what is penny stocks ? multibagger penny stocks कैसे चुनें ? – moneycontroler

पैनी स्टॉक्स क्या हैं? | What is Penny Stocks in hindi?

क्या होते हैं पेनी स्टॉक?

               Share market में निवेशकों के बीच अक्सर penny stocks की चर्चा होती रहती है ! बहुत सारे निवेशक multibagger stock की तलाश में penny stock में पैसा लगाते रहते हैं , penny stock को बहुत सारे beginner investor कम समय में अमीर बनने का रास्ता समझते हैं ! लेकिन ये रास्ता ज्ञान की कमी के कारण अक्सर काँटों भरा होता है , जिसमे लगभग 90 % लोग पैसा गवाते हैं ! दोस्तों यदि आप इन 90 % में नही आना चाहते हैं तो हमारे द्वारा share market free course का पूरा ज्ञान लें !

what is penny stocks

 परिभाषा – penny stocks , ऐसे share जिनका price 10 रुपया से कम होता है , साथ ही इन कंपनियों की market cap 500 करोड़ से कम होती है !

             इस प्रकार आप समझ गए होंगे  की ये कंपनियां बहुत छोटी होती है साथ ही इनमे निवेश करने के लिए जानकारी जुटाना भी काफी मुश्किल भरा होता है , अधिकतर समय में हमें penny stock की पूरी जानकारी नही मिल पाती है इसीलिए penny stock में निवेश करना बहुत रिस्की होता है !

 

Penny stocks जानने योग्य बातें –

क्या हैं penny stock ki विशेषताएं?

        Penny stocks अपने आप में बहुत ही चमत्कार करने लायक दम रखती है , यंहा पर हम penny stock की कुछ विशेषताओं की बात करेंगे –

 1.high return – दोस्तों penny stocks में दुसरे अन्य किसी भी प्रतिभूतियों की तुलना में बहुत अधिक high return देने की क्षमता होती है ! दोस्तों penny stocks small cap कंपनियां और micro cap कंपनियों द्वारा जारी की जाती है, जिनमे विकाश की विशाल संभावनाएं होती है ! इसके आलावा penny stocks बाजार के उतार चढाव के प्रति penny stocks के रिस्पोंस की तीव्रता को देखते हुए penny stocks बहुत ज्यादा risky होते हैं !

2.low liquidity – दोस्तों penny  stocks को जारी करने वाली कंपनियां बहुत ही कम लोकप्रिय होती है , भारत में penny stocks प्रकृति से इलीक्विड होती है ! कभी कभी penny stocks खरीदने के बाद ऐसे व्यक्ति को ढूढना बहुत मुश्किल है जो की हमारे share खरीद सके !

3.मामूली लागत – दोस्तों भारत में penny stocks की कीमत 10 रुपया से भी  कम होती है , ऐसे में कम पैसों में भी penny stock की बड़ी यूनिट खरीद सकते है !

  1. Share कीमतों में मेनुपुलेशन – दोस्तों penny stocks में लिक्विडिटी की कमी के कारण share की संख्या सीमित ही होती है , penny stock की बाजार पूंजीकरण की कमी व  लिक्विडिटी की कमी के कारण इसकी कीमत में हेरफेर आसानी से कर सकते है !

 

निवेशक पेनी स्टॉक्स क्यों खरीदते हैं? Why investors like Penny Stocks?

Penny stock में निवेश के कारण – 

इन्वेस्टर पेनी स्टॉक क्यों खरीदे जाते हैं?

         दोस्तों penny stock में निवेश के बहुत से कारण हैं , जिनमे से कुछ विशिष्ट कारण है उन्हें हम, आप लोगों से share कर रहे हैं –

1.कम price में ज्यादा share मिलने के कारण – प्रायः यह देखा गया है की अधिकतर नए निवेशक ( beginner investor ) penny stocks के price की और ही आकर्षित होते हैं ! penny stocks को आप सिर्फ सिर्फ 100 रुपया में ही 100 से ज्यादा share खरीद सकते हैं , जबकि बनही यदि एक large cap company के share  की बात करें तो जैसे रिलाइंस के एक share की कीमत इस समय लगभग 2500 रुपया है ! beginner investor कम पैसों में shares की ज्यादा क्वांटिटी खरीद कर अपने आप को समझदार समझता है , परन्तु 99 % केस में इसका उल्टा ही होता है !

2.ज्यादा रिटर्न की लालच – दोस्तों लोगो को लगता है की ये stock पक्का 10 गुना होगी , नए निवेशक को लगता है की उसकी सभी penny stocks tenbagger stocks है ! ली बार हमारे रिसर्च में देखा गया है की लोग पुरानी बातों , पुराने निवेशक की कोई स्टोरी देखकर उनके जैसा बनने की चाहत में 10 गुना रिटर्न से भी ज्यादा की चाहत में आख बंद करके पैसे लगा देते हैं !

3.ग्रोथ के कारण – penny stocks वाली कंपनियां यानिकी small cap कंपनियों के ग्रोथ की अपार संभावनाए होती है ! उनकी ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह होती है की ये कंपनियां अभी छोटे स्तर पर और छोटे एरिया में ही काम कर रहे होते हैं , इनके लिए पूरा देश दुनिया में व्यापर करने के लिए रास्ता खुला होता है !

 

पेनी स्टॉक कैसे चुनें ?
पेनी स्टॉक खरीदने में क्या जोखिम शामिल हैं?
Why Penny Stocks are Risky? पैनी स्टॉक इतने रिस्की क्यों होते हैं? 

दोस्तों जब कोई भी stock बहुत सस्ते में मिल रहे हों , यानिकी penny stocks जो की ब्लू चिप कंपनियों की तुलना में बहुत अधिक risky होते है ! दोस्तों जब हमें पता है की penny stocks इतने risky होते है तो चलिए इसकी वजह भी जानते हैं –

क्या stock बहुत सस्ते में मिल रही है !

क्या company की value बहुत कम है !

क्या company प्रॉफिट नही कम प् रही है !

क्या company की business model को किसी बड़ी company ने कॉपी कर लिया है !

क्या company ने बहुत बड़ा कर्ज ले लिया है ,और अपना अधिकांश फायदे से सिर्फ ब्याज ही चूका रही है !

दोस्तों यदि इन सब सवालों के जबाब आपको संतोषजनक मिलते हैं , और company की business भविष्य को देखते हुए हैं , तो पक्का वो penny stock , multibagger stock साबित हो सकती है !

इसे भी पढ़ें –

ANGEL INVESTOR

one up on wall street by peter lynch

one up on wall street

COMMODITIES

MUTUAL FUND

 पेनी स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए या नहीं? Should we invest in Penny Stocks or Not?-

दोस्तों जिसकी आप लोगों को पता चल चूका है की penny stocks में पैसे डूबने के 99 % चांसेस होते हैं , अब यदि हमें 1 % में आना है तो उसके लिए हमें penny stocks कैसे चुनें जरुर पढ़े , और अब जानते हैं की Should we invest in Penny Stocks or Not? –

1.सारे पेनी स्टॉक्स खराब नहीं होते हैं ! पेनी स्टॉक्स में निवेश करने से पहले अच्छे से जान लें कि कंपनी का बिजनेस क्या है, उसके फ्यूचर प्लान्स क्या हैं?

2.अगर आप पेनी स्टॉक्स में ट्रेडिंग कर रहे हैं तो ज्यादा लालच ना करें !

3.उतना पैसे ही निवेश करें जितना डूबने पर आपको फर्क न पड़े !

4.ऊपर बताए बिन्दुओं पर company यदि खरा उतरती है तो ही निवेश करे !

 

निष्कर्ष – दोस्तों मेरे अनुसार तो यदि कोई भी नए निवेशक अपने जोश के बजाय होश में आकर दिमाग लगाकर अच्छे से stock का चयन कर ले तो आराम से multibagger stock का चुनाव किया जा सकता है , और साथ ही इससे कई गुना फायदा भी कमाया जा सकता है !

 

दोस्तों हम आप लोगों के लिए  SHARE MARKET , TECHNICLE ANALYSIS , MUTUAL FUND ,स्वयं की ग्रोथ एवं अपना व्यापार कैसे बड़ा करना है, सब जानकारी के लिए जो मूल मंत्र अति आवश्यक होते हैं वह लाते रहते हैं कृपया हमारी लेख को  लाइक एवं कमेंट करना ना भूलें औरदोस्तों को भी शेयर करें जिससे आपकी वैल्यू बढ़े , शेयर अवश्य करें धन्यवाद

       

         TEAM 

 

MONEYCONTROLER

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

peter lynch के द्वारा बताए गए stock picking के 13 टिप्स जानिए ONE UP ON WALL STREET में पीटर लिंच ने क्या कहा – जानें OYO ROOMS की शुरुवात RITESH AGRAWAL के जानें ELON – MUSK ने ये क्या किया TWITTER खरीदकर SUNDAR PICHAI की भारतीय प्रेम RISHI SUNAK BRITISH PRIME MINISTER WHAT IS DIVIDEND? INFOSYS SHARE BUYBACK NEWS