दोस्तो आज क्रेडिट कार्ड के बारे में सबकुछ जानेंगे ! हम जानेंगे की Credit card , Debit Card से किस प्रकार अलग है। debit Card में आप बो पैसा खर्च कर सकते हो या निकाल सकते हैं, जो कि आपने Account में है। अगर आप debit Card उपयोग करते हैं, और आपके Account में 10000 रुपया है, अब आप कहीं पर Shopping करते हैं, तो आपके Account से 10,000 रुपया कट जाएंगे। लेकिन डेबिट कार्ड के साथ-एक मेजर problem है कि यदि आपको आज 20,000 रुपया खर्च करने हैं, या तो ATM से निकालने है, या किसी दोस्त को 20,000 चाहिए, तो डेबिट कार्ड आपके काम नहीं आएगा क्योंकि उसपे सिर्फ 10,000 रुपया हूँ । अब डेबिट कार्ड में यही होता है , कि जितना बैलेंस है उतना ही खर्चा हो सकता है !
यहाँ पर credit card काम आता है क्रेडिट यानिकी LOAN तो Bassically Credit Card से आप बो पैसा भी उपयोग कर सकते हो जो आपके Account में नहीं है !
What is a credit card – credit card क्या है ?
Credit card बैंकों द्वारा जारी किया फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट है , जिसकी प्री सेट credit लिमिट है ! जिससे आपको कैशलेस transaction करने में मदद मिलती है ! card जारीकर्ता आपके credit score , credit हिस्ट्री और आपके आय के आधार पर credit card लिमिट तय करता है !
परिभाषा – credit card फाइनेंसियल संस्थानों द्वारा जारी किया जाने वाला एक पतला प्लास्टिक card है , जो आपको अपनी खरीद के लिए भुगतान करने के लिए प्री – अप्रूव्ड लिमिट से पैसे उधार लेने की सुविधा देता है !
TYPES OF CREDIT CARD क्रेडिट कार्ड के प्रकार –
Credit card निम्न प्रकार के होते हैं –
सामान्य क्रेडिट कार्ड
फीचर्ड क्रेडिट कार्ड
बिजनेस क्रेडिट कार्ड
स्पेशल क्रेडिट कार्ड
आपके पास credit card क्यों होना चाहिए –
दोस्तों आपके पास credit card इसलिए होना चाहिए क्योंकि –
- Credit card एक अच्छा credit score बनाने में मदद करता है !
- 45 दिनों तक interest free पीरियड मिलेगा !
- Online और offline दोनों तरीके से आसान transaction !
- आकर्षक offer , रिवार्ड , कैशबैक , डिस्काउंट , आदि के साथ !
- इमरजेंसी की स्थिति में कम आता है !
- आप इसकी मदद से बड़ी खरीददारी भी कर सकते हैं और बाद में EMI के जरिये भुगतान भी कर सकते हैं !
- सभी TRANSACTION सुरक्षित होते हैं, क्योंकि उन्हें OTP और पिन VERIFICATION की आवश्यकता होती है !
- Benefits of credit card – credit card के लाभ –
दोस्तों जिन लोगों के पास credit card है , बो लोग निम्न लिखित लाभों का आनंद ले सकते हैं –
1.welcome offer – अधिकांश बैंक / credit card संस्थान card धारकों को विभिन्न प्रकार के welcome बेनिफिट्स , गिफ्ट वाउचर , छुट या बोनस रिवार्ड पॉइंट के रूप में मिल जाते हैं !
2.reward point and cashback – हर बार जब आप अपने credit card से shopping करते हैं , तो आपको अपने account में reward point या cashback मिलते हैं ! reward point का इस्तेमाल मुफ्त उपहार पाने और किसी अन्य वस्तु को खरीदते समय उसके दम घटाने में उपयोग किया जा सकता है , जबकि cash back सीधे आपके card account में जाता है ! यदि आपके पास ट्रेवल credit card है , तो आप reward point के बजाय एयर माइल्स कम सकते हैं जिसका इस्तेमाल फ्लाइट की टिकट बुकिंग में किया जा सकता हैं !
3.fuel surcharge discount – यह discount लगभग सभी तरह के credit card धारक लाभ उठा सकते हैं ! आप प्रत्येक बार फ्यूल भरवाने पर फ्यूल surcharge discount प् सकते हैं , बशर्ते आप एक निश्चित राशी या उससे ज्यादा खर्च करें !
4.airport lounge access – कुछ credit card डोमेस्टिक एयरलाइन्स के साथ साथ international airport पर साल में एक या एक से ज्यादा बार lounge में ठहरने का offer देते हैं ! ट्रेवल-सेंट्रिक क्रेडिट कार्ड और प्रीमियम क्रेडिट विशेस रूप से यह offer देते हैं !
5.बीमा – credit card बीमा और दुर्घटना के मामले में एक निश्चित कवर राशि भी देते हैं ! ये हवाई दुर्घटना कवरेज , card खोने पर मिलने वाला कवर या विदेशी अस्पताल में भारती होने पर मिलने वाला कवर भी हो सकता है !
6.Cash advance – credit card से आप सीधे एटीएम से डेबिट card की तरह ही पैसे निकाल सकते हैं ! इमरजेंसी में जब आपको तुरंत नगद राशि की जरुरत पड़ती है तब ये काफी फायदेमंद साबित होता है !
7.EMI CONVERT – EMI कन्वर्जन credit card में मिलने वाला सबसे सामान्य लाभ है !आप अपनी बड़ी खरीद को EMI में बदल सकती हैं और कुछ महीनो की अवधि में भुगतान कर सकते हैं !
क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता शर्तें –
ELIGIBILITY for credit cards –
Credit card के लिए योग्यता शर्तें ( ELIGIBILITY FOR CREDIT CARD ) कई कारकों पर निर्भर करती है ! जैसे बैंक अपनी अलग अलग योग्यता शर्तें निर्धारित कर सकती हैं , वन्ही एक ही संस्थान अगर अलग अलग credit card जरी करती है तो उनके लिए भी अलग अलग शर्ते निर्धारित होती हैं ! हालाँकि उम्र , निवास का शहर , credit score , आय का स्रोत जैसी बुनियादी शर्ते सभी credit card आवेदकों के लिए सामान रह सकती हैं ! लेकिन सबसे बड़ा अंतर credit card आवेदकों की आय को ले कर हो सकता है की credit card आवेदक की न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए ! card के प्रकार , इसके लाभों और वार्षिक शुल्क के आधार पर बैंकों ने आय की अलग अलग योग्यता निर्धारित की है !
क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
Documents for Credit Card –
- Credit card के लिए आवश्यक दस्तावेज ( documents for credit cards ) बैंक के हिसाब से अलग अलग होते हैं ! कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है –
- Identity card – आधार card , पासपोर्ट , पैन card , ड्राइविंग लाइसेंस , मतदाता पहचान पत्र , व सरकारी कर्मचारियों के मामले में कर्मचारी पहचान पत्र !
- निवास प्रमाण पत्र – बैंक स्टेटमेंट , रेंट अग्रीमेंट , राशन card , बिजली बिल , टेलीफ़ोन बिल , प्रोपर्टी टेक्स !
- उम्र प्रमाण पत्र – मतदाता पहचान पत्र , माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र ( कक्षा 10 ) जन्म प्रमाण पत्र , आधार card , lic पालिसी का प्रमाण पत्र !
- वेतन पाने वाले व्यक्ति के लिए आय प्रमाण पत्र – हाल ही के 3 महीने की सेलरी स्लिप , 6 महीने के लिए सैलरी बैंक account के स्टेटमेंट !
- स्वरोजगारी / व्यवसायी / पेशेवर के लिए आय प्रमाण पत्र – हल ही का income tax रिटर्न और व्यापार लगातार चलने के प्रमाण के साथ अन्य प्रमाणित वित्तीय दस्तावेज !
* यदि आपके पास जारीकर्ता की और से प्री अप्रूव्ड credit card offer है , तो हो सकता है की आपको कोई दस्तावेज जमा करने की जरुरत न पड़े खासकर जब आपके पास credit card जरी करने वाले बैंक / credit संस्थान के किसी सुविधा का लाभ उठा रहे हों !
Credit card पर ब्याज कितना लगता है ( How much interest is charged on a credit card )
Credit card पर सामान्यतः 2.5 % से 4 % प्रतिमाह ब्याज लगता है , जो की आपके बैंक के अनुसार घट बढ़ भी सकता है !
Credit card के कुछ चुनिन्दा विकल्प –
1.SBI ELITE CREDIT CARD
2.SBI SIMPLY CLICK CREDIT CARD
3.AXIS BANK CREDIT CARD
4.AMAZON PAY LATER
5.ICICI BANK LIFETIME FREE CREDIT CARD
6.HDFC BANK CREDIT CARD
7.BPCL SBI CREDIT CARD OCTANE
8.CITI PREMIER MILES CREDIT CARD
9.YES FIRST PREFERRED CREDIT CARD
FAQ-
क्रेडिट कार्ड का हिंदी अर्थ क्या होता है?
CREDIT CARD का hindi अर्थ उधार पत्र होता है जो की एक प्लास्टिक कार्ड का बना होता है !
डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?
डेबिट card से हम अपने खाते में जमा राशी ही निकल सकते हैं , जबकि credit card से जो हमारे खाते में नही है बो भी निकल सकते हैं !
क्रेडिट कार्ड क्या है और इसके फायदे?
Credit card एक ब्याज मुक्त राशी पाने का पात्र है , जिसका सबसे ज्यादा फायदा यही है की जो हमारे पास राशि नही है बो भी हमें 50 दिनों के लिए ब्याज मुक्त मिल सकता है !
क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?
Credit card पाने के लिए सैलरी 15000 या इससे ज्यादा होना चाहिए !
दोस्तों हम आप लोगों के लिए SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद
TEAM
It’s really a great and helpful piece of information. I’m happy that you just shared this useful info with us.
Please keep us informed like this. Thanks for sharing.
THANK YOU SIR