personal loan एक ऐसी वित्तीय व्यवस्था है, जो आपकी फाईनेंसियली जरूरतों को पूरा करने के लिए मदद करती है। Personal loan का लाभ उठाना आसान है, क्योंकि आपको किसी कोलेटरल को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है, और इसमें पैसे का इस्तेमाल किए जाने पर ज्यादा पाबंदियाँ नहीं होती है।

What is axis bank personal loan –
Axis Bank Personal Loan की ब्याज दरें 10.49% प्रति वर्ष से शुरू होती है | Axis Bank 5 साल तक की अवधि के लिए 40 लाख रुपये तक की लोन राशि प्रदान की जाती है । ऐक्सिस बँक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग पूरी तरीके से डिजीटल है, और Axis Bank प्री- अप्रूव्ड इंस्टेंट लोन भी आफर करता है | Axis Bank ने एंड-टू-एंड डिजिटल प्रोसेसिंग और चुनिंदा ग्राहकों को ही प्री-अप्रूव्ड लोन प्रदान किया जाता है।
Axis Bank Personal Loan वर्ष 2022
ब्याज दरें 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन राशि ₹50,000 से रु. 40 लाख
लोन अवधि 1 से 5 साल
न्यूनतम आय रु.15000 प्रति महीने
Axis Bank personal loan interest rate –
की ब्याज दरें-
Axis Bank का पर्सनल लोन यह सुनिश्चित करता है कि आप उन लक्ष्यों को पूरा करें जो आपने खुद के लिए निर्धारित किए हँ, चाहे वह आपके बच्चे के लिए हो, शादी हो, आपके घर का पूर्ण नवीनीकरण हो या आपके परिवार के लिए मजेदार छुट्टी | Axis Bank के द्वारा आप आवर्षक ब्याज दरों के साथ 50,000 से 40 लाख रुपया तक प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ पर हम आपके लिए 36 महीनों की लोन रिपेमेन्ट वाले पर्सनल लोन की ब्याज दर का वर्णन कर रहे है.
1 साल का MCLR – 7.35 %
1 साल का स्प्रेड ओवर MCLR – 4.65 % – 13.65 %
प्रभावी ROI ब्याज दर 12% – 21 %
Axis Bank / अन्य बैंक/लोन संस्थानों की पर्सनल लोन व्याज दरें-
बैंक / एनबीएफसी ब्याज दर (प्रतिवर्षी
Axis बैंक 10.49% से शुरू
SBI 10.65 % से 15.15%
HDFC बैंक 11.00% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक 9.80%-16.35%
ICICI बैंक 10.75%, से शुरू
कोटक महिन्द्रा बैंक 10.99% से शुरू
इंडसइंड बैंक 10.49%% से शुरू
Axis Bank Personal Loan Types-
एक्सिस बैंक लोन के प्रकार –
होम लोन (रिनोवेशन)
- घर के रेनोवेशन संबंधी अधिक जरूरतों को पूरा करने के लिए
- अबधि – 1 से 5 वर्ष तक के लिए होमरेलोवेशन लोन
Holiday के लिए पर्सनल लोन-
- Holiday से संबधीत खर्चों को पूरा करने के लिए
- लोन राशि- 50,000 रुपये से 15 लाख रुपये तक
- Holidays Personal loan 1-5 वर्ष तक के लिए दिया
शादी के लिए Avis Bank पर्सनल लोन
- शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए
- शादी के लिए 50,000 स्मये
- Axis Bank द्वारा Marriage Loan 1 – 5 वर्ष के लिए दिया है !
Axis Bank पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें –
- आयु- मिनीमम 21 वर्ष और Maximum 60 वर्ष
- सैलरी – नौकशी पेशा के लिए 15,000 रु.
- आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए। इनकम सोर्स होना चाहिए !
Axis Bank Personal Loan के लिए दस्तावेज
हमारे द्वारा आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट दी जा रही है, इन दस्तावेजों को पहले से समिट करने रखें ताकि लोन लेने में आपको किसी प्रकार की समस्या न आए ।
दो पासपोर्ट साईज फोटो ·
पहचान पत्र / ADHAR CARD/Voter id
- आय प्रमाण के लिए- पिछले छह महीनों की बैंक स्टेटमेंट
- निवास प्रमाण के लिए- बिजली बिल / राशन कार्ड
- इसके अलावा आपके पास स्वरोजगार का प्रमाण पत्र होना चाहिए 3 पिछले साल का
- इन सभी दस्तावेज के अलावा बैंक द्वारा अन्य दस्तावेज की डिमांड की जा सकती है, जिसे जमा करना होगा
Axis Bank Personal loan पर प्रोसेसिंग शुल्क –
यदि आप Axis Bank से पर्सनल लोन लेते है तो बेसिक प्रोसेसिंग चार्ज 1500 + GST है, इसके अलावा भी डाकूमेन्ट्स जैसे अन्य चार्जेस हैं, जिसे बैंक द्वारा ही समझा जा सकता है।
Axis Bank Personal loan APPLY –
Axis बैंक के लिए आवेदन –
Online आवेदन
- सबसे पहले आप Axis Bank Com पर जाएं
- Loan Apply से option पर क्लिक करें
- अपनी जरूरी डिटेल्स फिल अप करें और सबमिट कर दें।
- तत्पश्चात आपको बैंक अधिकारी की तरफ से संपर्क किया जाएगा।
- 5.बैंक अधिकारी की त्रफ से आपको जानकारी दी जाती है, और आपके डाकूमेंट सत्यापित किये जाएँगे !
- योग्य पाए जाने पर आपका लोन कुछ ही समय में अप्रूव हो जाता है और लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाती है।
OFF Line आवेदन
- अपने सभी डाम्यूमेंटस को लेकर एक्सिस बैंक के नजदीकी ब्राचं में चले जाएं।
- बैंक अधिकारी से पर्सनल लोन के बारे में बातचीत करें
- बैंक अधिकारी द्वारा आप के दस्तावेज को सत्यापित करेंगें और चैक करेंगें
- सही पाए जाने पर आपका लोन अप्रूव हो जाऐगा
- लोन अप्रूव होने के कुछ ही समय पर लोन की राशि आपकी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी
Axis Bank personal loan कस्टमर केयर number –
Corporate Office
Axis Bank Limited, Axis House”
C-2, Wadia International Centre
Pandurang Budhkar Marg, Worli
Mambai – 400025.
Axis bank customer care number –
1800-419-5959
1800-419-6969
इन्हें भी जानें –
PERSONAL LOAN
SBI PERSONAL LOAN
FAQ-
Q – एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कितने परसेंट पर देता है?
ANS – axis bank personal loan 10.49 % से शुरू होती है !
Q – एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?
ANS – Axis बैंक से loan लेने के लिए जरुरी दस्तावेज लेकर अप्लाई करना जरुरी होता है !
दोस्तों हम आप लोगों के लिए SHARE MARKET , TECHNICAL ANALYSIS , MUTUAL FUND ,CREDIT CARD व LOAN से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें और दोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
MONEYCONTROLER