्राइटेरिया क्या है –
- आयु – Axis Bank Credit Card के लिए आवेदक की आयु 18 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
- पेशा- नौकरीपेशा और स्वरोजगारी Axis Bank Credit Card अप्लाई कर सकते हो
- जरूरी दस्तावेज – Axis Bank क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तविजों में आधारकार्ड, पेनकार्ड, सॅलरी स्लिप व ITR सम्मिलित होते है।
Axis Bank Credit Card Benefits
AXIS credit card के साथ-
- कैशलेस पेमेंट
- ऐड आन कार्ड ऑटो डेबिट
- नगद अग्रिम सुविधा आदि
HOW TO Apply for Axis Credit Card –
Axis Bank Credit card के लिए आवेदन करने का सबसे तेज तरीका बैंक केwww.axisbank.com वेब पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। या फिर आप नजदीकी Axis Bank में जाकर आवेदन करवा सकते है।
Axis Bank Credit Card को Block कैसे करें-
HOW TO Block An Axis Credit Card ?
कार्डधारक पंजीकृत मोबाइल नंबर से 5676782 पर SMS भेजकर Credit Card को Block कर सकता है , या Credit Card को इंटरनेट बँकिंग या मोबाइल apps के जरिए भी Block किया जा सकता है। | AXIS मोबाइल App में login करें> बैंकिंग सर्विसेज → Credit card > Block On Replace कार्ड पर क्लिक करें।
Axis bank credit card को कैसे बंद करें ?
How to close an axis bank credit card ?
Credit Card धारक axis bank के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर credit card बंद करवा सकते हो या axis बैंक के कार्यकारी को 1800-233-5777 या 1800 – 209 – 577 पर कॉल करके credit card holder अपना credit card बंद करवा सकता है !
Credit card धारक cards@axisbank.com या creditcards@axisbank.com पर भी एक ईमेल भेज सकता है और अपना card बंद करवा सकता है !
Axis bank customer care number –
1800-419-5959
1800-419-6969
FAQ-
Q – एक्सिस बैंक का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
ANS- AXIS BANK के credit card भारत में सबसे अच्छे credit cards में से एक है , जो की ग्राहक की जरुरत के अनुसार सभी फायदों को ध्यान में रखते हुए अलग अलग प्रकार के credit cards का सञ्चालन करती है !
Q – एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?
ANS – axis bank credit cards के बहुत से फायदे हैं , जिनमे से कुछ मुख्य फायदे हैं जो हर किसी के लिए काफी फायदेमंद है –
कैशलेस पेमेंट
ऐड आन कार्ड ऑटो डेबिट
नगद अग्रिम सुविधा आदि
Q – एक्सिस क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी चाहिए?
ANS – axis bank credit card आवेदक की निम्नतम सैलरी 15000 रुपया होनी चाहिए !
Q – क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते हैं?
ANS – अधिकांशतः बैंकों की credit card से पैसे निकालने की लिमिट 20 – 40 % तक होती है , यानिकी यदि आपके card की लिमिट 2 लाख रुपया हैं , तो आप 40 – 80 हजार रुपया ही निकाल सकते हैं ! और यही नियम axis bank के ग्राहकों के लिए भी है , परन्तु Axis Bank Insta Easy Credit Card से लिमिट के 100 % तक एटीएम से निकाल सकते हैं !
दोस्तों हम आप लोगों के लिए SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,CREDIT CARD व LOAN से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें और दोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTROLER